WordPress और Blogger में क्या अंतर है? और कौन सबसे अच्छा है क्या ये सवाल आपके मन में भी आता है और आप ये नहीं समझ पाते हैं की दोनों में से कौन बेहतर है आपके लिए? अगर हाँ तो कोई बात नहीं आज इस पोस्ट को पढने से 110 % गारंटी है की आप इन दोनों प्लेटफार्म के बिच सभी अंतर को समझ लेंगे।
अगर आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके पास दो आप्शन होते हैं। पहला तो ये की आप खुद से कोडिंग करके अपना वेबसाइट या ब्लॉग बना लो पर इसके लिए आपको कोडिंग जैसे html, css, php, javascript आदि की जानकारी होना चाहिए। दूसरा आप्शन होता है की आप किसी वेबसाइट/ब्लॉग बिल्डर टूल या कहिये blogging platform का इस्तेमाल कर लीजिये।
अब क्योकि ज्यादातर लोगो को कोडिंग करने नहीं आती है इसलिए सभी दुसरे आप्शन को ही चुनते हैं जिसमे बिना कोडिंग किये ही वेबसाइट बनाया जा सकता है। आज के समय में internet पे ऐसे बहुत सारे tools हैं जिनके इस्तेमाल से blog या website बनांया जा सकता है अगर आपको कोडिंग की जरा भी जानकरी नही है तो भी।
ऐसे internet पे आज blogging platform बहुत सारे हैं पर सबसे लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला दो ही platform हैं WordPress और Blogger। internet पे जितने भी blog हैं उनमे से ज्यादातर या तो WordPress पे बनी है या फिर Blogger पे।
एक बात और है। मैंने आपसे कहा की ये दोनों ही platform सबसे जादा लकप्रिय हैं तो आप सोच ही रहे होंगे की शायद इन दोनों में एक ही फीचर होंगे और जादा कुछ अंतर नहीं होगा। पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अगर इन दोनों platform को compare किया जाये तो जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलेगा और यही आज इस पोस्ट में हम करने वाले हैं।
अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाना है तो WordPress या Blogger में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं पर दोनों में दिए गये फीचर में जमीन आसमान का अंतर है इसलिए अगर आप अपने blog को आसमान की उचाईयों तक ले जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सही platform का चुनाव करना होगा। Blogger Vs WordPress (WordPress और Blogger में अंतर) जानने के लिए आइये इन दोनों में दिए जाने वाले फीचर को और इनके pros & cons को compare करते हैं।
वेबसाइट/ब्लॉग बनाने के लिए platform में क्या देखना चाहिए? | कौन platform चुने
जब भी हम कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए किसी platform को चुनते हैं जैसे WordPress या Blogger या कोई और। लेकिन किसी भी platform को चुनने से पहले हमे क्या क्या देखना चाहिए ये बहुत जरुरी है। आइये कुछ महत्वपूर्ण चीजों को समझ लेंते हैं-
- Easy To Use – जब भी आप किसी platform को चुन रहे हैं तो ऐसा platform चुने जो easy to use (इस्तेमाल करने में आसान) और simple हो।
- Flexibility – आप ऐसा platform चुनिए जिसके फीचर को बढ़ाया जा सकता है जब आपको जरुरत पड़े।
- Monetization options – अगर आप अपने blog या website को मोनेटाइज करने पैसे कामानां चाहते हैं ऐसा platform चुने जिसमे monetization option बेहतरीन हो और कोई प्रॉब्लम न आये।
- Support – कभी कोई वेबसाइट में प्रॉब्लम आ जाने पे सपोर्ट की भी जरूरत पड़ती है इसलिए किसी भी platform में सपोर्ट सिस्टम पे भी ध्यान देना चाहिए।
ये थे कुछ पॉइंट्स पर इनके अलावा भी बहुत सारे चीजें हैं जिनके आधार पे WordPress vs Blogger comparison करना जरुरी है जैसे cost comparison, design, support, features आदि।
आइये अब हम दोनों platform को compare करते हैं और पता करते हैं की कौन सा हमारे लिए बेहतरीन आप्शन हैं।
Overview – WordPress Vs Blogger In Hindi | Blogger और WordPress में अंतर
जैसा कि हमने ऊपर बताया, वर्डप्रेस और ब्लॉगर दुनिया में दो सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले और सब्बसे लोकप्रिय blog management platform हैं।
बिल्टविथ के ब्लॉग प्रौद्योगिकी उपयोग के आँकड़ों (blog technology usage stats) के अनुसार, वर्डप्रेस # 1 सबसे लोकप्रिय ब्लॉग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग टॉप 1 मिलियन साइटों में लगभग 35% ब्लॉग द्वारा किया जाता है।
इसी रिपोर्ट में ब्लॉगर को दूसरे सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म के रूप में दिखाया गया है जो शीर्ष 1 मिलियन साइटों में लगभग 1% ब्लॉग्स द्वारा उपयोग किया जाता है।
मैंने Users का समय के साथ रुचि देखने के लिए Google trend में search term ।वर्डप्रेस। और ।ब्लॉगर। की तुलना की है जिसका रिपोर्ट आप निचे दी गयी फोटो में देख सकते हैं।
इस ग्राफ रिपोर्ट में blue colour वाली लाइन WordPress के लिए user interest है और लाल रंग वाली Blogger के लिए। इस ग्राफ को देख कर आसानी से पता चल रहा है की यूजर Blogger के अपेक्षा WordPress में ज्यादा रूचि देखा रहे हैं।
WordPress क्या है?
