Google Hindi Input Tool Download करें | Google Input Tool In Hindi

Download Google Hindi Input Tool: दोस्त क्या आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल हिंदी इनपुट टूल सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं पर आपको ये सॉफ्टवेयर इन्टरनेट की भीड़ में नहीं मिल पा रहा है? कोई बात नहीं। अगर आप google input tool software download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें ताकि आसानी से आप ये महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकें।

download google hindi input tool

आजकल लैपटॉप या कंप्यूटर लगभग सभी के पास होता जिसमे वो अनेको प्रकार के काम करते हैं। अलग-अलग लोग अपने अलग कामो के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं जैसे कोई स्टूडेंट पढाई से सम्बंधित काम करता है तो कोई ऑफिसियल वर्कर डाटा एंट्री जैसे कामो को करता है पर सबमे एक बात तो कॉमन होती है की चाहे जो भी कंप्यूटर यूजर हो वो typing जरुर करता है चाहे कम लिखना हो या ज्यादा।

कंप्यूटर में अगर इंग्लिश में कुछ लिखना हो तो ये कोई मुस्किल काम नहीं है और कोई बच्चा भी  कीबोर्ड की मदद से कुछ टाइप कर सकता है पर अगर भैया जी हिंदी में कुछ टाइप करना पड़ जाये तो ये सब की बात नहीं है जब तक google hindi input software का इस्तेमाल न करे।

अगर आपको अपने कंप्यूटर में हिंदी में कुछ टाइप करना होता है तो आपने कहीं न कहीं google hindi input tool का नाम तो सुना ही होगा अगर नहीं भी सुना है तो एक लाइन में मैं इसके बारे में कहूँ तो हिंदी टाइप करने के लिए ये सॉफ्टवेयर किसी वरदान से कम नहीं है।

इस पोस्ट में मैं आपको बता रहा हूँ Google Hindi input tool क्या है?, Google Hindi input tool कैसे download और इंस्टाल करें?, download google hindi input tools | google hindi input offline installer. तो ये सब कुछ जानने के लिए और सॉफ्टवेयर download करने के लिए आगे ध्यान से पढ़ें।

Google Hindi Input Tool क्या है? (Google Input Tool In Hindi)

इससे पहले की हम इस tool को download और install करें पहले ये जान लेना जरुरी है की ये सॉफ्टवेयर या टूल आखिर क्या है और कैसे काम करता है। ये जानना उन लोगो के लिए जादा जरुरी है जो इस सॉफ्टवेयर के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और जिन्हें ये नहीं पता है की ये tool किस प्रकार हिंदी लिखने में हमारी मदद करता है।

google hindi input tool एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी लिखने में हमारी मदद करता है। अब आप सोच रहे होंगे की मैं तो बिना इस सॉफ्टवेयर के यूज़ किये ही हिंदी फॉण्ट चुन के हिंदी में लिख सकता हूँ तो भला इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल क्यों करना। तो आइये थोडा एक्सप्लेन करके समजह्ता हूँ।

आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो ये बात भली भांति जानते होंगे की कंप्यूटर में हिंदी लिखने के लिए alphabets काफी अलग होते हैं यानि ये इंग्लिश alphabets के अनुसार नहीं होता है। उदाहरन के लिए हम जानते हैं की “K” से “क” होता है पर अगर यही “क” हमे कंप्यूटर में टाइप करना होता है k से क नहीं बल्कि d से क होता है।

इसी तरह से सभी alphabets अलग अलग होते हैं और समस्या ये भी होता है की कीबोर्ड बटन पे लिखा भी नहीं रहता हैं हिंदी alphabets जिस तरह से इंग्लिश alphabets सभी बटन में लिखा रहता है की किस बटन को टाइप करने से कौन सा alphabet टाइप होगा।

ऐसे में हमे समस्या ये आ जाता है की अगर हमे हिंदी टाइप करना हो तो पहले हिंदी typing सीखना होगा जो की काफी मेहनत का काम है और इसमे काफी समय भी लग जाता है।

तो फिर इस समस्या का समाधान क्या है? क्या बिना हिंदी टाइपिंग सीखे कंप्यूटर में हिंदी टाइप किया जा सकता है?

