Blog से पैसा कैसे कमाए? Blogging [Internet] से Online पैसे कमाने का तरीका

दोस्त आजकल  internet का इस्तेमाल कौन भला नहीं करता है? हम सब आज किसी न किसी प्रकार से internet से जुड़े हैं और इसका उपयोग कर रहे हैं. क्या आपको पता है की internet user इतने बढ़ कैसे रहे हैं और क्यों लोग इतना internet का उपयोग कर रहे है? इसका एक ही जवाब है, अब हमे internet पे हर एक जानकारी और contents मिल जाता है जो हम खोजते हैं.  internet पे लाखो websites और blog हैं जहा पे अलग अलग contents publish किया जाता है और ये सब काम करते हैं publishers.

कोई भी आदमी (publisher) website या blog बनाता और उसमे अलग अलग प्रकार का जानकारी शेयर करता है. पर वो इतना मेहनत क्यों करता है, क्या आपको पता है? ज्यदातर लोग internet से online पैसे कमाने के लिए blog बनाते हैं. जी हाँ ये बिलकुल आसान है और आप भी घर बैठे blogging से पैसे कमा सकते हैं.

पिछेले पोस्ट में मैंने आपको बताया था की blog, blogging और blogger क्या होता है? इस पोस्ट में हम लोग शिखेंगे Blog से पैसा कैसे कमाए? internet से online पैसे कमाने का तरीका हिंदी में. Blogging online bussiness के top अच्छे तरीको में से एक है और लाखो  लोग online blogging में ही अपना career बना रहे हैं.

अगर आप online internet से पैसे कमाना चाहते हैं तो blogging की दुनिया  में आपका स्वागत है, आप जरुर blogging start कीजिये. पर सबसे पहले आपको ये जानना होगा की आखिर blog से पैसे कमाने के कौन कौन तरीके हैं? इस पोस्ट में मैं आपको “online blog से पैसे कमाने के 4  तरीके” बता रहा हूँ ताकि आप एक सफल blogger बन पाओ और पैसे कमा सको.

Blog से पैसा कैसे कमाए? blog से online पैसे कमाने के 4 तरीके

blog se paisa kaise kamayeसबसे पहली बात तो ये है की blog बना लेने से और उसमे content जैसे article, video, और image आदि publish कर देने से पैसे तो आने लगेंगे नहीं. आपका blog एक जरिया होता है traffic लाने का यानि आपके blog में publish की गयी content के लिए लोग आपके site पे आयेंगे और जब blog पे बहुत सारे विजिटर आयेंगे तो पैसे भी कमाया जा सकता है पर इसके लिए अलग method का प्रयोग करना होता है blog में.

Read Also:

ऐसे तो बहुत से तरीके है जिनसे blog से पैसा कमाया जा सकता है पर सबसे popular और ज्यादा उपयोग किये जाने वाले तरीको के बारे में मैं बताने जा रहा हूँ. और ये सभी बिलकुल आसान तरीके हैं blog से पैसे कमाने के.

1. Google Adsense

google adsense के बारे में आपको तो पता ही होगा? अगर नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ की adsense google की एक free advertisement tool है जिसके जरिये कोई भी website या blog owner अपने blog में ads लगा सकता है और जब कोई user उस ad पे click करता है तो आपको पैसे मिलते हैं. ज्यादातर blogger इसी advertising program [Google Adsense] का यूज़ करते हैं blog में ad लगा के पैसे कमाने के लिए.

ऐसे देखा जाये तो internet पे ऐसे और भी बहुत सारे website या compeny हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने blog में ads लगा सकते हैं पर adsense जैसा trusted, user friendly, safe और यूज़ करने में आशान कोई नहीं हैं. यही कारन है की ज्यादातर लोग earning के लिए adsense पे निर्भर हैं.

आपके blog का traffic बिल्कुल कम हो या बहुत ज्यादा हर मामले में adsense best option है पैसे कमाने का पर google adsense के ads अपने website में आप directly नहीं लगा सकते हैं. इसके लिए आपको google adsense का account बनाना होगा और जब आपको approval मिल जाता है तो आप अपने adsense account में सब कुछ manage कर सकते हैं जैसे ads code generate कर सकते हैं और जब आप ads code को blog में लगा देते हैं तो blog में ads आने लगते हैं.

