Blog, Blogging और Blogger क्या है? ये सवाल हर उस इन्सान के मन में आता है जो पहली बार इन शब्दों के बारे में सुनता है। दोस्तों आज ज़माना technology का है, internet का है। हर दिन internet के यूजर बढ़ते जा रहे हैं, internet का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है। आज हर एक व्यक्ति internet से कही न कही किसी तरह से जुडा है।
ये तीन शब्द blog,blogging और blogger भी internet की दुनिया में यूज़ होने वाले शब्द हैं। दोस्तों मुझे भी सुरु में इनके बारे में कुछ भी पता नहीं था और ऐसे ही internet पे online पैसा कमाने के तरीके के बारे में शिख रहा था तब मुझे blog के बारे में पता चला। मुझे ये पता चला की internet से पैसा कमाने के लिए blogging अच्छा माध्यम है। लेकिन मुझे भी उस समय तक ये समझ में नहीं आया था की आखिर blog क्या होता है ?
धीरे धीरे research करते करते मुझे इन तीनो के बारे में काफी अच्छा नॉलेज हो गया। So अगर आप भी अच्छे से समझना चाहते है की blog, blogging और blogger क्या है ? (what is blog, blogging and blogger in Hindi?) तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं। इस पोस्ट में मैं आपको ये भी बताने वाला हूँ की blogging से क्या फायदा है ? तो चलिए चलते हैं हम लोग main topic की ओर-
Blog, Blogging और Blogger क्या है? full information
दोस्त आपको website के बारे में तो पता ही होगा ? जब हम website या site के बारे में सुनते हैं तो हमे atomatic ऐसा लगता है जैसे हा मै इस चीज़ को जनता हु। भले ही सभी लोग खुल के ये explain नहीं कर सकते हैं की website क्या होता है पर सभी के दिमाग में एक structure जरुर होता है की हाँ एक website ऐसे होता है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की blog भी एक website ही होता है। लेकिन बस इतना कह देना की ब्लॉग एक website है, ये ब्लॉग के बारे में पूरी information नहीं है।
एक website में बहुत सारे webpages का collection होता है या हम ये कह सकते है की website एक location होता है एक जगह होता है जहाँ पे बहुत सारे webpages को store करके रखा जाता है। और अलग अलग webpages में अलग अलग data available होते हैं।
चूँकि ब्लॉग भी एक website ही है इसलिए इसमे भी बहुत सारे webpages का collection होता है। कितना webpages होते हैं ये कोई फिक्स नहीं होता है, जरुरत के हिसाब से कितना भी pages हो सकते हैं और ये भी जरुरी नहीं है की एक ब्लॉग या website में एक से ज्यादा ही webpages होते हैं अगर एज webpage का जरुरत है तो एक ही रहेगा।
So दोस्तों blog या website उसमे available webpages की संख्या पे depend नहीं करता है। इसे समझाने के लिए की blog क्या होता है और कैसा होता है मैं निचे कुछ points का यूज़ करने वाला हूँ –
Blog क्या है ?
1. Blog weblog का short नाम है। सुरु में सन् 1997 में Jorn barger ने इसे weblog का नाम रखा था पर आगे चल कर Peter Marholz ने सन् 1999 में weblog का नाम बदल कर एक short नाम दे दिया blog जो आज तक यूज़ हो रहा है।
2. सभी A to Z blog website होते हैं लेकिन सभी website blog नहीं होते हैं। जैसे सभी आम फल होते होते हैं लेकिन सभी फल आम नहीं होते हैं। ठीक इसी प्रकार सभी कार गाड़ियाँ होते हैं लेकिन सभी गाड़ियाँ कार ही नहीं होते हैं। इसका मतलब ये हुवा की website बहुत तरह के होते हैं अलग अलग category के लेकिन उनके content के हिसाब से और उनके काम के हिसाब से ये तय होता है की कोई भी website blog है या नहीं।
3. ये एक ऐसी website है जहाँ पे कुछ बातें, कुछ जानकारियां,experience सभी के साथ online शेयर किया जाता है article के जरिये । जैसे आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं techmyhobby.com पे तो ये एक blog है जहाँ पे मैं technology के बारे में नयी नयी जानकारी शेयर करता हूँ अलग अलग पोस्ट के जरिये। और ये अलग अलग posts या articles अलग अलग webpage पे होते हैं।
4. blog एक online खुली किताब की तरह है जहाँ पे blog का writer कुछ भी लिख के share करता है सभी के साथ। जैसे- शायरी, स्टेटस, कहानियां या फिर knowledgeful बाते।
5. दोस्तों आपको याद होगा पहले लोग डायरी लिखा करते थे और उसमे कुछ भी topic हो सकता था चाहे वो कुछ बाते, कुच्छ special यादें, कुछ बात जिसे हमेशा याद रखने की जरूरत हो या कोई story पर आज कल जमाना मॉडर्न हो गया है और डायरी लिखना धीरे धीरे बंद ही हो चूका है।
क्योकि अब जमाना है internet का तो अब लोग कुछ बाते या जानकारियां website के जरिये शेयर करते हैं या उस article को private करके ही save रखते हैं तो उस website को blog कहते हैं।
6. एक blog में जरूरत के हिसाब से बहुत सारे data available होते हैं जैसे text,images,videos etc.. जो दोस्त उम्मीद करता हूँ की आपको समझ में आ गया है की “blog क्या है “।
blogging क्या है ?
