Google [Blogger] पे Free में Blog या Website कैसे बनायें?

Blog kaise banaye?, website kaise banaye?, Blog kya hai aur free blog bana ke paisa kaise kamaye?. इस पोस्ट में मैं आपको इन्ही सब के बारे में पुरे detail में जानकारी देने वाला हूँ इसलिए अगर आप भी अपना खुद का  blog या website बनाना चाहते हैं और online internet से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुँर पढिये.

blogger pe free blog ya website kaise banaye

इसमे कोई शक नहीं की आज ज़माना internet का हो गया है. हमे कोई भी जानकारी चाहिए होता है चाहे वो किसी भी topic पे क्यों न हो, हम तुरंत google के जरिये search कर लेते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है की internet पे इतना जानकारी शेयर कौन करता है? आखिर कोई तो होगा जो इतना पोस्ट लिखता है, video डालता है, images डालता है internet पे?

बहुत लोग सोचते हैं की वो Google खोलके कोई भी जानकारी search करते हैं और उन्हें वो जानकारी मिल जाता है तो ये सब काम google ही करता होगा. पर ये 110% गलत है. internet पे कोई भी जानकारी upload करते हैं आप और हम जैसे लोग और सभी जानकारियां अलग अलग website/blog पे मौजूद होते हैं. Google तो बस एक search engine है जो हमारे search किये गये इनफार्मेशन को खोजने में मदद करता है.

हम में से कोई भी इंशान blog बनाता है और मेहनत करके उसमे contents publish करता है तो इन सबके पीछे उसका कुछ न कुछ स्वार्थ होता है. ज्यादातर लोग तो internet से online पैसे कमाने के लिए blog या website बनाते हैं और यकीन मानिये वो इतना कमा लेते हैं की शायद कोई भी नौकरी करके न कमाया जा सके.

आप भी internet पे एक publisher बन सकते हैं और blog बना के अलग अलग जानकारियां लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं. अगर आपको ये पता नहीं है की blogger पे free blog कैसे बनाते हैं तो निचे मैंने आपको बताया है की blog क्या है?, blogger पे blog कैसे बनाये?, blog बनाने से क्या फायदा है आदि.

ब्लॉग क्या है (what is blog in Hindi) ?

ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट ही होता है जिसमे हम कुछ बाते, कुछ जानकारियां, कहानी, शायरी, news आदि लिख के internet से जुड़े असंख्य लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं.

यहाँ पे ध्यान देने वाली बात ये है की internet पे मौजूद सभी blog website होते हैं पर सभी website blog नहीं होते हैं. ये ठीक उसी प्रकार है जैसे सभी आम फल होते हैं पर सभी फल आम नहीं होते हैं.

दुसरे शब्दों में हम ये भी कह सकते हैं की blog एक platform होता है जहा पे हम कुछ लिखके शेयर कर सकते हैं. किसी भी blog पे अलग अलग अलग जानकरियां अलग article में लिखे होते हैं जिन्हें blog post कहते हैं. उदाहरन के लिए आप अभी ये पोस्ट पढ़ रहे हैं जिसमे मैंने article लिखा है “Google [Blogger] पे Free में Blog या Website कैसे बनायें?” ये एक blog पोस्ट है और  techmyhobby.com एक blog है.

ये कोई जरुरी नहीं होता है की एक blog या blog पोस्ट में केवल text ही text हो. जरुरत के हिसाब से इसमे आप audio, video, images आदि में add कर सकते हैं. blog के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें- blog क्या है?, blogging क्या है? और blogger क्या है?

Blogger पे blog बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

इससे पहले की मैं आपको blog create करने बताऊँ, ये जान लेना बहुत जरुरी है की blog बनाने के किन किन चीजों का जरुरत है ताकि बाद में आपको ये न लगे की अरे यार तो मेरे पास है ही नही.

  • सबसे पहले आपका एक email id होना चाहिए. email id तो आजकल हर एक internet user के पास होता है पर फिर भी अगर आपके पास email id नहीं है तो ये पोस्ट पढ़ें और तुरंत email बना लीजिये- Email Id कैसे बनाये ?
  • आपके पास एक computer ये laptop होना चाहिए. पर अगर आपको पास ये नहीं है तो टेंशन लेने वाली बात नहीं है. आप mobile से भी blog बना सकते हैं.
  • तीसरी चीज़ है internet. आप जिस भी device (mobile या laptop) से blog बनाने वाले हैं वो internet से connected होना चाहिए यानि उसमे internet चल रहा हो.

Blogger पे फ्री में blog या website कैसे बनाये?

blogger एक google के तरफ से free blogging platform है जहाँ पे कोई भी user अपना blog बना सकता है, इसके लिए किसी को कुछ पैसे देने की जरुरत नहीं होती है. एक email id से maximum 100 blog बनाया जा सकता है. अगर आप google के blogger पे blog बनाते हैं तो लाइफटाइम free में hosting और domain name मिल जाता है जो की बहुत अछि बात है. खैर जो भी हो, अब आप blog बनाने के लिए निचे दिए हुवे steps को अच्छे से follow करें-

Step 1. सबसे पहले अपना कोई भी browser खोलें और blogger.com पे जाइये.