WordPress एक free open source software हैं जो हमे आसानी से कोई वेबसाइट, ब्लॉग या ऑनलाइन स्टोर बनाने में मदद करता है। वर्ष 2003 में सुरु किया गया WordPress आज इतना पोपुलर है की इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की internet से जुड़े टोटल वेबसाइट में 30% से भी जादा वेबसाइट WordPress पे बने हैं।
आप आसानी से WordPress software free में download कर सकते हैं और जितना चाहें उतना साईट में इस सॉफ्टवेयर को यूज़ कर सकते हैं। सबसे अछि बात ये है की इस सॉफ्टवेयर के लिए आपको किसी को कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है क्योकि ये लाइफटाइम फ्री है।
WordPress पे blog या website बनाने के लिए आपको एक web hosting लेना होता है और एक domain name जिसमे आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
web hosting के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो थोडा सा मैं इसके बारे में बता देना चाहूँगा। web hosting यानि web server एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोरेज या कंप्यूटर होता है जो हमेशा internet से connected होता है। इसी कंप्यूटर में हम अपने वेबसाइट को होस्ट करते हैं ताकि दुनिया भर में कहीं से भी वेबसाइट को एक्सेस किया जा सके।
और, domain name को समझना बड़ा ही आसान है ये बस आपके वेबसाइट का नाम होता है जिसे किसी domain बेचने वाली साईट से खरीदना होता है या कह लीजिये रजिस्टर करना होता है।
WordPress क्या है, कैसे काम करता है और WordPress का हिस्ट्री जानने के लिए आप ये पोस्ट जरुर पढ़ें- वर्डप्रेस क्या है (WordPress in hindi)
Blogger क्या है?
Blogger google द्वारा दी जाने वाली एक free blogging service है जो वर्ष 1999 में Pyra Labs द्वारा सुरु की गयी थी। बाद में वर्ष 2003 में google कम्पनी इसे खरीद लिया और रिडिजाइन करके users को service देने लगा।
Blogger एक free blog hosting service है जो बिलकुल free में blog बनाने की आजादी देता है और इसके साथ ही साथ अगर हम Blogger पे blog बनाते हैं तो एक free blogspot subdomain भी मिलता है फ्री में।
उदाहरन के लिए आपका blog address इस प्रकार होगा : www.example.blogspot.com।
पर अगर आप चाहते हैं की आपके साईट के यूआरएल में blogspot न हो तो आप कस्टम domain name यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको एक domain name किसी domain registrar से register करना होगा और फिर Blogger के name server से कनेक्ट करना होगा।
Ease of Use – Blogger vs WordPress (उपयोग में आसानी – ब्लॉगर बनाम वर्डप्रेस)
ज्यादातर users जो web developer नहीं हैं या जिन्हें टेक्निकल जानकारी बहुत कम है पर वो एक अच्छा लेखक हैं और वो कुछ लिखकर ऑनलाइन दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं ऐसे लोग यही चाहते हैं की उन्हें कोई ऐसा blogging platform मिल जाये जिसे इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान हो और बिना कोडिंग के जानकारी के भी अपने blog को मैनेज किया जा सके।
इसलिए आइये हम WordPress और Blogger दोनों को उपयोग में आशानी के आधार पे compare करते हैं और जानते हैं किसे यूज़ करना जादा आसान है।
