ईमेल आईडी [email id] कैसे बनाये? New Gmail id कैसे बनाते है?

क्या आपको अपना email id बनाना है? और आपको ये पता नहीं है की email id कैसे बनाये. अगर इसका जवाब हाँ है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं. पहले के ज़माने जब हमे किसी को कुछ message देना होता था तो हम चिट्ठी भेजते थे डाकिये की मदद से पर इसमे बहुत समय लग जाता था. पर आज के समय technology और internet इतना तरक्की करली है की सारा कुछ digital हो गया है. अब हम किसी को भी message भेज सकते  हैं चुटकियों में सिर्फ एक क्लिक में. और मज़े की बात ये है की message यानि email पहुचने में समय नहीं लगता है.

अगर आपको किसी को email भेजना है तो ये जरुरी है की आपके पास एक email id हो. और आज के पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की email क्या है?, ईमेल आईडी [email id] कैसे बनाये? या कह सकते हैं की new gmail id कैसे बनाते है? अगर अभी तक आपके पास email id नहीं है तो आप जरुर बनालें क्योकि इसका महत्त्व और मांग धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहा है. आप किसी job के लिए apply करते हैं या internet पे किसी चीज़ का account बनाते हैं तो ईमेल आईडी जरुर माँगा जाता हैemail id कैसे बनायेऐसे देखा जाये तो internet पे  ईमेल आईडी बनाने के लिए बहुत सारे website हैं और इनमे से कुछ फेमस website हैं gmail, yahoo और hotmail आदि. इन तीनो में सबसे popular gmail है जो की google की एक free email service है और इस पोस्ट में मैं gmail की मदद से  new email id कैसे बनाये ? बताने जा रहा हूँ. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की email [ईमेल] क्या है?

ईमेल [email] क्या है?

इससे पहले हम ये जाने की email id कैसे बनाये? ये जान लेते है की ईमेल क्या है- ईमेल का मतलब होता है electronic mail. जब हम internet का इस्तेमाल करके किसी को कोई message भेजते हैं तो इस प्रक्रिया को ही email कहते हैं.

उदाहरन के लिए पहले के लोग चिट्ठी भेजा करते थे डाकिये की मदद से पर अब सबकुछ digital हो गया है और internet के जरिये किया जा रहा है इसलिए चिट्टी का जगह email ले लिया है. हमे आज world में कही पे भी किसी व्यक्ति को कुछ message देना होता है तो mail service जैसे gmail, hotmail आदि के जरिये सिर्फ एक click में message भेज देते हैं और इसे ही email कहा जाता है.

किसी को भी email भेजने के लिए उसका email id आपके पास होना जरुरी है. यानि अगर आपको email भेजना है या फिर email receive करना है तो email id बनाना होगा.

ईमेल आईडी [email id] – अगर हमे किसी व्यक्ति को email भेजना हो या फिर email receive करना हो तो हमारे पास email id होना जरुरी है, पर ये ईमेल आईडी क्या है? आइये जानते हैं- internet पे email भेजने और receive करने के लिए mail service देने वाला कोई website जैसे gmail, hotmail या yahoo आदि पे account बनाना होता है.  account बनाते समय हम अपना एक custom id चुनते हैं जिसमे आपका user name होता है, इसी id को email id कहते हैं.

email id एक तरह से address होता है internet की दुनिया में जिसके जरिये आप अपने पास कोई भी email प्राप्त कर सकते हैं या फिर उस email id के जरिये किसी को email message भेज भी सकते हैं जिससे उस व्यक्ति को पता भी चलता है की आखिर ये email किस आदमी या फिर compeny के तरफ से भेजा गया है.

Read Also:

Email Id बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

हो सकता है की आपके सोच रहे होंगे की email id बनाने के लिए बहुत कुछ चीज़े और डाक्यूमेंट्स आदि का जरुरत पड़ता होगा पर ऐसा बिलकुल नहीं है. बस आपके पास निचे दी गयी 3 चीजें होना चाहिए-

  • आपके पास एक mobile या computer होना जरुरी है.
  • internet connection चाहिए यानि mobile या computer में internet चलता हो.
  • अगर आप computer से email id बना रहे हैं तो आपके पास एक mobile भी होना चाहिए कोई भी जिसमे sim card लगा होगा ताकि आप email बनाते समय mobile number डालकर OTP से verify कर पायें.

