Domain Name क्या है और ये कैसे काम करता है ?

Domain Name क्या है और कैसे काम करता है  ( what is Domain Name in Hindi ) ? क्या आप भी ये जानना चाहते हैं ? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं । आज  जमाना technology और  internet  का है  है  और साथ ही साथ हर दिन internet user बढ़ते ही जा रहे है, इसी कारन से internet पे websites, content etc भी बढ़ते जा रहे हैं । internet पे websites का एक महाजाल है । हर दिन लाखो website बनाये जाते हैं अलग अलग काम और उदेश्य से ।

अगर आप internet यूज़ करते हैं और अलग अलग website visit करते हैं तो यकीन मानिये आप भी Domain Name से किसी प्रकार जुड़े हुवे हैं और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं । आज के इस post में मैं आपको बताने वाला हूँ की Domain Name क्या है ?, Domain Name कैसे काम करता है ? Subdomain Name क्या है ?, Domain Name के प्रकार  etc.. यानि इस में आपको Domain Name की पूरी जानकारी हिंदी में मिलने वाली है । इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े। इसमे आपको बहुत कुछ नया शिखने को मिलेगा ।

Domain Name क्या है ? (What  Is Domain Name In Hindi)

Domain Name क्या है

अगर मैं साधारण भाषा में कहूँ तो Domain Name किसी website का नाम होता है । जिस प्रकार हम कोई भी file जैसे Images, Audio, Video, Documents etc को किसी storage जैसे memory, pendrive, hard disc में store करके रखते हैं ठीक उसी प्रकार कोई भी website किसी server पे  online host यानि रखा रहता रहता है । simple language में हम कह सकते हैं की कोई भी website किसी computer में host रहता है ।

सुरु में इन website को access करने के लिए हमे Address दिया जाता है जो की IP address ( internet protocol address ) होता है । पर IP address तो numbers के form में होता है  इसलिए इसे याद रखना मुस्किल है । ऐसी स्तिथि में Domain Name हमारी इस problem को दूर करता है ।

कोई भी ip address ये बताता है की website कहा पे store है पर जब हम domain name का यूज़ करते हैं तो ये भी same काम ही करता है बस फायदा ये होता है की इसे आसानी से याद रखा जा सकता है यानि Domain Name किसी भी ip address का human friendly version होता है ।

internet पे असंख्य website हैं और इन सभी website का अपना अपना अलग अलग unique name होता है इसी unique name को Domain Name कहते हैं ।  कोई भी domain name 2 parts से मिलकर बना होता है, पहला तो Name(unique) और दूसरा domain name extension (जैसे .com, .in, .net, etc) । जैसे Domain Name = Name + Domain Extension  ।

कोई website का या webpage का url domain name नहीं कहलाता है पर हाँ सभी websites या webpage के url में domain name भी जरुर include होता है । आप निचे दिए गये image को देखकर आसानी से समझ सकते हैं- domain-name-kya-hai-example

  • https://techmyhobby.com/
  • https://techmyhobby.com/about/  इन दोनों url में  red color वाला भाग Domain Name है ।

» Blog, Blogging और Blogger क्या होता है ?

Domain Name के प्रकार (Types Of Domain Name In Hindi)

मैं उम्मीद करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा  “Domain Name क्या होता है ?” अब बात आती है की ये domain Name कितने प्रकार के होते हैं ?  तो basically Domain Name को इन भागो में बांटा गया है –

1. Top Lebel Domains (TLD):

ये किसी भी Domain Name का last वाला भाग है  यानि जो dot(.) के बाद रहता है । इसे हम domain name extension के नाम से भी जानते हैं । इस Domain Name का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है और इसका benefit ये है की बहुत से SEO(search engine optimization) expert का ये कहना है की Top Lebel Domain को search engine में rank कराने में आसानी होता है । क्योकि ये domain ज्यादा SEO friendly होता है। कुछ मुख्य Top Lebel Domains इस प्रकार हैं –

  • .com – commercial business (the most common TLD)
  • .org – organizations
  • .edu – educational institutions
  • .gov – government
  • .net – network organizations
  • .mil – military
  • .info- Information

2. CcTLD ( Country Code Top Lebel Domains):

जैसा की नाम से ही clear है इस  domain name से  किसी country को target किया जाता है और इस Domain Name का नामकरण किसी देश के 2 lettes के प्रयोग से किया जाता है । CcTLD के कुछ examples इस प्रकार हैं-

  • .in – India
  • .cn – China
  • .us – United States
  • .br – Brazil

Domain Name कुछ और types के भी होते हैं जैसे-  Second level Domain, Third Lebel Domain etc.. पर उपर बताये गये हैं पर इनका यूज़ ना के बराबर होता है । blog या website बनाने के लिए उपर बताये गये 2 types के domain के बारे में जानना काफी है ।

SubDomain Name क्या है ?