WordPress – Ease of Use
वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाना करना एक आसान प्रक्रिया है और इसके लिए किसी कोडिंग स्किल की आवश्यकता नहीं है। लेकिन इसमे आपको वर्डप्रेस ऐप्स सेटअप करने और इंस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइंट-एंड-क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
WordPress पे blog बनाने के लिए आप हमारा पोस्ट WordPress पे blog/website कैसे बनायें step by step गाइड हिंदी में पढ़ सकते हैं और 20 मिनट से भी कम समय में ब्लॉग बना साकेत हैं।
सेटअप पूरा हो जाने के बाद, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार वर्डप्रेस ब्लॉग थीम चुन सकते हैं। आपके वेबसाइट का डिजाईन विजिटर के लिए एक मतवपूर्ण रोल होता है इसलिए सही theme लगा सकते आप आसानी से।
उसके बाद, आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की विशेषताओं और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ वर्डप्रेस प्लग इन इंस्टॉल कर सकते हैं।
WordPress में content ऐड करना भी काफी आसान है इसके लिए बस आप WordPress डैशबोर्ड पे जाके “add new post” या “add new page” कर सकते हैं।
आप सरल ब्लॉक एडिटर का उपयोग करके आसानी से text कंटेंट बना सकते हैं, अपने वर्डप्रेस पोस्ट और पेजों में images, videos और अन्य मीडिया जोड़ सकते हैं।
Blogger – Ease of Use
ब्लॉगर एक easy ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आप कुछ ही मिनटों में एक ब्लॉग बना सकते हैं। Blogger पे blog बनाने के लिए आपको बस एक Google account यानि gmail account की आवश्यकता है।
blog बनाने के लिए सबसे पहले Blogger.com वेबसाइट पर जाएं और फिर अपने Google खाते से साइन अप करें। उसके बाद नया blog बनाने के लिए “create new blog” का आप्शन खोजे और इसपे क्लिक करें। इसके बाद, अपना ब्लॉग टाइटल, ब्लॉग address और एक थीम चुनें।
इतना करते ही आपका blog बनकर तयार हो जायेगा। अगला, आप ब्लॉग सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, अपने ब्लॉग लेआउट को एडिट कर सकते हैं, और पोस्ट जोड़ सकते हैं।
Blogger में blog सेटअप प्रोसेस बड़ा ही आसान है पर अगर आप theme customization करना चाहते हैं तो इस मामले में Blogger बहुत पीछे है WordPress से। क्योकि, Blogger में आप कुछ लिमिटेड changes कर सकते हैं theme में अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो और अगर आप जादा कुछ करना है तो html और css की जानकारी होना अनिवार्य है।
» Winner : दोनों
Invesment (निवेश) – WordPress Vs Blogger In Hindi
WordPress – WordPress पे blog बनाने के लिए web hosting और domain name खरीदना पड़ता है इसके लिए हमे कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप किसी अच्छे compeny से shared hosting लेते हैं तो 4000-5000 रूपये में 1 साल के लिए हो जाता है। और domain name में भी एक साल के लिए 700-800 रूपये लग जाते हैं।
Blogger – Blogger एक free service है google के द्वारा जहाँ पे blog बनाने के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। कोई भी user आसानी से free में blog या वेबसाइट बना सकता है बस उसके पास email id होना चाहिए.
