Blog पे traffic कैसे बढाये? ये सवाल बहुत ही कॉमन है जो हर एक ब्लॉगर के मन में आता है इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसी सवाल का जवाब देने वाला हूँ। आज हम काफी गहराई तक चर्चा करेंगे की वो कौन कौन से टॉप तरीके हैं जिनसे हम अपने blog की traffic बढ़ा सकते हैं और ज्यादा पैसे छाप सकते हैं।
आज हम 4G के जमाने में जी रहे हैं, इंटरनेट यूजर बढ़ते जा रहे हैं इसलिए blogging में भी कम्पटीशन high होते जा रहा है क्योकि जब इन्टनेट यूजर बढ़ रहे हैं तो नए नए blogger भी जुड़ रहे हैं blogging से जो इंटरनेट से online पैसे कमाना चाहते हैं, जो अपने बिजनेश को आगे लेके जाना चाहते हैं।
अगर आप एक blogger हो तो इस बात को नजर अंदाज कर ही नहीं सकते की, ब्लॉग बनाना बड़ी बात नहीं है बल्कि ब्लॉग पे traffic लाना बड़ी बात होती है। जब तक आपके ब्लॉग पे traffic नहीं आता है तब तक हमारा blog किसी काम का नहीं है क्योकि इससे हमे कोई भी बेनेफिट्स नहीं मिल सकता है।
अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो जरुर ही आपका भी कोई ब्लॉग होगा और उसपे traffic की भारी कमी होगी। घबराइए नहीं क्योकि ये समस्या केवल आपके साथ नहीं है बल्कि सभी नए ब्लॉगर को इस परेशानी से जूझना पड़ता है।
अगर आप traffic को लेकर चिन्तित हैं तो चलिए मैं आपको कुछ 110% कारीगर तरीके बताता हूँ जिसे follow करके आप आसानी से अपने blog पे traffic बढ़ा पाएंगे और अपने उस blog से benefits भी निकल पाएंगे।
Blog पे traffic कैसे बढाये? विजिटर बढ़ाने के तरीके
जितने भी लोग blogging सुरु करते हैं उनमे से 95% से भी ज्यादा लोग blogging छोड़ देते हैं केवल traffic न आने के वजह से।
पर, अगर आपको 2019 में blogging में सफल होना है, आपको traffic के वजह से पीठ दिखा के नहीं भागना है और अपने blog पे ढेरो विजिटर लाना है तो आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी होना ही चाहिए।
अगर मैं साल 2015-2017 की भी बात करूँ तो इस साल तक blogging में कम्पटीशन इतना ज्यादा नहीं हुवा था इसलिए हमारा blog भी search engine में जल्दी rank हो के टॉप पे आ जाता था।
पर जैसे जैसे ज्यादा लोग blogging सुरु करने लगे हर एक niche में कम्पटीशन बढ़ने लगा और आज तो “हाल-ए-कम्पटीशन” ये हो गया है की 95% लोग blogging छोड़ दे रहे हैं।
अगर आपको 95% वालों की लिस्ट में नहीं बल्कि उन 5% वालो की लिस्ट में आना है जो blogging को नहीं छोड़े हैं, नहीं छोड़ेंगे और इससे खूब पैसे कमा रहे हैं तो निचे दिए हुवे टिप्स को follow करें-
1. Professional Blog Design
जब भी हम blog सुरु करते हैं तो सुरु में डिजाईन पे हो ध्यान देते हैं। हम चाहते हैं की हमारा blog देखने में ज्यादा आकर्षक और अच्छा दिखे और ये गलत भी नहीं है।
मेरा सबसे पहला टिप ये है की आप अपने blog का डिजाईन बिलकुल simple और प्रोफेशनल रखें।
अब आप सोच रहे होंगे की मैं यहाँ पे simple भी रखने को blog रहा हूँ और प्रोफेशनल भी दिखाने की तो ये कैसे संभव है? देखिये simple का मतलब ये है की आप blog में ज्यादा slide, effects का उपयोग मत करें और blog को कलरफुल बनाने की कोसिस मत करें। जितना हो सके इसे simple ही रखें।