अगर आप blog से पैसे कमाने के लिए adsense का यूज़ करना चाहते हैं तो  blog में google adsense ads लगा के पैसे कमाने के लिए आपको इन simple steps को follow करना होगा-

Create Website/Blog → Create Adsense Account → Generate Ads Code → Put Ads Code In Blog

2. Affiliate Marketing

blog से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है affiliate marketing. Affiliate marketing का मतलब होता है किसी दुसरे compeny के products या फिर services को promote करना और उसे बिकवाना.

अगर आपका blog या website है और उसपे visitors भी आते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी affiliate program join करना होगा जहाँ पे आपको affiliate link दिया जायेगा और उस affiliate link को आप अपने blog के जरिये promote कर सकते हैं. जब कोई user उस link पे click करके कोई भी product खरीदेगा तो compeny आपको पैसे देती है commission के रूप में.

अब आप सोच रहे होंगे की किस compeny के product को बिकवा सकते हैं या कौन सी compeny का एफिलिएट प्रोग्राम join कर सकते हैं? इसके लिए घबराने की जरुरत नहीं है internet पे बहुत से compeny/website का affliate program चल रहा है जैसे अगर आपका blog technology से related है तो आप domain name और web hosting बिकवा सकते हैं hostgator, bluehost या digitalocean आदि का जिसके लिए पहले आपको इन compeny का affliate program join करना होगा.

अगर आप normal products जैसे mobile, books, TV, camera आदि बिकवाना चाहते हैं तो आप amazon affiliate join कर सकते हैं जिससे आप amazon के किसी भी product को promote कर उसे बिकवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

3. Start Your Own Service

blog से पैसे कमाने का ये तरीका भी काफी फायदेमंद है और इससे आप unlimited पैसे कमा सकते हैं.  अगर आपके अन्दर कुछ talent है किसी काम को करने की जैसे मान लीजिये की आपको logo डिजाईन करने, website बनाने या कुछ और अछि तरह से आता है तो इस काम को आप दुसरे के लिए भी कर सकते हैं और बदले उस आदमी से पैसे ले सकते हैं.

अगर आपका blog या website है और उसपे visitors आते हैं तो जाहिर सी बात है की आपके पास लोग हैं जिन्हें आप कुछ service बेच भी सकते हैं. इसके लिए आपको अपने blog में service के बारे में बताना होगा और उस service का आप fix price रख सकते हैं. आपके blog का कोई भी विजिटर आसानी से उस service को ले सकता है और बदले में आपको पैसे भी देगा.

4. Paid Promotion

अगर आपका blog popular है तो इससे पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है paid promotion. paid promotion का मतलब है की आपको किसी compeny को या फिर compeny के products/services को अपने blog के माध्यम से promote करना है और बदले में आप compeny से पैसे ले सकते हैं.

जब आपका blog popular हो जाता है तो बहुत सी compeny खुद आपसे contact करने लगती हैं अपना advertisement कराने के लिए. paid promotion करने का अलग अलग तरीका होता है जैसे आप compeny के बारे में post लिख सकते हैं या फिर banner और sidebar में ad लगा सकते हैं.

कुछ compeny तो आपसे आपके blog में ads लगाने के लिए blog का कोई fix space ले लेती हैं sidebar या फिर header/footer में जहा पे वो अपना ads लगाती हैं और बदले में आपको पैसे देती हैं. तो इस प्रकार से आप blog का space शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं.

मेरी अंतिम राय

मैं उम्मीद करता हूँ की आप समझ गये होंगे “blog से पैसे कैसे कमाए?” या blogging से पैसा कैसे कमाते है online internet से. internet user बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा लोग blog से पैसे कमाने की सोच रहे हैं. अगर आपने अभी तक अपना blog नहीं बनाया है तो जल्द ही बना लीजिये और ऊपर बताये हुवे तरीको से blog से पैसा कमाइए.

आजकल blogging को लोग full time bussiness के रूप पे चुन रहे हैं और यकीन मानिये वो blog से लाखो रूपये एक दिन में ही कमा रहे हैं. दुनिया आगे बढ़ रही है इसलिए हमे भी ज़माने के साथ चलना होगा, बदलते हुवे ज़माने के साथ खुद को बदलिए और आज ही blog से पैसे कमाना start कीजिये. blog या blogging से पैसे कैसे कमाए? वाली ये पोस्ट आपको पसनद आया हो तो इसे शेयर भी जरुर कीजिये ताकि और लोग भी blogging से online पैसे कमाने का तरीका जान सकें.

1 thought on “Blog से पैसा कैसे कमाए? Blogging [Internet] से Online पैसे कमाने का तरीका”

Leave a Comment