1 email id से maximum 100 blog बनाया जा सकता है Blogger पे। इसमे एक फायदा ये भी है की आपको free में ही domain name मिल जाता है जो की blogspot का subdomain होता है।
» Winner : Blogger
Ownership – Blogger vs WordPress
Blogger – Blogger एक blogging platform है जिसे Google द्वारा provide किया गया है। जब आप Blogger पे blog बनाते हैं तो आपके blog का सारा script और सभी data google के server पे host (upload) होता है और google के server (web hosting) को हम access नहीं कर सकते हैं। इसलिए, ownership केवल google का होता है। google जब चाहे इसे बंद कर सकता है या फिर आपके blog से आपका access बंद कर सकता है।
Blogger में blog बनाने के बाद हमारा content पे उतना ही control होता है जितना google चाहता है और उससे जादा हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
WordPress – WordPress एक software होता है जिसे आपको खुद का web server (web hosting) लेके उसमे install करना होता है।
इसमे server आपका होता है इसलिए सभी script और data जैसे text, images, video, documents का owner केवल आप होते हैं। आप कितना समय blog को चालू रखना चाहते हैं और कब इसे बंद (delete) करना चाहते हैं, ये decide करने के लिए आप पूरी तरह से सवतंत्र होते हैं। साथ ही साथ आपको अपने blog पे आपका पूरा control होता है।
» Winner : WordPress
Control (नियंत्रण) – Blogger Vs WordPress
Blogger – Blogger एक blogging platform है यानि जब आप Blogger पे blog या वेबसाइट बनाते हैं तो इसके साथ एक content management system मिलता है जहाँ से आप अपने blog को manage कर सकते हैं।
पर, Blogger में blog management के features बहुत कम होते हैं और इसे आप खुद से बढ़ा भी नहीं सकते हैं। केवल Google ही इसमे नए features जोड़ सकता है और कोई फीचर हटा सकता है।
यानि मिला जुला कर हम ये कह सकते हैं की Blogger पे blog बनाने पे हमारा control बहुत ही लिमिटेड होता है।
WordPress – WordPress एक open source free software होता है यानि इसमे आप कुछ भी करने के लिए पूरी तरह से free होते हैं। अगर आप WordPress में कोई नया फीचर ऐड करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।
WordPress plugins directory में लाखो plugins है जिन्हें आप install करके नए नए features जोड़ सकते हैं। अगर plugin directory में आपके जरुरत के हिसाब से कोई plugin नहीं है तो आप खुद से plugin बना भी सकते हैं पर इसके लिए आपको php, javascript, css आदि का नॉलेज होना जरुरी है।
» Winner : WordPress
Appearance (दिखावट) – WordPress Vs Blogger
Blogger – अगर मैं Blogger की बात करूँ तो Blogger में बहुत limited templates हैं और ये बहुत low quality के होते हैं। न ही हम इनका layout बदल सकते हैं और न ही इनका इस्तेमाल करके एक professional लुक वाला website बना सकते हैं।
हालाँकि कुछ third party website हैं जहाँ से आप free और premium दोनों तरह के Blogger themes ले सकते हैं पर ये भी उतने अच्छे quality के नहीं होते हैं WordPress के theme के अपेक्षा। अगर आपको html, css और js आती है तो Blogger पे भी आप प्रोफेशनल डिजाईन वाला वेबसाइट बना सकते हैं अन्यथा नहीं।
WordPress – WordPress theme directory में default हजारो themes हैं जिनका इस्तेमाल करके हम एक professional लुक वाला website बना सकते हैं और हम इन themes को अपने जरुरत के हिसाब से customize भी कर सकते हैं। जैसे हम इनका layout, colours, fonts आदि बदल सकते हैं।
साथ ही साथ बहुत से third party website भी हैं जहाँ से आप free और premium दोनों तरह के themes ले सकते हैं और खाश बात ये है की सभी templates high quality के होते हैं जिससे हम professional blog या website बना सकते हैं।
यहाँ पे मैं अपने एक्सपीरियंस के आधार पे एक बात बोलना चाहूँगा की WordPress के लिए कोई भी ख़राब से खराब theme भी Blogger के किसी भी theme के अपेक्षा बहुत अच्छा होता है।
» Winner : WordPress
Security – WordPress vs Blogger In Hindi
Blogger – अगर आप Blogger पे अपना blog बनाते हैं तो आपका सारा data google के server पे upload होता है। क्योंकि google दुनिया की बहुत बड़ी compeny है और इसके server को hack कर पाना नामुमकिन है इसलिए आपको अपने blog के security के बारे टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि आपका blog बहुत ही secure server पे host है।