प्रोफेशनल ब्लॉग डिजाईन उसे कहते हैं जिसका layout, structure अच्छा होता है और जिस blog में सारी चीजें जैसे पोस्ट, पेज, category, images, videos आदि सही से arrange किये रहते हैं।
बस आपको ये ध्यान देना है की आपका blog ऐसा रहे जिसपे पब्लिश content को विजिटर आसानी से पढ़ सकें और कुछ अन्य चीजें जैसे page या category आदि आसानी से मिल जाये।
उदाहरन के लिए जब आप google में कुछ भी search करते तो top पे आने वाले किसी भी website का डिजाईन देख सकते हो सभी में आपको एक प्रोफेशनल डिजाईन देखने को मिलेगा या फिर आप मेरे ही इस blog को देख सकते हैं की मैंने इसे कितना simple और professional लुक दे रखा है।
लगभग सभी blogger पहले से बने बनाये ही theme का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आप भी अपने blog के लिए theme select कर रहे हैं तो इन बातो का ध्यान रखें-
- Theme responsive होनी चाहिए।
- Theme fast loading हो जिससे आपका blog कम समय में खुले।
- Theme में आपके जरुरत के हिसाब से ऑप्शन हो या कहिये features हो।
- SEO friendly theme होना चाहिए।
- Theme light weight हो यानि ज्यादा हैवी कोडिंग न रहे।
2. Keyword Research करें
ब्लॉग बना लेने के बाद हमारा अगला काम होता है पोस्ट यानि content लिखना पर ज्यादातर नए blogger ये गलती जरुर करते हैं की वो keyword research नहीं करते हैं।
Keyword क्या है?, ये तो शायद आपको पता ही होगा। अगर नहीं पता है और आपने अभी तक अपने blog में बहुत सारे पोस्ट लिख चुके हैं तो शायद आपका मेहनत बर्बाद हो गया है और अब आपको उन पोस्ट को प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च करके उसी हिसाब से पोस्ट मॉडिफाई करने की जरुरत है।
जो भी words, sentences, phrase आदि लिखके आप सर्च इंजन जैसे गूगल में search करते हैं उसे ही keyword कहते हैं।
किसी भी topic पे पोस्ट लिखने से पहले keyword research करना जरुरी होता है क्योकि इसी से पता चलता है की किस keyword को लोग search करते हैं, उस keyword का search volume कितना है और कम्पटीशन कितना है। जितना ही ज्यादा कम्पटीशन होगा उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है rank कराने में।
अगर आप बिना keyword research किये पोस्ट लिख रहे हैं और ये आश लगाये हैं की आपके blog पे traffic आएगा तो ये उम्मीद आज ही छोड़ दीजिये क्योकि ऐसे ही कुछ भी, किसी भी keyword पे लिख देने से traffic नहीं आता है भले ही पोस्ट का topic क्यों न same हो।
आइये एक उदाहरन से समझते हैं,
मान लीजिये आपको internet से पैसे कमाने के तरीके के बारे में एक पोस्ट लिखना है और इसमे आपने keyword यूज़ किया है- इंटरनेट चला के पैसा कैसे कमायें? पर अगर लोग इस keyword को search ही नहीं करते हैं बल्कि वो इस तरह से search करते हैं- Internet से पैसे कैसे कमायें।
ऐसे में आपने पहला वाला keyword यूज़ करके गलती कर दिया क्योकि उस keyword का search volume ही जीरो है या बहुत कम है। तो फिर आप खुद ही सोचो की आपके blog पे traffic कैसे आएगा जब आपने सही keyword का इस्तेमाल ही नहीं किया।
Keyword Research कैसे करें?
