Fake या Private number से call कैसे करे? ये जानने का इक्षा मेरे मन में तभी से था जब मेरे mobile में customer care या फिर कई और जगहों से call आता था. आप देखते होंगे की जब भी हमे customer care के तरफ से call आता है तो वो private number से आता है या फिर वो number हमारे sim के number से काफी अलग होता है. क्या आपको पता है की हम भी customer care की तरह private number से किसी को भी call कर सकते हैं? जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा.
देखिये, customer care वाले या फिर और भी बहुत से compeny होते हैं जो इस काम के लिए अलग service का प्रयोग करते हैं पर इस पोस्ट में मैं आपको ऐसा कोई service लेने के बारे में नहीं बताने वाला हूँ क्योकि इसमे काफी खर्चा आता है और हमे उतना ज्यादा जरूरत है ही नहीं.
इसलिए आपको बताऊंगा की android app से किसी को fake number से call कैसे करे? और ये जो तरीका मैं आपको बता रहा हूँ ये बिलकुल free है यानि आपको किसी को भी कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा call करने के लिए. private number से call करने के लिए apps बहुत से हैं playstore पे पर कोई भी सही से काम नहीं करता है इसलिए मैंने काफी apps खुद से try किया तब जाके मुझे एक अच्छे app का पता चला और अगर आप जानना चाहते हैं की fake या private number से call कैसे करे? तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें-
Fake या Private Number से call कैसे करे?
देखिये बात बिलकुल साफ है की अगर आपके पास android mobile है न तो आप कुछ भी कर सकते हैं चुटकियों में. पहले ऐसा बिलकुल भी नहीं था पर आज के समय में यकीन मानिये आप वो काम अपने mobile से कर सकते हैं जो किसी laptop/computer आदि से भी न किया जा सके. एक बहतरीन mobile app का कारनाम भी आपको बताने जा रहा हूँ जिससे आप अंदाज़ा लगा पाएंगे की एक छोटे से android mobile से आप क्या क्या कर सकते हैं.
अगर आप google या फिर youtube पे search करते रहते हैं की “How To Hide My Number During Call, In Hindi ?” तो इस पोस्ट के पढने के बाद आप ये सब search करना छोड़ देंगे बस शर्त ये है की आपको इस पोस्ट को पूरा पढना है क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको कुछ अलग feature के बारे में भी बता रहा हूँ जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
[Note:- मैं आपको सबसे पहले ये कहना चाहूँगा की आप इस app का गलत इस्तेमाल बिल्कुल मत कीजियेगा. अगर आप किसी दोस्त या family आदि से मजाक करना चाहते हैं या फिर आपको जरूरी है internet से call करने का जैसे मान लीजिये की sim card में balance ख़त्म हो गया हो तब आप इस app का इन्स्तेमाल कर सकते हैं.
मैं आपको ये इसलिए बता रहा हूँ क्योकि बहुत से लोग सोचते हैं की इस app से call करके कुछ गलत काम कर लेंगे और वो पकडे नहीं जायेंगे, ऐसा बिलकुल नहीं है क्योकि app वाले को सब कुछ मालूम होता है जैसे आपका original number क्या है. ]
Fake Number से Call करने के लिए क्या क्या है?
- सबसे पहली और जरुरी चीज़ है आपका internet connection यानि आपके mobile में fast speed internet होना चाहिए. अब मैं internet कह रहा हूँ तो ऐसा नहीं है की आप mobile को wifi से connect करके internet यूज़ करेंगे, आपको इसके लिए sim card में data रखना पड़ेगा. अगर आपके mobile में 3G या 4G internet रहेगा तो call करने के लिए ये काफी बेहतर है.
- आपके mobile में private number से call करने वाला app installed होना चाहिए, और इसका जानकारी निचे दिया गया है.
Read» Server क्या है और ये कैसे काम करता है?
Read» youtube से पैसा कैसे कमाए ?
Fake number से call कैसे करे? step by step guide in hindi
Step 1. सबसे पहले आप playstore पे जाएँ और indycall app search करके इसे install कीजिये अपने mobile में. आप इस app को यहाँ click करके भी download कर सकते हैं- Download indycall.
