वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Domain Name कैसे खरीदें, क्या आप ये जानना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको डोमेन नेम खरीदने की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ. जब भी हमे कोई नया website बनाना होता है तो सबसे पहले हमे एक डोमेन नेम की जरुरत होती है जिसे किसी अच्छे डोमेन बेचने वाली कम्पनी से खरीदना होता है या फिर कह सकते हैं की अपने नाम पे रजिस्टर करवाना होता है.
क्या आप भी website बना के online पैसे कमाना चाहते हैं ? आज इंटरनेट इतना लोकप्रिय हो गया है की इससे पैसे कमाना भी बहुत आसान हो गया है. बहुत सारे लोगो को यकीन भी नहीं होता है की इंटरनेट भी पैसे कमाया जा सकता है पर ये सच है और अनेको लोग आज ऑनलाइन ही पैसे कमा रहे हैं.
ऐसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका है ब्लॉग या फिर कहिये वेबसाइट. यही नहीं अगर आपका कोई बिजनेस है या आपका कोई कम्पनी है तो आपके बिजनेस को अच्छे लेवल पे ले जाने में और उसे पोपुलर बनाने के लिए वेबसाइट बहुत लाभकारी शाबित हो सकता है.
अब अगर आपने ये तय कर लिया है की आपको अपना वेबसाइट या ब्लॉग बनाना है तो इसमे सबसे पहले जरुरत पड़ती है एक domain Name की. इसलिए इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की Domain Name क्या है?, Domain Name कहाँ से खरीदें और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Domain Name कैसे खरीदें.
डोमेन नेम (Domain Name) क्या है ?
अगर मैं साधारण भाषा में कहूँ तो domain name किसी भी वेबसाइट का नाम होता है. जैसे example.com, techmyhobby.com, demo.in आदि.
कोई भी website किसी server पे host रहता है. server एक प्रकार का पावरफुल कंप्यूटर ही होता है जिसमे रखे files (वेबसाइट) को एक्सेस करने के लिए ip address मिलता है पर समस्या ये होती है की ip address तो नंबर के फॉर्म में होता है जैसे 125.120.005.25 जिसे याद रखना मुश्किल है इसलिए इस समस्या का समाधान होता है डोमेन नेम के जरिये.
server यानि website के ip address को domain name से replace कर दिया जाता है जिससे कोई भी website खोलने के लिए उसके ip address के जगह उसका डोमेन नाम इंटर करना होता है.
इंटरनेट पे अशंख्य वेबसाइट हैं जिनमे सबका कुछ न कुछ यूनिक नाम होता है और इसी यूनिक नाम को डोमेन नेम कहते हैं. हम ये भी कह सकते हैं की डोमेन नेम किसी website के ip address का human friendly version होता है जो याद रखने में, बोलने में, लिखने में आसान होता है.
अगर आप डोमेन नेम के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट जरुर पढ़े- डोमेन नेम क्या है और ये कैसे काम करता है?
डोमेन नेम किस कम्पनी से खरीदें?
इंटरनेट आज जितना ही लोकप्रिय होते जा रहा है लोगो के साथ स्पैम होना भी आम बात हो गया है इंटरनेट पे इसलिए हमे अपने और अपने सामान की सुरक्षा पे खुद ही ध्यान देने की जरुरत है. किसी भी कम्पनी के वेबसाइट का domain name एक महत्वपूर्ण भाग होता है इसलिए ये जरुरी है की डोमेन नेम किसी अच्छे कम्पनी से ही लिया जाये.
हो सकता है की आपको मेरी ये बात बकवास लग रहा हो पर रुकिए अभी आपको समझाता हूँ. मान लीजिये आपने किसी डोमेन नेम से एक वेबसाइट बनाया और कुछ समय बाद आपका वेबसाइट बहुत फेमस हो गया, ये एक ब्रांड बन गया. और ऐसे में जब वो कम्पनी आपके डोमेन नेम को ही डिलीट, डीएक्टिवेट या फिर ब्लाक कर दे तो क्या होगा? ऐसे में भारी नुकसान हो जायेगा आपको.
अब बात आती है की वो कौन सी कम्पनी है जहाँ से डोमेन लेने पे भविष्य पे कोई भी समस्या नहीं आएगा?
कुछ ही trusted वेबसाइट हैं जो कम दामो पे डोमेन बेचते हैं और रिन्यूअल के समय भी ये ज्यादा पैसे नहीं नहीं लेते हैं. साथ ही साथ इन वेबसाइट से अगर आप डोमेन नाम रजिस्टर कराते हैं तो कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगा. इन कम्पनी से domain name खरीदें-
- Godaddy
- Bigrock
- Namecheap
- 1and1
- Com
अगर आप इंडिया से हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप डोमेन नेम godaddy, bigrock या फिर namecheap से ही खरीदें क्योकि इन वेबसाइट पे आप आसानी से credit card, debit card या फिर UPI से भी पेमेंट कर सकते हैं.