आपने ये तो समझ लिए की keyword कितना महत्वपूर्ण है हमारे ब्लॉग के लिए तो आइये अब ये भी जान लीजिये की आप keyword research कैसे कर सकते हैं जिससे आपको सही keyword मिल सके जिसपे आपको अच्छा traffic मिले।
Keyword research और किसी विशेष keyword का चुनाव मुख्य रूप से तीन चरण में किया जा सकता है-
- Find Keyword
- Analyse Competition
- Choose Low Competition Keyword
1. Find Keyword– सबसे पहले आपको keyword खोजना होगा। internet पे ऐसे बहुत सारे tools available हैं जिनका इस्तेमाल करके keyword खोजा जा सकता है जैसे Google keyword planner, Ahrefs, Semrush, Ubersuggest आदि। इनमे से कुछ tools free होते है और कुछ paid।
अगर आप एक नए blogger हैं तो मैं हमेशा सलाह दूंगा की आप free tools का ही इस्तेमाल करें। इसमे आप google keyword planner या फिर Ubersuggest का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही tools बिलकुल free हैं और काफी अच्छे हैं।
काफी समय से मैं Ubersuggest का इस्तेमाल कर रहा हूँ अपने blog पोस्ट के लिए keyword research करने के लिए और इस tool का इस्तेमाल करना काफी आसान है।
सबसे पहले आप neilpatel.com/ubersuggest/ पे जाइये और बॉक्स में अपना keyword लिखके search पे क्लिक कर दीजिये। search करते ही उस keyword से जुडी सभी जानकारी आपके सामने डिस्प्ले हो जायेगा जैसे उस keyword का search volume, SEO difficulty और कितना प्रतिशत chance है उस keyword को rank होने का।
इमेज में जैसा की दिख रहा है मैंने एक keyword search किया है “internet se paisa” पर इस keyword का search volume ही जीरो है यानि लोग इसे search ही नहीं करते हैं। अगर मैं इस keyword को target करके पोस्ट लिखूं तो शायद मुझे अच्छा result नहीं मिलेगा।
अब मुझे जरुरत है इसी search किये हुवे keyword से जुडी अलग अलग keyword की जिसका search volume ज्यादा हो। इसके लिए साइड में दिए हुवे “keyword ideas” पे क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने keywords का लिस्ट show हो जायेगा।
लिस्ट में keywords के साथ साथ उसका search volume भी दिया रहेगा। जिस keyword का search volume ज्यादा हो उसे आप target करेंगे तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
2. Analyse Competition– केवल keyword ही खोजना जरुरी नहीं है बल्कि उस keyword पे कम्पटीशन कितना है ये भी देखना होता है क्योकि अगर किसी कीवर्ड पे ज्यादा कम्पटीशन है तो उसे rank कराना भी मुस्किल होता है। Ubersuggest में या फिर किसी भी दुसरे tool में कम्पटीशन भी पता चल जाता है।
अगर आप ubersuggest में देखोगे तो SEO difficulty कितना है और कितना % chance है उस keyword को rank कराने का पता चल जायेगा।
3. Choose Low Competition Keyword– अब आपने keyword देख लिए, उनका कम्पटीशन देख लिए तो अंत में जरुरी है फाइनली 1-2 keyword को select करने का जिससे आप पोस्ट लिखोगे।
अगर आपका blog नया है या ज्यादा अथॉरिटी साईट नहीं है तो हमेशा low कम्पटीशन वाला keyword ही चुने ताकि आपका पोस्ट search result में जल्दी rank करे।
तो दोस्त इस तरह से आप अपने blog के लिए कीवर्ड का चुनाव कर सकते हैं जिससे आपको जल्दी ही अच्छा benefits देखने को मिलेगा और आपके साईट पे traffic आने लगेगा।
3. Focus On Content
मैंने ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर को देखा है जो blogging सुरु करने के बाद content पे कम ध्यान देते हैं और अपना ज्यादा समय ब्लॉग का डिजाईन सही करने में लगाते हैं जो की बिलकुल गलत है।
मैंने ऊपर आपको ये बताया की blog का डिजाईन professional और यूजर फ्रेंडली रखें पर इसका मतलब ये नहीं है की आप सारा महीनो इसी में लगे रहो और अपने blog के content पे ध्यान न दो।
यहाँ मैं आपको एक छोटी सी बात कहना चाहूँगा जो आपको पसंद आएगा की,
यूजर आपके ब्लॉग पे आपका content यानि ब्लॉग पोस्ट पढने आता है न की आपके ब्लॉग का डिजाईन देखने। आपका blog एक ऑनलाइन खुली किताब है न की एक सुन्दर लड़की जिसपे विजिटर लाइन मारने आएगा।