और अगर आपको इस app के बारे में पहले से पता है तो भी आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि इसमे मैं आपको इस app के बारे में कुछ ऐसी चीजें भी बताऊंगा जो आपको नहीं पता होगा.
Step 2. App खोलते ही notice दिखेगा जिसमे आपको “OK” दबा देना है. हो सकता है की open खुलते समय एक error show करे facebook account not found का पर इससे कोई problem नहीं है.
Step 3. अब आपको आपके mobile के dialpad की तरह ही dialpad दिखेगा, अगर आपको किसी को call करना है तो बस number dial कीजिये और निचे दिए हुवे call button पे click कर दीजिये. number के सुरु में आपको +91 लगाना जरुरी है.
Step 4. देखिये इस app में ads भी लगे है इसलिए जैसे ही आप call पे click करते हैं तो एक ad screen पे आ जाता है, आपको यहाँ बस अपने mobile का back button दबा देना है और फिर call लग जायेगा. अगर screen पे video ad आता है तो हो सकता है की आपको 5 second ads देखना पड़ेगा इसके बाद ही back कर पाएंगे.
इस प्रकार से अगर आप call करते हैं तो 1 minute तक बात होगा यानि 1 minute होते ही call कट जायेगा और call आपके original number से नहीं जायेगा, इसके जगह पे एक random fake number से call जायेगा. पर खाश बात यह है की आप जितना चाहे उतना बार call कर सकते हैं और हर बार 1 minute तक बात होगा. साथ ही साथ आप जितना बार call करेंगे हर बार अलग अलग number से call जायेगा जो की बहुत अछि बात है.
1 minute समय भी कम नहीं होता है और अगर आपको ज्यादा बात करना है तो call कट जाने के बाद आप फिर से call कर सकते हैं पर अगर आप continue बिना call कटे बहुत देर तक बात करना चाहते हैं तो तो आपको indyminutes खरीदना होगा. आइये detail में बताता हूँ इसके बारे में-
Private Number से call करने के लिए indyminutes कैसे खरीदें?
तो ऊपर आपने देखा की fake या private number से call कैसे करे? अब बात आती है indyminutes खरीदने की जिससे आप ज्यादा देर तक बात कर पाओ. इसके लिए जब आप indycall app खोलते हैं तो ऊपर में कुछ menu दिखेंगे जैसे dialpad, contacts, recent और get minutes का. आपको “Get Minutes” पे click करना होगा. यहाँ पे आपको अलग अलग plan देखने को मिलगा-
- Prolong Number- इसके लिए आपको 5$ देना होगा, अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप अपने indycall में कोई भी मन चाहा number सेट कर सकते है और जब आप किसी को call करेंगे तो उसी सेट किये हुवे number से call जायेगा.
- 100 indyminutes- इसके लिए आपको 1.40$ यानि लगभग 100 रूपये देने होतें है जिसमे आपको 100 minutes मिलेंगे बात करने के लिए.
- 300 indyminutes- इसके लिए आपको 4$ यानि लगभग 290 रूपये pay करना होगा जिसमे आपको 300 minutes बात करने को मिलेगा.
आप इनमे से कोई भी plan चुनके और buy selected पे click कर सकते हैं फिर online ही payment कर देना होगा. जैसे ही आप payment कर देते हैं तो आपका plan आपके indycall app में active हो जाता है और फिर आप मजे कर सकते हैं.
तो मैं उम्मीद करता हूँ की fake या private number से call कैसे करे? वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और ऊपर बताये हुवे सभी steps को आप आसानी से follow कर पाओगे. अगर आपको call करने में कुछ भी problem आ रहा है तो मुझसे जरुर पूछ सकते हैं. अभी के समय में fake number से call करने वाला app यही सबसे अच्छा है.
सर आपकी Writting Skill बहुत अच्छी है आप हमेशा ज्ञानवर्धक जानकारी देते है मै आपकी daily Reader हूँ
Thank you Priyanka Shahi ji