techmyhobby पे आपका बहुत बहुत स्वागत है | यहाँ पे मैं आपको अपने बारे में और इस blog के बारे बताने वाला हु जैसे इस blog को क्यों बनाया गया है, इस blog पे आपको क्या कुछ शिखने को मिलेगा और मैं कौन हूँ, कहाँ से हूँ etc… | आशा करता हूँ की आपको ये सब जानकर अच्छा लगेगा |
About Techmyhobby.Com

इस blog को 30 november 2017 को बनाया गया है जिसका मकसद लोगो को ज्यदा से ज्यादा technical जानकारी देना है | दोस्त अगर आपका भी technology से लगाओ है तो आपको ये blog जरुर पसंद आएगा और हमेशा यहाँ पे आपको कुछ न कुछ नया शिखने को मिलेगा |
तो चलिए जान लेते हैं की इस blog में किस किस topic और category के पोस्ट किये जायेंगे-
blogging, wordpress, SEO, blogspot, youtube, internet, banking, Make money Online, Technology Explain in hindi,
etc के साथ साथ कुछ और भी टॉपिक्स पे पोस्ट publish किया जाता है इस blog पे |
About me
दोस्त मेरा नाम Ramanand मेहता है और मैं झारखण्ड राज्य के एक छोटे से गाँव के रहने वाला हूँ |मैं इस blog का founder हूँ | क्योकि मुझे सुरु से ही technology से लगाओ है इसलिए जब blog बनाने की बारी आई तो मैंने इसी topic पे blog बनाया | क्योकि मुझे लगता है की मैं इसी पे अच्छा content आपको दे पाउँगा |
अगर मैं अपनी education की बात करूँ तो मैं BCA part 1 का student हूँ |
अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं या कुछ suggestion देना चाहते हैं तो जरुर पूछे मैं जल्द ही आपको reply दूंगा |
Contact details-
अगर आप मुझसे contact करना चाहते हैं या मुझसे जुड़ना चाहते हैं तो निचे मैंने social media links दे दिया है –
Blog URL- https://techmyhobby.com/
Facebook- https://www.facebook.com/techmyhobby/
twitter- https://twitter.com/techmyhobby/
और last में Techmyhobby visit करने के लिए दिल से धन्यवाद |