Gmail पे नया ईमेल आईडी [email id] कैसे बनाये? – How To Create Email Id In Hindi

मैंने आपको पहले भी बताया की internet पे बहुत सारे website हैं जहा पे आप अपना email id बना सकते हैं लेकिन सबसे ज्यादा trusted, और ज्यादा यूज़ होने वाला website हैं Gmail. gmail एक google का free mail service है जहाँ से हम free में email id बना सकते हैं. gmail का जरिये free new email id बनाने के लिए निचे दिए हुवे steps को follow कीजिये-

1.  सबसे पहले gmail.com site खोलें:  इसके लिए आप अपने mobile या computer में  browser खोलें और gmail.com site को खोलिए. ये बहुत आसान है बस अपने browser में सबसे उपर url में gmail.com लिखिए और इंटर दबाइए.

browser me gmail khole

2. Create Account पे click कीजिये: जैसे ही आपके browser में gmail.com खुल जाता है निचे में दिए गये create account पे click कर दीजिये.

create account pe click kare

3. email id के लिए form भरें: जैसे ही आप create account पे click करेंगे तो आपको एक छोटा सा form भरना है जिसमे आपको कुछ जरुरी details भरने है. जैसे-

[1] Name: सबसे सुरु में आपको अपना नाम डालना है. यहाँ पे दो बॉक्स है जहाँ पहले बॉक्स पे अपना पहला नाम डालिए और दुसरे बॉक्स में दूसरा नाम यानि आपका सर नेम.

[2]. Username: इसमे आपको अपने email id के लिए username डालना है. ध्यान रहे username आपको यूनिक डालना है जो पहले से न लिया गया हो. अगर आप पहले से लिए गया user name डालते हैं तो “the username is taken” error दिखाया जायेगा. username को यूनिक बनाने के लिए आप letters और numbers को mix कर सकते हैं जैसे ramanandmehta123 या 555ramanand आदि. आप जो username डालेंगे वही आपका email id बन जायेगा बस उसमे gmail extension लग जायेगा लास्ट में. जैसे [email protected]

[3]. Password: यहाँ पे आपको अपने gmail account का एक password सेट करना है. इसके लिए 2 बॉक्स हैं और पहले बॉक्स में password डाले जो कमसे कम 8 characters का हो और इसमे numbers और letters mix हो. दुसरे बॉक्स में भी same password डाले कन्फर्म करने के लिए.

[4]. Press Next: अब सबसे निचे next पे click कर दीजिये.

email id के लिए form भरें

4. अपना mobile number डालें: जैसे ही आप form भरके next पे click करेंगे तो अब आपको अपना mobile number डालना होगा. इसके लिए सबसे पहले country चुने और बॉक्स पे अपना number डालके next पे click कर दीजिये.

email id banane ke liye mobile number dale

5. OTP डालके mobile number वेरीफाई करें: जब आप mobile number देके next पे click कर देते है तो आपके उस number पे 6 digit का OTP (one time password) जाता है और उसी otp को यहाँ देके verify पे click कर दीजिये.

otp dalke number verify kare

6. Recovery, DOB और Gender Details भरें: जब आप OTP देके number verify कर लेते हैं तो आपको फिर से एक छोटा सा form भरने को मिलेगा. इसमे आप एक दूसरा mobile number और email id दीजिये पर ये दोनों optional हैं यानि आप इसमे कुछ नहीं भरेंगे तो भी चलेगा. इसी  form में आपको अपना date of birth  और जेंडर डालके next पे click कर देना है.

gmail account form bhare

7. Privacy and terms accept करें: अब आपके सामने privacy and terms खुलगे जिसे accept करना होगा. इसके लिए सबसे निचे i agree पे click कर दीजिये.

privacy policy accept kare

और done  इतना करने पे  आपका email id बन गया है और आपका email account खुल भी गया है जहाँ से आप सब कुछ manage कर सकते हैं जैसे किसी को email भेज सकते हैं, receive किये गये email को देख सकते हैं और भी बहुत कुछ.

gmail account

Read Also:

मेरी अंतिम राय:

आज कल सभी का email id होना बहुत जरुरी है इसलिए email id कैसे बनाते है? ये सब को आना चाहिए. किसी website पे जब हमे account बनाना होता है तब भी हमसे हमारा email id जरुर पूछा जाता है. साधारण भाषा में ये भी कह सकते हैं की internet की दुनिया में email id हमारा पहचान होता है. मै उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़  के आप समझ गये होंगे gmail पे new email account कैसे बनाये? ये जरुरी नहीं होता है की एक इंसान का केवल एक ही email id हो. आप जितना चाहें उतना  email बना सकते हैं free में. अगर आपको email id कैसे बनाये वाली पोस्ट पसंद आया तो इसे social media  पे शेयर भी जरुर करें ताकि और लोग शिख  सकें.

2 thoughts on “ईमेल आईडी [email id] कैसे बनाये? New Gmail id कैसे बनाते है?”

  1. आज के दौर में हर आदमी के पास एंड्रॉइड मोबाइल है उसमें अगर हम internet के use करना चाहते हैं या अन्य feature को use करना चाहते हैं तो आपके पास email होना आवश्यक है । बिना ईमेल के हम उन सब feature के इस्तेमाल नंही कर सकते हैं । ईसलिए आपने ईमेल बनाने के सभी तरीक़े बता दिए थैंक्स इस उपयोगी जानकारी के लिए…

    Reply

Leave a Comment