WordPress – WordPress भी secure है पर Blogger के अपेक्षा थोडा कम। पर इसके लिए भी घबराने की जरुरत नहीं है। WordPress में बहुत से ऐसे security plugins हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने blog को और भी secure बना सकते हैं। WordPress में अगर आप blog बनाते हैं तो security की पूरी जिमेदारी आपकी होती है।
» Winner : दोनों
Support – Blogger Vs WordPress
WordPress – अगर WordPress की बात करूँ तो इसके लिए support के बहुत से माध्यम है। online बहुत से active forum हैं जहाँ पे WordPress के लिए कुछ पूछ सकते हैं। साथ ही साथ कुछ ऐसे compeny भी हैं जो premium WordPress support देते हैं।
इसलिए अगर आपका blog WordPress पे है और फ्यूचर में आपको कोई प्रॉब्लम आ जाता है तो support के बहुत सारे आप्शन होते हैं आपके पास जिससे की जल्दी से आपका प्रॉब्लम का निदान किया जा सकेगा।
Blogger – अगर आपका blog Blogger पे है और blog में या फिर blogging platform में कुछ गड़बड़ हो जाता है तो हमे developers या experienced लोगो से मदद लेना पड़ सकता है. Blogger के लिए support system बहुत limited है WordPress के अपेक्षा।
» Winner : WordPress
SEO (Search Engine Optimization) – Blogger Vs WordPress
Blogger – Blogger में कुछ डिफ़ॉल्ट SEO सेटिंग दी गयी है जिन्हें सही से कॉन्फ़िगर करके हम अपने blog का सर्च रिजल्ट में visibility सही कर सकते हैं और टॉप रैंक पे ला सकते हैं पर फिर Blogger में बहुत ही लिमिटेड SEO सेटिंग दी गयी है WordPress के अपेक्षा।
WordPress – WordPress में अच्छे अच्छे plugins हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने blog का SEO high level तक improve कर सकते हैं जिससे हमारा पोस्ट या page search engine result में top पे आएगा.
plugin के मदद से आसानी से हम सेट कर सकते हैं की हमे अपने WordPress blog का क्या चीज़ और कैसे सर्च रिजल्ट में दिखाना है और कैसे।
» Winner : WordPress
Transfer (स्थानांतरण) – WordPress Vs Blogger
Blogger – अगर आप Blogger पे blog बनाते हैं और बाद में किसी दुसरे platform पे move करना चाहते हैं तो ये कर सकते हैं क्योकि Blogger में एक फीचर होता है इसके लिए।
पर मुख्य समस्या ये होता है की जब आप अपने blog को दुसरे platform पे move करते हैं SEO पे बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे, आपके content का ranking search engine में down हो जाता और blog पे पहले के अपेक्षा कम visitors आने लगते हैं। साथ ही साथ कुछ content missing का भी प्रॉब्लम आता है।
जैसे मैंने अपने blogging की सुरुवाती दौर में Blogger पे बने blog को WordPress पे ट्रान्सफर किया था तो images नहीं show हो रह थे।
WordPress – अगर आपको अपने साईट को कहीं भी move करना है तो WordPress इस मामले में best है। अगर आप किसी web hosting में WordPress blog बनाते हैं और बाद उसे किसी दुसरे hosting पे या दुसरे platform पे migrate करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं और इसमे आपको किसी प्रकार का problem नहीं होगा।
» Winner : WordPress
WordPress Vs Blogger In Hindi | Blog या वेबसाइट के लिए कौन सा blogging platform चुने? | Quick Guide | Infographic
Query Solved
- WordPress Vs Blogger In Hindi
- Blogger या WordPress कौन सही है?
- क्या Blogger अच्छा है ?
- WordPress और Blogger में अंतर
- blog/ website बनाने के लिए कौन सा platform अच्छा है?
Conclusion
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की WordPress और Blogger में क्या अंतर है आप अछे से समझ गये होंगे और WordPress vs Blogger कौन सा platform अच्छा है blog या वेबसाइट बनाने के लिए ये भी आप आसानी से तय कर लेंगे।
ऐसा नहीं है की Blogger अच्छा नहीं । आप अगर WordPress नहीं यूज़ कर सकते तो Blogger पे भी आप blog बना के सक्सेस पा सकते हैं। इसी तरह से मैं इस blog पे blogging, internet, website, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आदि के बारे में बताता रहता हूँ इसलिए हमेशा विजिट करते रहिये और सीखते-सिखाते रहिये।
thanks for that
very helpful article
very helping post for me
Commenting on a blog is an art. Good comments create relations. You’re doing great work. Keep it up.
Nice post thank you sir
Wow Great Post Thanks For Sharing
आप हमेशा ही बहुत अच्छी जानकारी शेयर करते है यह जानकारी मेरे लिए बहुत ही फायदेमंद है इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार है
According to me wordpress sabse accha hai.
great article loved your information
Aapka samjhane ka tareeka kaafi badiya hai