Google क्या है? इसे किसने कब बनाया है (गूगल की पूरी जानकारी)

Google क्या है और इसे किसने कब बनाया है? Google का इतिहाश (history of Google) क्या है? क्या आपको इन सभी सवालों का जवाब पता है? अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो Google का इस्तेमाल तो जरुर ही करते होंगे। शायद ही कोई ऐसा इंटरनेट उपयोगकर्ता होगा जो Google का नाम नहीं सुना होगा या फिर Google का इस्तेमाल नहीं करता होगा। इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको Google के बारे में बताने जा रहा हूँ।

google kya hai (what is google in hindi)

आज हमे कोई जानकारी खोजना होता है हम internet के जरिये पल भर में खोज लेते हैं। पर जरा सोच के देखिये की पहले किसी भी टॉपिक पे जानकारी खोज पाना इतना आशान था क्या? बिलकुल नहीं। पहले लोगो को एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी इनफार्मेशन के लिए भी किताब का सहारा लेना पड़ता था जिसमे समय भी ज्यादा लगता था। और अधिकतर लोगो के पास तो किताबें होते ही नहीं थे जिसमे उनके जरुरत की इनफार्मेशन मिल जाये।

लेकिन आज हमारे पास इंटरनेट है, Google है तो मानिये की दुनिया की सभी किताब हमारे पास है। हमे कुछ भी जानना हो हम Google के जरिये तुरंत सर्च कर लेते हैं। Google की लोकप्रियता का अंदाजा आज इस बात से लगा सकते हैं की कुछ लोगो को जब इंटरनेट पे कुछ ढूँढना होता है तो बोलते हैं की “Google कर लो” मानिये जैसे Google ही पूरा internet हो।

Google हमारे बिच बस search engine के रूप में फेमस है जिसके जरिये इंटरनेट पे हम कुछ भी सर्च करते हैं। पर यकीन मानिये Google इससे कई गुना ज्यादा बड़ी है और इसके बहुत सारे सर्विस हैं search engine के अलावा। इसीलिए ये जरुरी है की हमे इसके बारे में सही जानकारी हो की आखिर Google क्या है और इसे किसने कब बनाया है? तो आइये जानते हैं सब कुछ बिस्तार से-

Google क्या है- What is Google in Hindi

Google दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला search engine (खोज इंजन) है। हम में ज्यादातर लोग यही जानते हैं की Google बस एक search engine है पर ये कहना 2% ही सही है। इसका सही जवाब है- Google एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कम्पनी है जो इंटरनेट से सम्बंधित सेवाएँ और products (उत्पाद) देती है।

Google के बहुत सारे अलग अलग बिजनेश हैं या कह सकते हैं की Google बहुत सारे सेवाएँ देती है। इन्ही में से एक है Google search engine। इससे हमे ये पता चलता है की search engine तो बस Google का एक छोटा सा सर्विस (या बिजनेश) है।

search engine के अलावा Google के अनेको प्रोडक्ट हैं जैसे विज्ञापन सेवा में Google Adsense, Adword, Admob आदि।, Playstore जहाँ से आप apps download करते हो, Google chrome browser, Internet Analytics, Google drive जहाँ पे आप files store करके रख सकते हैं ऑनलाइन, आज ज्यादातर लोगो के पास एंड्राइड मोबाइल है और ये android operating system भी Google का ही है।

Amazon, Apple और Facebook के साथ साथ Google को दुनिया के 4 बड़े टेक्नोलॉजी कम्पनियों में से एक मन जाता है।

जैसा कि मैंने बताया की गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट हैं और ये समय-समय पर अपने नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च करते रहता है इसलिए वर्ष 2016 में इस कंपनी ने अपना कदम मोबाइल फोन इंडस्ट्री में रखा और एक नया मोबाइल फोन लेकर आई जिसका नाम रखा गया गूगल पिक्सल। कम ही समय में इस फोन ने तहलका मचा कर रख दिया और दुनिया भर में छा गया। इसके अलावा गूगल के और भी बहुत सारे प्रोडक्ट के बारे में मैंने आगे बताया है

अगर मैं Google के income की बात करूँ तो 1 साल में ये कम्पनी 20 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा कमाती है जो इंडिया के रूपये में 1 खरब से भी ज्यादा होता है। Google का maximum कमाई advertisement के जरिये होता है। इस कम्पनी का कमाई जानकर इसके बारे में और अधिक जानने का उत्साह बढ़ गया होगा आपका। तो आइये जानते हैं की कैसे दो लोगो ने इस कम्पनी की सुरुवात की और कैसे ये इतना पोपुलर हुवा।

सॉफ्टवेयर क्या है और कितने प्रकार का होता है?
सर्च इंजन क्या है और कैसे काम करता है?