विजिटर को मतलब होता है content से इसलिए अपना ज्यादा समय अपने blog के content पे दें। अब इसके लिए भी आपको क्या क्या और कैसे करना चाहिए मैं आपको बता दे रहा हूँ।
एक कहावत है की Content Is King यानि आपके ब्लॉग का कंटेंट राजा है इसलिए जितना हो सके उतना best content पब्लिश करें। ऐसे पोस्ट लिखें की पहले से उतना best content किसी भी ब्लॉग पे न हो।
अगर आप अपने content को बेस्ट बनाना चाहते हैं तो इन tips को जरुर फॉलो करें-
- Research– आप जिस भी विषय पे पोस्ट लिख रहे हैं उसपे पहले research करें यानि उसके बारे में पूरी जानकारी रखें इसके बाद एक detailed पोस्ट लिखें जिसमे उस विषय पे पूरी जानकारी भरा हो।
- Use Headings– पोस्ट में हेडिंग यूज़ करने से पोस्ट यूजर फ्रेंडली तो बनता ही है पर साथ ही साथ ये search engine के लिए भी काफी फायदेमंद होता है इसलिए H1, H2, H3 आदि हेडिंग का इस्तेमाल करें।
- Write Interesting Post– पोस्ट को बड़ा करने के चक्कर में या किसी भी अन्य कारन से पोस्ट को boring न बनायें। जितना हो सके पोस्ट को ऐसा ऑप्टिमाइज़ करके लिखें की पढने वाले को मजा आये जिससे time on page भी पढ़ेगा।
4. अपने ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग बनायें
किसी भी blog का loading speed भी एक ranking factor होता है search engine के लिए यानि google भी उन्ही वेबसाइट को टॉप पे दिखाता है जिनका loading speed तेज होता है।
आप google में कुछ भी search करते हैं तो देखते होंगे की टॉप पे आने वाले सभी वेबसाइट का loading speed काफी तेज होता है और वो लगभग 1 second के अंदर ही खुल जाते हैं।
अगर आप भी अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को search engine result में टॉप पे लाना चाहते हैं जिससे की ट्रैफिक बढ़ सके तो आप भी अपने blog को fast loading बनायें।
इतना ही नहीं,
fast loading blog ही visitors को भी पसंद होता है और अगर आपका blog खुलने में ज्यादा समय लेता है तो विजिटर सीधा back जाता है और दुसरे blog को खोलता है। ऐसी स्तिथि में आपका विजिटर तो कम हुवा ही साथ ही search engine भी ऐसे blog को पसंद नहीं करने लगता और ranking down कर देता है।
Blog को fast loading कैसे बनायें?
अब आपके मन पे ये सवाल तो जरुर आ रहा होगा की चलो ठीक है blog का fast loading होना काफी इम्पोर्टेन्ट हैं पर हम अपने blog को fast कैसे कर सकते हैं? इसके लिए बस निचे हुवे कुछ tips को फॉलो करें आपका blog राकेट की तरह तेज बन जायेगा।
- Fast Web Hosting– website या blog बनाने के लिए सबसे पहले हम web hosting खरीदते हैं पर ज्यादातर लोग पैसे बचाने के चक्कर में या फिर सही जानकारी न होने के कारण गलत hosting ले लेते हैं। मेरा सलाह ये है की आप किसी अच्छे compeny से hosting खरीदें और अगर आप थोडा ज्यादा पैसा खर्च करने में सक्षम हो तो vps या cloud hosting खरीद सकते हैं।
- Fast Loading Theme– blog का theme उसके loading speed पे काफी प्रभाव डालता है है इसलिए हमेशा light weight, fast loading theme का इस्तेमाल करें।
- Use CDN– CDN यानि content delivery network blog को fast load होने में मदद करता है। आप अगर free में CDN यूज़ करना चाहते हैं तो cloudflare का इस्तेमाल करें। मेरे अलावा बहुत सारे blogger इसी free CDN का इस्तेमाल करते हैं।
- Use Caching Plugins – अगर आपका blog wordpress पे है तो आप caching plugin का इस्तेमाल करें। wordpress के लिए अनेको free और paid caching plugins हैं।
- Compress Images – ब्लॉग में images का यूज़ तो सभी करते हैं और आप भी करते होंगे पर अगर आप images को बिना कॉम्प्रेस किये यूज़ कर रहे हैं तो ये एक बड़ी गलती है। किसी भी image को यूज़ करने से पहले उसे compress करें जिससे उसका size कम हो जाता है। tinypng.com एक अछि वेबसाइट हैं जहाँ से आप किसी भी image को आसानी से compress कर सकते हैं।