दोस्त अगर आपको ये समझ आ गया की blog क्या होता है तो मान लीजिये की blogging को भी आप समझ ही चुके हैं। हर काम का कुछ न कुछ नाम जौर होता है, जैसे गाड़ी चलाने के काम को driving कहते हैं ठीक उसी प्रकार blog को manage करने के काम को blogging कहते हैं।
जैसे आपसे कोई पूछे की आप क्या करते हैं तो आपका जवाब होगा “blogging”। अब blogging के under भी बहुत सारे काम आ जाते हैं जैसे blog पोस्ट लिखना, blog को डिजाईन करना, कुछ भी update करना, comments manage करना etc… सो आपको तो समझ आ ही गया की “blogging क्या होता है” तो अब आते हैं हम लोग अपने next topic की ओर-
Blogger क्या है ?
दोस्त हर आदमीं का उसके काम के हिसाब से कुछ न कुछ नाम जरुर होता है जैसे पढ़ाने वाले को teacher कहते हैं, गाड़ी चलाने वाले को driver के नाम से जानते हैं ठीक उसी प्रकार से blogging करने वाले को या जो इंसान blogging करने का काम करता है उसे blogger कहते हैं।
(नोट:- दोस्तों आप कंफ्यूज न हो इसलिए मैं एक बात बताना चाहूँगा की blogger(blogger.com) एक website भी है जो गूगल का एक free product या tool है जहाँ पे आप free में अपना blog बना सकते हैं।पहले इसका नाम blogspot था लेकिन अब इसे change करके blogger कर दिया गया है। इस पोस्ट में मैं इस blogger website की बात नहीं कर रहा हूँ। )
आप निचे दिए हुवे infographic को देख के अच्छे से समझ सकते हैं की आखिर blog, blogging और blogger का मतलब क्या है –
Blogging करने के क्या फायदे हैं ?
दोस्त “blog क्या है ? blogging क्या है ? blogger क्या है ?” को अगर आप अच्छे से समझ लिए तो हो सकता है की आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की blogging करने से क्या फायदा है ? क्यों लोग इतना मेहनत करके पोस्ट लिखा करते हैं ? तो आइये आपको मै भी बता देता हूँ-
1. blogging करके आप पैसे कमा सकते हैं। blogging से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे ads लगा के affiliate marketing करके या फिर paid permotion करके etc..। अगर आप online internet से पैसा कमाना चाहते हैं तो blogging best option हो सकता है आपके लिए।
2. आप अपना पहचान बना सकते हैं लोगो में। यही नहीं आप जिस topic पे blogging करना चाहते हैं और उस topic में आपको अच्छा knowledge है तो आप पुरे world में अपना पहचान बना सकते हैं। बस जरुई है आपको अपने blog को virul कर देने की।
3. अगर आपका कोई compeny, product है या अगर आप कोई service provide करते हैं तो उसे आप अपने blog के जरिये ही promote कर सकते हैं जिससे आपके पास ज्यादा से ज्यादा customer आयेंगे।
4. इसके जरिये आप अपना बात, जानकारी, story, experience, कुछ भी कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते हैं।
5. अगर आप blogging करते हैं तो आपके उपर किसी का दवाब नहीं होता है यानि आप अपना काम अपने हिसाब से अपने time पे कर सकते हैं। ये आपका खुद का property होता है और आप इसके अकेले मालिक होते हैं सो आप जैसे चाहे वैसे इसे manage कर सकते हैं।
Blog kya hai, Blogging kya hai, Blogger kya hai in hindi (Video Tutorial)
दोस्त अगर आप video के माध्यम से जानना चाहते हैं की “blog क्या है?, blogging क्या है और blogger क्या है” तो निचे दिए गये video को पूरा देखिये. आप आसानी से समझ जायेंगे. और दोस्त अगर आप blogging अच्छे से शिखना चाहते हैं तो हमारे youtube channel tech my hobby को subscribe करें.
So उम्मीद करता हु की “what is blog ? what is blogging ? what is blogger in Hindi” आपके लिए helpful रहा होगा।आने वाले समय में हर रोज़ आपको इसी तरह से नए नए पोस्ट आपको इस blog पे मिलते रहेंगे। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट जरुर करे। धन्यवाद।
Sir Maine abhi kuchh din pehle hi apna blog bnaya h or use domain name add kr k kuchh posts daali h ab aage kya or kaise krooo plz sir help me I m new blogger
sir Maine abhi naya blog bnaya h domen name add krke kuchh post Ki h ab age kya or Kaise kroon mujhe blog k bare m kuchh bhi nhi pata h plz sir help me age kya step lu
hey shivani blogging ki duniya me swagat hai.. blog bana lene ke baad use google search engine me submit kijiye aur sitemap bhi submit kijiye. agar apane ye kar liya hai to bas achhe achhe quality content post karte jaiye. post ko SEO ko dhyan me rakhte huwe likhna chahiye aur ye baat dhyan me rakhen ki blog bana lene ke baad article turant rank nahi karta hai esme time lagta hai esliye aap bina result ka chinta kiya kaam karte jao.. best of luck
very nice post sir
bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi detials ke saath infromation share kiya hai dhwnayawad techmyhobby
Kamlesh gamit ji aapka bhi bahut dhanyawad