Google किसने और कब बनाया है? (Google का इतिहास) – History Of Google

सन् 1998 में Larry Page और Sergey Brin के द्वारा Google की स्थापना की गयी। उस समय ये दोनों Calfornia के Stanford univercity में PHD के क्षात्र थें। गूगल आज इतनी बड़ी कंपनी है कि यह बात भी आश्चर्यजनक लगता है कि इतनी बड़ी कंपनी को बनाने के पीछे सिर्फ 2 छात्रों का ही हाथ है। गूगल के बनने की कहानी भी बहुत ही मजेदार है और मुझे उम्मीद है कि इसे पढ़कर आपको जिंदगी में कुछ करने की प्रेरणा जरूर मिलेगा।

google kisne banaya hai (google ke founder larry page and sergey brin)

1995 में Larry Page और Sergey Brin दोनों Stanford Univercity में मिले जहाँ ये दोनों PHD के क्षात्र थे।

1996 में जब ये दोनों PHD की पढाई कर रहे थे तब उन्होंने PHD research project में कुछ नया करने को सोचा उनके मन में ये विचार आया की  क्यों इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट को आपस में तुलना करके उन्हें रैंक किया जाए।

क्योंकि आइडिया अच्छा था इसलिए जल्दी उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया। Larry Page और Sergey Brin दोनों ने एक सर्च इंजन बनाने के काम को शुरू किया  और इस सर्च इंजन का नाम दिया गया BackRub।

BackRub इसलिए नाम दिया गया था क्योकि उन्होंने जो सिस्टम (algorithm या program) बनाया था वो किसी वेबसाइट के महत्त्व की जाँच करने के लिए उस वेबसाइट का backlink चेक करता था।

यहाँ पे ध्यान देने वाली रोचक बात ये है की आज भी वेबसाइट का महत्त्व उसके backlinks के हिसाब से दिया जाता है। किसी website पे जितना ज्यादा backlink हैं वो website उतना ही अच्छा और high authority वाला है।

1997 में उन्होंने इस search engine का नाम बदल कर Google कर दिया। 15 सितम्बर 1997 को उन्होंने एक domain name रजिस्टर किया Google.com जो की यही नाम आज भी है।

यहाँ पे एक रोचक बात ये है की Google का Google नाम एक छोटी सी स्पेलिंग मिस्टेक के वजह से पड़ गया। सुरु में वो इसका नाम Googol रखने वाले थे जिसका मतलब होता है 10100 जो ये संकेत करने के लिए उठाया गया था की इस search engine का उदेश्य बड़ी मात्रा में जानकारी प्रदान करना है।

उन्होंने अपना पहला आफिस एक गैराज  को किराये पर लेके बनाया था और उस गैराज का किराया उन्हें 1700$ प्रति माह देने होते थे।

1998 September 4, 1998 को ऑफिशियली इस कम्पनी की सुरुवात की गयी। क्योकि इस कम्पनी की सुरुवात दो क्षात्रो ने मिलकर किया था इसलिए इसमे इन्वेस्ट करने के लिए और कम्पनी को आगे तक लेके जाने के लिए उनके पास पैसो की भारी कमी थी इसलिए उन्हें जरुरत थी investors की। Google को शुरुआत में अगस्त 1998 में Sun Microsystems के सह-संस्थापक एंडी बेक्टोल्सहेम से $ 100,000 का योगदान funding के रूप में मिला था।

साथ ही तीन और निवेशकों से Google को पैसा मिला: Amazon.com के संस्थापक जेफ बेजोस, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर डेविड चेरीटन, और उद्यमी राम श्रीराम। Larry Page और Sergey Brin दोनों ने पैसो का इस्तेमाल सही जगहों पे  जिससे उन्हें सफलता भी मिली।