ये सभी जो blog का loading speed बढ़ाने के tips हैं काफी महत्वपूर्ण और कारीगर हैं। अगर आप इतने points को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपका blog तूफान की तरह तेज हो जायेगा जिसे विजिटर और सर्च इंजन दोनों पसंद करेंगे।
5. SEO
आपको SEO के बारे में तो पता ही होगा? अगर आप अभी तक SEO के बारे में नहीं जानते हैं तो यूँ समझ लीजिये की इससे बड़ी गलती कोई हो ही नहीं सकता अगर आपको ब्लॉग पे ट्रैफिक लाना है तो।
खैर नहीं भी जानते हैं तो अभी बता देता हूँ,
SEO का मतलब है search engine optimization। ये एक ऐसा process होता है जिसमे हम अपने blog या website को search engine के लिए optimize करते हैं ताकि search engine जैसे google हमारे blog को और blog post को अच्छे से समझ सके और उसे search result में अच्छा rank दे।
Google के 200 से भी ज्यादा factors हैं जिनके इस्तेमाल ये ये सभी blog को rank देती है पर Google कभी भी ये खुल के नहीं बताता है की वो कौन कौन से exact factors हैं। कारन ये है की अगर ऐसा हुवा तो सभी लोग उन algorithms को फॉलो करके अपने ब्लॉग को optimize कर देंगे जिससे search engine सबको rank करने में कंफ्यूज हो जायेगा क्योकि फिर वो कर ही क्या पायेगा।
पर हाँ बहुत सारे SEO technique ऐसे भी हैं जो public हैं और google भी recommend करता है blog या website में implement करने के लिए।
200+ ranking factor या algorithms में से किस algorithm को कितना % महत्त्व देती है google ये पूरी तरह से सीक्रेट होता है।
मुख्य रूप से SEO technique दो प्रकार के होते हैं-
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
1. On-Page SEO
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है ये ऐसा Search Engine Optimization Technique होता है जिसमे हम ब्लॉग के किसी भी pages को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करते हैं ताकि google इसे index करके rank कर सके।
जो भी ऑप्टिमाइजेशन हम अपने blog के page या किसी पोस्ट में करते हैं यूज़ On-Page SEO कहते हैं। ये इतना छोटा सा लाइन आप तो समझ ही गयें पर On-Page SEO के अन्दर बहुत सारे technique, rules, होते जिन्हें हम फॉलो कर सकते हैं अपने ब्लॉग का ट्रैफिक increase करने के लिए।
उदाहरन के लिए,
ऊपर मैंने आपको कुछ tips दिए हैं पोस्ट में heading यूज़ करे, blog को fast loading बनायें, सही keywords का यूज़ करें, interesting और यूनिक पोस्ट लिखें आदि ये सभी On-Page SEO के technique हैं।
इनके अलावा भी कई सारे On-Page SEO technique होते हैं जिन्हें हम अपने blog में implement करके ranking सुधार सकते हैं।
Off-Page SEO
जैसा की इसके भी नाम से पता चल रहा है ये SEO का ऐसा technique होता है जिसे हम अपने blog पे नहीं बल्कि blog के बाहर कुछ ऑप्टिमाइजेशन या कुछ technique यूज़ करते हैं जिससे हमारा blog rank हो सके।
उदाहरन के लिए,
Shareable Content लिखना, Social Bookmarking, Social Media Engagement, Forum Submission, Directory Submission, और banklinks बनाना आदि सभी Off-Page SEO technique के अन्दर आते हैं।
इनके अलावा भी और बहुत सारे ऑफ पेज SEO technique हैं जिनसे blog का ranking बढ़ा सकते हैं और ज्यादा visitors ला सकते हैं।
इस एक पोस्ट में SEO की पूरी जानकारी देना संभव नहीं है इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं Blog पे traffic कैसे बढाये (How To Incrase Blog Traffic In Hindi) तो आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी होना ही चाहिए।
मैं इस blog पे आपको SEO भी सिखाता हूँ। इसके लिए आप blog में SEO category में बहुत सारे पोस्ट हैं उन्हें पढ़ के सिख सकते हैं।
6. Use Social Media To Get More Traffic
Internet पे सबसे ज्यादा यूजर अगर कहीं active होते हैं तो वो है social media जैसे facebook, twitter, instagram आदि।
आप भी जरुर ही social media का इस्तेमाल करते होंगे पर क्या इसी social media का फायदा उठाने के बारे में सोचा है आपने? क्या आपने ये कोसिस किया है की क्यों न facebook, instagram से भी ब्लॉग पे traffic लाया जाये?