Basically SubDomain Name किसी भी main domain name का ही part होता है  । जब आप एक किसी भी प्रकार का domain name register कर लेते हैं तो उसका आप जितना चाहें उतना subdomain बना सकते हैं ।  SubDomain कितना बना सकते हैं या फिर बना सकते हैं या नहीं ये आपके hosting compeny और hosting plan पे भी depend करता है । ज्यादर hosting compeny में unlimited subdomain create किया जा सकता है ।

Domain Name का तो पैसा लगता है पर sub domain में कोई खर्च नहीं आता है , आप free में SubDomain बना सकते हैं । example के लिए अगर मेरा main domain ये है – https://techmyhobby.com/ तो मैं इस domain का subdomain  बना  सकता हु जैसे  https://hindi.techmyhobby.com/, https://english.techmyhobby.com/ इसी प्रकार से और भी  जो चाहूँ  वो subdomain   बना  सकता हूँ । और सब में अलग अलग website, blog  बना सकता हूँ ।

बड़ी बड़ी compenies अपने अलग अलग services के लिए अलग अलग website run करती हैं पर सब website subdomain पे बनाये गया होता है । आप भी इसी तरह से कर सकते हैं ।

Domain Name कैसे  काम करता है ?

Domain-Name-कैसे-काम-करता-है

अगर आपको समझ आ गया की domain name क्या है तो अब सबके मन में ये सवाल आता है की Domain Name कैसे काम करता है (How Domain Names Work In Hindi)? तो आइये ये भी समझ लेते हैं – जैसा की मैंने पहले भी बताया की जब हम कोई website बनाते हैं तो उसे किसी webhosting पे host करना होता है जिसका हमे ip address मिल जाता है । इसी ip address के जरिये हम अपने website को या hosting में रखे files को access कर पाते हैं ।

पर इस IP address को जो की number के form में होता है, किसी readable form जिसे आसानी से याद रखा जा सके में convert करना बहुत जरूरी होता है । अगर ऐसा हम नहीं करेंगे तो ये मान लीजिये की हमारे website पे कोई आएगा ही नहीं ।

पर हमारे इस problem का solution है DNS (Domain Name Server or Domain Name Sytem) । जब हम अपने website के लिए Domain Name register कर लेते हैं तब उसे हमारे server (जहाँ पे website host है ) के IP से point कर देते हैं या connect कर देते हैं । ऐसा करने पे जब हम  website/webpage के url को browser पे search करते हैं तो सबसे पहले request जाता है DNS  के पास जो अपने server को scan करके ये बता देता है की आप जो website access करना चाहते हैं उसका ip address क्या है ?

इसके बाद हम उस ip address पे host website को access कर पाते हैं । DNS के जरिये हमारा ip address छुप जाता है और उसके जगह पे domain name show होता है । पर ऐसा नहीं है की IP address का फिर काम नहीं रह जाता है । background में ip address work करता ही है ।

आइये इक example से समझते हैं- आज जब हमे किसी को call लगाना होता है तो हम directly अपने mobile के phonebook में उस नाम को search करते हैं जिस नाम से  उस आदमी का number save किया हुवा रहता है और हम उस नाम पे फ़ोन लगा देते हैं । पर जब हम call लगाते है तो हमारा call उस number पे जाता है जो number save रहता है किसी न किसी नाम से ।Domain Name भी ठीक इसी तरह काम करता है ip address के साथ ।

Domain Name कहाँ से खरीदें ? (Top Domain Name Provider Compeny):

अगर आप बनाना चाहते हैं एक website या blog तो सबसे पहले आपको एक अच्छा सा domain name register करना होगा । कोई भी domain name free नहीं होता है, इसके कुछ पैसे लगते हैं । जब आप Domain Name खरीदते हैं तो किसी trustful अच्छे compeny से ही खरीदें ताकि आपको बाद में कोई problem न हो । यहाँ पे मै आपको कुछ top Domain Name compeny का नाम बता रहा हु जहाँ से आप कम दाम में domain register कर सकते हैं ।-

  • Goddady
  • Bigrock
  • Namecheap
  • 1and1
  • Com

Bonus Tips:- अगर आप बिलकुल नए हैं और अभी शिखना चाहते हैं website setup करने तो मै आपको suggest करूँगा की आप freenom से domain लें । यहाँ पे आपको 1 साल के लिए free में domain मिल जायेगा ।

Domain Name खरीदने से पहले जरूरी tips:

अगर आपने decide कर लिया है की आपको Domain Name लेना है तो मैं आपको suggest करूँगा की आप दिए गये tips को जरुर follow करें ताकि आप uniques और SEO friendly domain register कर पायें –

1. ऐसा name choose करें जो पूरा unique हो । किसी के domain से मिलता जुलता न हो ।
2. Domain Name short रखने की कोसिस करें ।
3. आपके compeny या service के keywords से मिलता जुलता ही domain खरीदें ।
4. किसी अच्छे compeny से ही Domain Name खरीदें ।
5. ऐसा Domain लें जो   पढने पे और याद रखने में आशान हो ।
6. हो सके तो domain में कोई special character या numbers न रखें ।

मै उम्मीद करता हूँ की Domain Name क्या है “ वाली ये पोस्ट आपके लिए helpful रहा होगा । और सभी चीजें आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । हर दिन इस blog पे ऐसा ही useful content publish किया जाता है, इसलिए आप visit जरुर करते रहें ।अगर आपको Domain Name क्या है वाली ये पोस्ट पसंद आया तो social media पे इसे शेयर जरुर कीजिये । और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment करें ।

4 thoughts on “Domain Name क्या है और ये कैसे काम करता है ?”

Leave a Comment