Godaddy से domain name कैसे खरीदें?
सभी वेबसाइट से डोमेन नेम खरीदने का तरीका लगभग एक ही होता है. क्योकि मैं सभी कम्पनी से डोमेन ले के आपको नहीं दिखा सकता है इसलिए केवल godaddy से domain लेने का तरीका बता रहा हूँ. आप अगर यहाँ से डोमेन लेने शिख गयें तो किसी दुसरे website से भी आसानी से ले सकते हैं. बस आपको निचे दिए गये आसान स्टेप फॉलो करने हैं-
Step 1. सबसे पहले अपना कोई भी ब्राउज़र खोलें और godaddy.com पे जाइये.
Step 2. अब इस website पे आपको बड़ा सा सर्च बार दिखेगा जहाँ पे बगल में लिखा होगा search domain. search bar पे अपना domain name इंटर करके search domain पे click कर दीजिये.
Step 3. अब search किये गये domain name अलग अलग extension (जैसे .in .com .net) के साथ एक लिस्ट आएगा. आप जिस भी domain extension के साथ डोमेन लेना चाहते हैं उसके बगल पे दिए गये add to cart पे click कीजिये और फिर continue to cart पे click कर दीजिये.
Step 4. एक page खुलेगा जिसमे आपके डोमेन नाम के साथ अलग अलग सर्विस लेने के लिए पूछा जायेगा. आप सब में no thanks को select कीजिये और सबसे निचे दिए गये “continue with these option” पे क्लिक कीजिये.
Step 5. अब आप “your items” के निचे दिए गये आपके डोमेन का टाइम सेलेक्ट कर लीजिये की आप कितने साल के लिए डोमेन रजिस्टर करना चाहते हैं. कमसे कम आप 1 साल सेलेक्ट कर सकते हैं और 1 साल जब आपका समाप्त होने लगेगा तो इसे रिन्यूअल करवाना होगा.
फिर आगे के स्टेप के लिए आपको अपने godaddy account से login करना है. अगर आपका पहले से godaddy account है तो “sign in” पे click कीजिये और अगर account नहीं है तो account बनाने के लिए create account पे click कीजिये.
Step 6. अब account बनाने के लिए एक page खुलेगा. यहाँ पे आपको अपना email id, user name, password, और support pin डालके create account पे click कर देने है. support pin में आपको कोई 4 अंको का कोई भी नंबर डाल देना है. जब आप किसी प्रकार का हेल्प के लिए godaddy हेल्पलाइन number पे बात करेंगे तो वेरिफिकेशन के लिए ये 4 अंको का support pin पूछा जायेगा आपसे.
Step 7. अब आपका account बन जायेगा और login भी हो जायेगा फिर atomatic आप उसी page पे redirect हो जायेंगे. यहाँ पे आप अपना country select कीजिये और थोडा निचे स्क्रॉल करके payment method select कीजिये आप जिस भी तरीके से payment करना चाहते हैं. जैसे अगर मुझे debit card से payment करना है तो मैं debit card पे click कर दूंगा.
Step 8. अब आपको billing infromation भरना है. यहाँ पे आप अपना नाम, address, number, postal और state आदि भरके निचे दिए गये save पे click कर दीजिये. इतना कर लेने के बाद proceed to checkout पे क्लिक कर दीजिये.
Step 9. अब एक दूसरा page खुलेगा जहाँ पे आपको अपना details भरना है जैसे अगर आपने payment method में debit card सेलेक्ट किये हैं तो आपको अपने debit card का detail जैसे card number, card holder का नाम, expiry date आदि देके continue कर देना है.
फिर एक page खुलेगा जहाँ पे आपसे otp पूछा जायेगा. OTP आपके bank से registered mobile number पे जायेगा उसे यहाँ डालके make payment पे click कर देना है.
और बस इतना करते हैं आपके account से पैसे कट जायेंगे और आपका domain name आपके godaddy के account में add हो जायेगा.
- Blog से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में
- website या blog कैसे बनाये फ्री में ?
- वर्डप्रेस और blogger में कौन सबसे अच्छा है blog बनाने के लिए?
मेरी अंतिम राय
godaddy से domain name कैसे ख़रीदे, ये आप शिख चुके हैं और आप इसी तरीके से अपने website के लिए domain name खरीद सकते हैं. अगर आप किसी दुसरे compeny से डोमेन नेम लेना चाहते हैं तो भी आप आसानी से ले सकते हैं क्योकि हर website पे domain register करने का तरीका लगभग एक ही होता है.
godaddy, bigrock और namecheap बहुत ही अच्छे compeny है और ये दुनिया भर में काफी फेमस भी हैं. मेरे जितने भी ब्लॉग या वेबसाइट हैं उन सभी का domain name मैंने इन्ही compeny से लिया हुवा है और आजतक मुझे किसी प्रकार का कोई problem नहीं हुवा है.
domain name कैसे खरीदें वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग ये जान सके. अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment करें.