Check Name In Voter List Online: क्या आप जानते हैं की आप मतदाता सूचि/वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं कैसे देखते हैं ऑनलाइन? अगर नहीं जानते हैं तो ये पोस्ट बस आपके लिए ही है क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको Voter List में नाम Check करने की step by step जानकारी देने वाला हूँ।
भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं जहाँ वोट देने का सबका अधिकार होता है पर वोट वही दे सकता है जिसका नयूनतम आयू 18 वर्ष हो यानि 18 वर्ष से कम उम्र के लोग वोट नहीं डाल सकते हैं। वोट देने के लिए 18 वर्ष उम्र होना ही काफी नहीं है इसके लिए आपके पास अपना वोटर आईडी भी होना जरुरी है।
भारत के इलेक्शन कमिसन द्वारा जनता को वोटर आईडी दिया जाता है जिससे जनता वोट डाल सकती है। कोई भी इन्सान जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो वो वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकता है और वोटर कार्ड बनवा सकता है। वोटर आईडी बन जाने के बाद ये आपके घर भेज दिया जाता है। कुछ ये सोचते हैं की उनका वोटर आईडी बन गया है और केवल इसीसे वो वोट डाल सकेंगे।
पर किसी भी मतदाता को वोट डालने के लिए वोटर आईडी के साथ साथ वोटर लिस्ट में नाम भी होना जरुरी है। अगर आपके पास वोटर आईडी है पर वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं। जब आप वोट डालने वोटिंग बूथ पे जाते हैं तो वहां पे कार्यरत वोटिंग वर्कर के पास पूरा Voter List होता है जिसमे आपका नाम चेक करके ही वोट डालने दिया जाता है।
क्योकि अब सब कुछ ऑनलाइन होते जा रहा है इसलिए Voter List भी ऑनलाइन जारी कर दिया गया है और अब आप अपने घर बैठे ही Voter List में नाम Search करके देख सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Voter List या मतदाता सूचि में अपना कैसे देखें? तो चलिए चलते हैं अपने मुख्य टॉपिक की ओर और जानते हैं मतदाता सूचि में नाम देखने का तरीका–
Voter List में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Step 1. सबसे पहले निचे बटन पे click करके electoralsearch.in के वेबसाइट पे चले जाइये।
Step 2. यहाँ पे निचे दिए गये इमेज की तरह एक form दिखेगा जिसमे इस तरह से details भरना है-
[1] नाम/Name – इसमे आप अपना पूरा नाम लिखिए।
[2] DOB – यहाँ पे दो ऑप्शन है उम्र और जन्म तिथि का। आप जन्म तिथि पे tick करके उसके सामने फॉर्म में अपना date of birth सही से डालें।
[3] State – यहाँ पे क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट कर लीजिये आप जिस भी राज्य से हैं।
[4] District – यहाँ पे क्लिक करके अपना जिला सेलेक्ट कर लीजिये।
[5] Assembly Constituency – Assembly Constituency यानि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आप जिस विधानसभा क्षेत्र से हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
[6] Father/Husband Name – इसमे आप अपने पिता का नाम लिखिए। अगर आप किसी Lady का वोटर लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो उनके पति का नाम यहाँ लिखें।
[7] Gender – इसमे लिंग सेलेक्ट कर लीजिये।
[8] Captcha – यहाँ पे बॉक्स पे captcha fill करना है। बगल में दिए code को देखकर यहाँ सही से लिख देना है।
[9] Search – अब एक बार सब कुछ डिटेल एक बार चेक कर लीजिये और निचे दिए हुवे search बटन पे क्लिक कर दीजिये।
जैसे ही आप search पे क्लिक करेंगे तो आपके उसी page पे निचे लिस्ट आ जायेगा। अगर आपने अपना डिटेल बिलकुल सही से सटीक डाला होगा तो बस एक ही नाम यानि केवल आपका आएगा।
नाम के सामने कुछ details दिखेंगे और अगर आप “view details” पे क्लिक करेंगे तो एक नया page खुलेगा जिसमे आपके वोटर आईडी से जुडी सब कुछ details मिलेगा। यहाँ से आप ये चेक कर सकते हैं की आपके वोटर आईडी में कुछ गड़बड़ी तो नहीं है और आपको ये भी पता चल जायेगा की वोट डालने आपको किस जगह यानि की बूथ पे जाना है।
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा तो यहाँ पे कोई भी result नहीं show होगा और no result found का मैसेज देखने को मिलेगा।
EPIC No. (पहचान-पत्र क्र) द्वारा Voter List में नाम कैसे चेक करें?
अगर आपके पास आपका वोटर आईडी है और आप वोटर लिस्ट में नाम सर्च करना चाहते हैं EPIC No. यानि पहचान पात्र क्र. के द्वारा ताकि आपको ज्यादा कुछ फॉर्म या detail न भरना पड़े और एक बार में ही आप अपना नाम खोज सको तो ये भी आप कर सकते हैं। इसके लिए निचे दिए हुवे स्टेप फॉलो करना है-
Step 1. सबसे पहले आप उसी same वेबसाइट पे यानि electoralsearch.in पे चले जाइये।
Step 2. अब आपके सामने form दिखेगा जहाँ पे इस तरह से detail देने हैं-
[1] form में सबसे ऊपर “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोजें” पे क्लिक कर दीजिये। अब जो form दिख रहा था उसके जगह पे दूसरा फॉर्म आ जायेगा जिसमे detail भरने हैं।
[2] EPIC No. – इसमे आप मतदाता का पहचान पत्र नंबर डालिए जो पहचान पत्र पे दिया हुवा रहता है।
[3] State – इसमे मतदाता का राज्य सेलेक्ट कीजिये।
[4] Captcha – बॉक्स में दिया हुवा Captcha code देखके इसमे सही से डालिए।
[5] Search – अब इतना कुछ details देने के बाद निचे दिए हुवे search बटन पे क्लिक कर दीजिये।
जैसे ही search पे क्लिक कर देते हैं उसी page पे आपका नाम सर्च हो के आ जायेगा और अगर आपने कोई detail गलत भरा होगा या अगर आप नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा तो कोई भी result नहीं आएगा।
› Whatsapp Hack कैसे करें?
› किसी को fake number से call कैसे करें?
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ की Voter List में नाम कैसे देखे वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और अब आप आसानी से किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं चेक कर पाओगे। वोट डालना हमारा अधिकार है और हमारे एक वोट का कीमत कोई नहीं लगा सकता है ये अनमोल चीज़ है इसलिए वोट जरुर डालें।
हम इसी तरह से हर रोज नयी नयी जानकारी आपके साथ शेयर करते रहते हैं इसलिए आप इस blog पे visit करके हमेशा कुछ नया शिख सकते हैं। अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की मतदाता सूचि (Voter List) में वोटर का नाम है या नहीं कैसे चेक करें वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें ताकि सभी लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर सकें।