सबसे पहले मैं ये बात क्लियर बता देना चाहूँगा की अगर आप सोचते हैं की social media से traffic नहीं लाया जा सकता है तो ये बिलकुल गलत है।
सोशल मीडिया से कितना ट्रैफिक (बहुत ज्यादा मात्रा में) लाया जा सकता है ये आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते और बहुत सारे ऐसे वेबसाइट/ब्लॉग हैं जो social media पे ही आश्रित हैं traffic के लिए।
उदाहरन के लिए, जितने भी news site हैं वो सभी अपने news यानि पोस्ट को social media पे शेयर करते हैं और वहां से बहुत अधिक मात्रा में visitors site पे भेजते हैं।
आप भी इसी तरह से अपने blog पोस्ट को social media पे शेयर करें और वहां से विजिटर site पे भेजें। नए blog को search engine में rank होने पे समय लगता है इसलिए ऐसे blog पे विजिटर चाहिए हो तो social media ही सबसे बेहतरीन राश्ता है।
7. Guest Posting
हो सकता है की शायद आपने इससे पहले कभी गेस्ट पोस्टिंग के बारे में न सुना होगा पर यकीन मानिये ये भी एक कारीगर तरीका है visitor increase करने का।
बहुत सारे ऐसे वेबसाइट या ब्लॉग हैं जो guest post स्वीकार करते हैं यानि वहां पे आप भी पोस्ट लिखके पब्लिश कर सकते हैं।
आप सबसे पहले अपने niche से related blog खोजिये और वहां गेस्ट पोस्ट लिखिए पर हाँ, ध्यान जरुर दीजिये की उस पोस्ट में about author (यानि आपके बारे में) और आपके blog का link डाला जाये।
जब पोस्ट में आपके बारे में short इनफार्मेशन रहेगा तो उस website पे और उस पोस्ट पे आने वाले विजिटर को आपके बारे में पता चलेगा, आपका एक पहचान बनेगा। और जब वहां पे आपके blog का link रहेगा तो उससे आपके ब्लॉग पे विजिटर आयेंगे।
ऐसा नहीं है की उस पोस्ट के सहारे आपके site पे विजिटर आये और काम ख़त्म बल्कि इससे आपके ब्लॉग के रेगुलर विजिटर भी बनेंगे जो की काफी फायदेमंद है।
8. Comment
ब्लॉग पे ट्रैफिक increase करने का अगला तरीका है blog commenting।
आपने बहुत सारे blog पे देखा होगा की पोस्ट के निचे comment का सेक्शन होता है जहाँ पे आप कुछ लिखके comment कर सकते हैं। comment करने के लिए email id और नाम के साथ साथ website url डालने का भी ऑप्शन होता है।
आप इस के ब्लॉग पे जाइये और comment कीजिये अपना blog यूआरएल डालके। इससे फायदा ये होता है की आप जो भी नाम लिखेंगे उसमे आपका डाला हुवा website का link ऐड हो जाता और इसपे क्लिक करके विजिटर आपके भी ब्लॉग पे आने लगते हैं।
ऐसा नहीं है की आप केवल अपने ब्लॉग के homepage का यूआरएल ही डाल सकते बल्कि आप अपने किसी पोस्ट का भी यूआरएल डाल सकते हैं जी पोस्ट पे ट्रैफिक चाहते हैं।
9. Join Forum
Forum website के बारे में तो आपको पता ही होगा? ये ऐसे website होते हैं जहा कोई users सवाल जवाब कर सकते हैं। पर ये बात बहुत कम लोग जानते हैं की forum से भी blog पे traffic लाया जा सकता है।
इसके लिए आपको अपने niche से related forum join करना है जैसे अगर मेरा technology niche के ऊपर ब्लॉग है तो मैं टेक्नोलॉजी से related forum join करूँगा।
forum join करने के बाद वहां पे अपने profile में अपने बारे में और अपने ब्लॉग के बारे अच्छे से डिस्क्रिप्शन लिख देना है और हो सके तो अपने blog का यूआरएल जरुर डालें।
इतना करने के बाद आपको उस forum पे कुछ समय देना होगा और सवाल-जवाब करना होगा। अगर कोई user कुछ सवाल करता है और उसका जवाब आपको पता है है answer जरुर कीजिये। अगर आप कुछ पूछना-जानना चाहते हैं तो सवाल पूछे।
आप जितना ज्यादा active रहोगे उतना ज्यादा लोग आपको जानने लगेंगे और आपके blog के रेगुलर विजिटर भी बनने लगेंगे।