Step 2. अब निचे दिए गये image की तरह एक page ख्य्लेगा जिसमे आप “Create your blog” पे click कर दीजिये.

blogger.com pe jaye aur create blog pe click kare

Step 3. अब आपको अपने email id से sign in करने को कहा जायेगा. आप अपना email id और password देके sign in कर लीजिये. पर अगर आपके browser में पहले से gmail account logged in होगा तो ये step आपको नहीं करना है आप directly step 4 पे चले जायेंगे.

email id se loggin kare

Step 4. यहाँ पे image की तरह एक popup खुलेगा जिसमे आपको अपने blog का इनफार्मेशन डालना है. जैसे-

blog create karne ke liye form bhare

[1] Title:- title में अपने blog का title डालिए. जैसे मैंने डाला है “hindi shayari” आप अपने blog के हिसाब से कोई भी title डाल सकते हैं.

[2] Address:- इसमे आपको अपने blog का address डालना है. address का मतलब है URL या domain name. ध्यान रहे की आप उसी address पे blog बना सकते हैं जिसपे पहले से कोई blog न बना हो. इसलिए आपको यहाँ पे address डाल डालके चेक करना होगा की वो address available है या नहीं. जो address available होता है उसमे लिखा आ जायेगा की this blog address is available.

[3] Select Theme:- यहाँ पे आप अपने blog के लिए theme select कीजिये. आप दिए गये option में से कोई भी theme select कर सकते हैं अपने जरुरत के हिसाब से.

[4] Create blog:- अब लास्ट में “create blog” पे click कर दीजिये.

इतना करते ही आपका नया blog बन के तैयार हो गया है. और आपके blog का dashboard खुल जायेगा निचे दिए गये image की तरह. आइये मैं आपको blogger के dashboard में दिए गये कुछ महत्वपूर्ण options के बारे में बताता हूँ-

blogger blog dashboard options

[1] View Blog:- view blog पे click करके आप अपना blog visit कर सकते हैं. blog पे visit करने के लिए आप browser के url में अपना blog address डालके भी open कर सकते हैं.

[2] New Post:- अगर आपको कोई नया पोस्ट लिखना है तो new post पे click कीजिये.

[3] Pages:- यहाँ से आप अपने blog के pages को manage कर सकते हैं जैसे आप कोई नया page बना सकते हैं, पुराने page को edit या delete कर सकते हैं.

[4] Themes:- themes पे click करके आप अपने blog का templates/theme manage कर सकते हैं. जैसे अगर आपको कोई नया theme apply करना है तो यहाँ से कर सकते हैं.

[5] Settings:- Settings में आप अपने blog के लिए कोई भी सेटिंग कर सकते हैं. इसमे अनेको प्रकार के options हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने जरुरत के अनुसार कर सकते हैं.

blogger पे blog कैसे बनाये (video tutorial in Hindi)

अगर आप video के माध्यम से शिखना चाहते हैं blogger पे blog बनाने तो निचे दिया हुवा video देखें जिसमे blog बनाने के तरीका step by step हिंदी में बताया गया है.

ब्लॉग बनाने से क्या फायदा है (ब्लॉग क्यों बनाना चाहिए) ?

ऊपर मैंने आपको blogger पे free blog बनाने का तरीका तो बता दिया पर आइये मैं आपको blog बनाने के फायदे के बारे में बताता हूँ जिससे आपको पता चल जायेगा को आखिर blog या website क्यों बनाना चाहिए-

  • Blog बनाके के आप online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
  • अगर आपमें कुछ हुनर है या कोई unique जानकारी है तो blog के माध्यम से आप उस जानकारी को दुनिया भर में शेयर कर सकते हैं बिलकुल कम समय में.
  • blog बनाने से दुनिया में आपका पहचान बनेगा.
  • अगर आपका कोई service है या कोई compeny है तो blog के माध्यम से उसका promotion कर सकते हैं जिससे आपका product या service ज्यादा बिकेगा.
  • blogging करने से आपका writing skill improve होगा.

» website कैसे बनाये in Hindi
» Website क्या है और website के प्रकार

मेरा अंतिम राय

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की Google (Blogger ) पे free blog या website कैसे बनाये? आप समझ गये होंगे. आपकी और अधिक जानकारी के लिए मैं बता दू की blogger बहुत ही अछि blogging platform है blog बनाने के लिए इसलिए आप बिना tension के blogger का इस्तेमाल कीजिये. blogger pe free me blog kaise banaye वाला ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग इसे जान सकें.

5 thoughts on “Google [Blogger] पे Free में Blog या Website कैसे बनायें?”

Leave a Comment