तो इसका जवाब है हाँ बिलकुल।

आपको ये बात जानकर थोड़ी सी हैरानी जरुर होगी की मैंने भी हिंदी typing नहीं सीखी है और इस पोस्ट को लिखने से पहले तक मुझे ये भी पता नहीं था की कंप्यूटर में “d” से “क” लिखा जाता है खैर इससे जादा मैं कुछ जनता भी नहीं और फिर भी हिंदी में सब कुछ लिख रहा हूँ।

अगर आप बिना हिंदी typing सीखे यानि बिना कमसे कम ये जाने की कंप्यूटर में “d” से “क” होता है हिंदी में fast typing करना चाहते हैं तो ऐसे में google hindi input tool एक वरदान से कम नहीं।

इस सॉफ्टवेयर को google ने डेवेलोप किया था पर अब google ऑफिशियली रूप से इसे बंद कर दिया है यानि अब आप इस सॉफ्टवेयर को google के साईट से download नहीं कर सकते हैं और न ही google इस सॉफ्टवेयर का अपडेट लाता है।

पर घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि इस सॉफ्टवेयर को मैं आपको देने वाला हूँ जिसका download link भी निचे दिया गया है।

google के तरफ से ये सॉफ्टवेयर बंद किया गया तो क्या हुवा आप अभी भी बिना किसी समस्या के आसानी से इस google hindi input software का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये बिलकुल सही वर्क करता है।

इस सॉफ्टवेयर का काम करने का तरीका ये है की जैसे ही आप इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके हिंदी सेलेक्ट करते हैं तो आपको normally वही सब alphabets टाइप करने हैं जो की ओरिजिनल में होता है।

उदाहरन के लिए आपको “क” लिखना है तो आप “k” टाइप करेंगे। इसी तरह से घर = ghar, कलम = kalam, मुझे जाना है = mujhe jana hai। इस तरह से आप आसानी से हिंदी typing कर सकते हैं। पर ऐसे टाइप करने के लिए पहले आपको google hindi input software download करना होगा। तो चलिए अब हम इसे download और इनस्टॉल भी कर लेते हैं।

Download Google Hindi Input Tool Latest (Offline Installer) | Google Input Tool In Hindi

एक दिन मुझे इस सॉफ्टवेयर को download करना था तो मुझे बहुत पापड़ बेलने पड़े और बहुत मेहनत के बाद तो इसे download कर पाया पर मैं नहीं चाहता की आपको भी दर दर भटकना पड़े google hindi input software download करने लिए इसलिए मैं यहाँ पे आपको google drive में सॉफ्टवेयर को upload करके link दे रहा हूँ।

इस google drive link पे क्लिक करके आसानी से आप Hindi Input Software Download कर सकते हैं।

Download Google Hindi Input Tool

आप सबसे पहले ऊपर बटन पे क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जहा google hindi input offline installer software है। उसी पेज पे download पे क्लिक करेंगे तो ये सॉफ्टवेयर download होना सुरु हो जायेगा।

खाश बात ये है की ये सॉफ्टवेयर ज्यादा बड़ा भी नहीं है मात्र ये 9MB का जो आसानी से तुरंत download हो जायेगा अगर आप नेट speed अच्छा रहा तो।

Google Hindi Input Tool For Windows 10/8/7

यहाँ पे एक चीज़ मैं क्लियर करना चाहता हूँ की कुछ इस तरह से भी सर्च करते हैं जैसे google hindi input tool for windows, google hindi input tool for windows 7, google hindi input tool for windows 8, google hindi input tool for windows 10 etc..

यानि सभी windows के लिए ये सॉफ्टवेयर अलग अलग होगा पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपके पास चाहे जो भी windows है बस आप उपर दिए हुवे link से ही इस सॉफ्टवेयर को download करें। सभी windows में ये सॉफ्टवेयर मस्त चलेगा बिना प्रॉब्लम के।

अब बात आती है की सॉफ्टवेयर download कर लेने के बाद इसे कैसे इनस्टॉल करना है और इसे कैसे इस्तेमाल करें तो आइये आपको इस चीजों की भी जानकारी देता हूँ ताकि आपको कोई परेशानी न आये।

» Computer में fast टाइपिंग कैसे करें?
» Internet क्या है और कैसे काम करता है?

Google Hindi Input Tool Computer में कैसे इनस्टॉल करें?