अगर किसी भी forum में सवाल का answer करते वक़्त उसमे आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल डाल सकते हो तो जरुर डाले क्योकि इससे आपको डायरेक्ट ट्रैफिक मिलेगा। पर ये जरुर ध्यान रखें की ऐसे ही किसी भी पोस्ट का यूआरएल न डाले। अगर उस forum के topic से related ही आपका ब्लॉग पोस्ट है तभी लिंक ऐड करें।
10. Create Social Media Fan Page
ये भी एक बेहतरीन तरीका है अपने blog या website पे traffic लाने का। आज internet पे बहुत सारे सोशल मीडिया वेबसाइट हैं जैसे facebook, twitter, instagram आदि जिनपे fan page बना के इसका इस्तेमाल ब्लॉग के लिए traffic generate करने में किया जा सकता है।
मैं यहाँ पे facebook का ही example ले के चलता हूँ। facebook आप आपको अनेको page देखने को मिलते होंगे जिनपे लाखो followers होते हैं। इसी तरह का आप एक page बनाइये जिसपे हमेशा अच्छे अच्छे पोस्ट शेयर कीजिये (मैं यहाँ पे facebook पोस्ट शेयर करने की बात कर रहा हूँ न की अपने blog का लिंक)।
जब आप अपने facebook page पे अच्छे अच्छे shareable post डालेंगे तो आपके page पे follower बढ़ेंगे। सुरु में बस आपको अपने page पे follower बढ़ाने पे ध्यान देना है।
जब एकबार आपके page पे बहुत सारे followers हो गयें तो यूँ समझ लीजिये पैसा ही पैसा।
followers हो जाने के बाद आप बिच बिच में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं ताकि आपके page के follower बोर भी नहीं होंगे। ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जिनपे मैक्सिमम traffic fan page से लिया जाता है।
› Blogger पे फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?
› WordPress Vs Blogger In Hindi
› Blog से पैसे कैसे कमाये?
Conclusion
Blog pe traffic kaise badhaye (Blog पे traffic कैसे बढ़ाये) ये अब आप तो समझ ही चुके होंगे। इस पोस्ट में मैंने आपको सबसे पोपुलर और ज्यादा इफेक्टिव तरीको के बारे में बताया है जिन्हें follow करके आप अपने ब्लॉग पे traffic बढ़ा सकते हैं।
ये एक सचाई है की अब blogging में कम्पटीशन बहुत ज्यादा हो गया है अब ऐसे में अगर आप traffic चाहते हैं तो ब्लॉग बना के केवल पोस्ट publish कर देने से तो होगा नहीं। इसके लिए आपको कुछ काम करने ही पड़ेंगे।
ऐसा नहीं है की इतना मेहनत आपको blogging में हमेशा करना होता है पर हाँ जब तक आपके ब्लॉग का ranking अच्छा नहीं हो जाता है और जब तक आपको search engine से organic traffic नहीं मिलने लग जाये तक तक आप ये काम जरुर करें।
मैं हमेशा इस blog पे SEO और blogging से जुडी नयी नई जानकारी शेयर करते रहता हूँ इसलिए अगर आप शिखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को विजिट करते रहें।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको Blog पे traffic कैसे बढाये? (How to increse traffic in Hindi) वाली ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग जान सकें। निचे क्लिक करके आप हमे स्टार रेटिंग भी जरुर दें सकते हैं जिससे हमे पता चलेगा की ये पोस्ट आपको कितना पसंद आया।
hello ,
such a great article thanks for sharing , agr kisi blog par traffic nhi hai to vo blog jada der tak nhi chal skta hai kyuki bina traffic ke koi earning nhi kr skta hai is liye traffic ek blog ke liye behad hi jaruri hai , apne yeh article bahut hi acha likha hai and behad hi badhiya tarike se explain kiya hai blog ki traffic badhane ke bare me , thanks again for sharing this amazing article with us
Rj singh ji thank you..
very helpful and interesting knowledge for blogger
bahut badiya article likha hai apne.