अगर आप अपने कंप्यूटर में google hindi input tool download कर चुके हैं तो बस अब आपको इसे इनस्टॉल करने की जरुरत है। इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना बड़ा ही आसान है।

सबसे पहले तो आप अपने फोल्डर में खोज लीजिये की ये सॉफ्टवेयर कहा पे है। generally ये download फोल्डर में होगा जो देखने में निचे दी गयी इमेज की तरह होगा।

google hindi input tool downloaded in computer

अब इनस्टॉल करने के लिए सॉफ्टवेयर के आइकॉन पे डबल क्लिक कीजिये या फिर राईट क्लिक करके “run as administrator” पे क्लिक कर दीजिये।

google hindi input tool install

क्लिक करते ही अब आपसे कुछ परमिशन माँगा जायेगा तो आप “Yes” पे क्लिक कर दीजिये। क्लिक करते ही इनस्टॉल होना सुरु हो जायेगा जो कुछ ही सेकंड में कम्पलीट भी हो जायेगा इसके बाद आप “i will reboot manually” पे टिक करके ओके कर दीजिये।

installing google hindi input tool

ok करने के बाद एक बार फिर से आपसे परमिशन माँगा जायेगा जिसमे आपको “yes” पे क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही एक बार फिर से इनस्टॉल होना सुरु हो जायेगा जो की सॉफ्टवेयर का दूसरा कॉम्पोनेन्ट है। ये भी मात्र कुछ ही सेकंड में कम्पलीट इनस्टॉल हो जायेगा।

अब आपका सॉफ्टवेयर पूरी तरह से इनस्टॉल हो चूका है इसके बाद अब जरुरत है आपको अपने कंप्यूटर को एक बार reboot करने की। इसके लिए आप कंप्यूटर को restart कीजिये जिससे की सॉफ्टवेयर सही से काम करना सुरु कर देगा।

Google Hindi Input Tool से कंप्यूटर में हिंदी कैसे टाइप करें? | Type Hindi In Computer

अब आपको ये पता चल गया है की google hindi input tool क्या है और ये कैसे काम करता है साथ ही साथ आपने इस google hindi input tool को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पे download और इनस्टॉल भी कर लिया है तो अब हमारा लास्ट टॉपिक ये है की आखिर कैसे अब हम इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से कंप्यूटर में हिंदी टाइप कर सकते हैं।

बाकि की तरह ही ये काम भी बड़ा आसान है पर फिर भी भी आपको बता दे रहा हूँ ताकि आपको कोई परेशानी न आये।

सबसे पहले कंप्यूटर/लैपटॉप में सबसे निचे task bar में लैंग्वेज इंग्लिश देखने को मिलेगा (हो सकता है की आपमें कोई और लैंग्वेज हो) जैसा की निचे इमेज में हैं।

google hindi input tool setting

आप उसी लैंग्वेज पे क्लिक कर दीजिये। अब आपको 2-4 आप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे अगर आपको हिंदी में टाइप करना है तो “Hindi ” पे क्लिक कर दीजिये।

google hindi input tool language setting

अब आपका सब काम हो चूका है और अब आप आसानी से हिंदी टाइप कर सकते हैं। टेस्ट करने के लिए लिए आप कोई भी नोटपैड या वर्डपैड खोल लीजिये और इंग्लिश में टाइप कीजिये। जब आप इंग्लिश में टाइप करेंगे तो वो हिंदी होते जायेगा।

उदाहरन के लिए अगर आप “Main Jharkhand Se hu” लिखेंगे तो “मैं झारखण्ड से हूँ” टाइप होगा।

इस तरह से आप कंप्यूटर में कही पे भी किसी भी सॉफ्टवेयर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं और जब आपको इंग्लिश में टाइप करना होगा तो वहीँ पे लैंग्वेज पे क्लिक करके इंग्लिश सेलेक्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ की आप समझ गये होंगे की google hindi input tool क्या है और कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं। मैंने आपको इस पोस्ट में google input tool download करने के लिए link भी दे दिया ताकि आप आसानी से इस useful सॉफ्टवेयर को download कर पाए होंगे।

मेरा मानना ये है की हर कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Hindi Input Tool तो installed होना ही चाहिए क्योकि ज्यादातर लोगो को हिंदी typing नहीं आती है पर वो इस tool का इस्तेमाल से आसानी से हिंदी में टाइप कर सकेंगे।

अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको Google Hindi Input Tool Download वाली यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर कीजिये ताकि और लोग इस सॉफ्टवेयर को download कर सके और अपने कंप्यूटर में हिंदी typing आसानी से कर सकें।

4 thoughts on “Google Hindi Input Tool Download करें | Google Input Tool In Hindi”

  1. बोहोत ही बढ़िया जानकारी।Google Input Tool के बारे में बोहोत कुछ जानकारियां मिली।
    धन्यवाद आपको।

    Reply

Leave a Comment