सन् 1998 में ही Google का पहला doodle homepage बनाया गया था पर अभी के समय में 2000 से भी doodle homepage हैं जो बदलते रहते हैं अलग अलग खाश दिन को।

2000 में Google adword की सुरुवात की गयी जिसके जरिये कोई भी अपने कम्पनी या प्रोडक्ट का ऑनलाइन advertisement करवा सकता है जिसके बदले में Google पैसे लेती है।

2004 में अप्रैल फूल के दिन Google ने अपना एक नया प्रोडक्ट launch किया gmail। gmail के जरिये हम email id बनाते हैं और email भेजते या प्राप्त करते हैं

2005 में Google ने एक map बनाने वाली कम्पनी को खरीद ली और Google map लाया गया जिसके जरिये हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर में दुनिया भर का नक्शा देख सकते हैं और ये हमे रास्ता दिखा केमंजिल तक पहुचाने में मदद करती है।

2005 में ही Google ने android को खरीद लिया। android बहुत ही popular ऑपरेटिंग सिस्टम है जो maximum मोबाइल में देखने को मिलेगा।

2006 में Google ने विडियो शेयर किये जा सकने वाला वेबसाइट youtube को खरीद लिया। आज youtube कितना पोपुलर है ये आप खुद ही जान रहे हैं।

2008 में Google  chrome browser लाया गया और ये दुनिया भर में काफी लोकप्रिय ब्राउज़र है। क्रोम ब्राउज़र को ऑफिशियली 2 सितम्बर 2008 को launch किया गया।

इसी तरह से और भी Google के नए नए प्रोडक्ट आते गये और आज ये इतनी बड़ी कम्पनी है की दुनिया भर में इंटरनेट के जरिये राज कर रही है।

Website क्या है ?
Internet क्या है और कैसे काम करता है ?

Google के और कौन से प्रोडक्ट हैं?

  • Android – ये एक operating system है जो ज्यादर mobile में देखने को मिलता है।
  • Blogger – यहाँ से आप ब्लॉग बना सकते हैं और मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते हैं। ये पढ़ें- blogger।com पे फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?
  • Chromebook – ये एक लैपटॉप होता है जिसमे Google chrome OS डला रहता है।
  • Gmail – Gmail एक free online e-mail service है।
  • Chrome OS – laptop और computer के लिए ये एक operating system है जिसे Google के द्वारा develop किया गया है।
  • Google pay – इससे ऑनलाइन पैसे भेजा या रिसीव किया जा सकता है।
  • Google AdWords – ये Google का ऐसा प्रोडक्ट है जिसे यूज़ करके हम अपने कम्पनी या प्रोडक्ट का advertisement करा सकते हैं।
  • Google Adsense – ये एक service है जिसके जरिये website publisher अपने website में ads लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके जरिये youtube video भी monetize करके पैसा कमाया जा सकता है।
  • Google Analytics – इससे आप अपने वेबसाइट का और उसपे आने वाले visitors का रिपोट देख सकते हैं।
  • Youtube – ये एक free विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ पे हम विडियो देख सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं।
  • Google Assistant – ये Google के तरह से एक assistant service है जो artificial intelligence का उपयोग करने voice request का जवाब देती है।
  • Google Drive – यहाँ पे हम अपना data upload करके स्टोर कर सकते है और जब मन तब इसे डाउनलोड या डिलीट कर सकते हैं।
  • Earth – इसके जरिया पूरी दुनिया को देख सकते हैं अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ही।
  • Image – यहाँ पे हम कोई भी इमेज सर्च कर सकते हैं।
  • Map – ये बहुत ही फायदेमंद app है जिसके जरिये दुनिया का नक्शा  देख सकते हैं और अगर आपको कहीं जाना है तो ये app live राश्ता भी दिखाती है।
  • Google Fonts – इसमे बहुत सारे फ्री fonts हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने वेबसाइट में या कंप्यूटर में कर सकते हैं।
  • Google Fuchsia – ये एक free open source operating system है।
  • Google Home – ये एक voice activated vertual digital assistant है जो आपके सवालों का जवाब देती है।
  • Google pixel – ये Google का smart phone है।
  • Google Play – ये Google के तरफ से एक ऐसा service है जहाँ से हम apps, books, movies और music download कर सकते हैं।
  • Google sites – यहाँ से आप अपना website बना सकते हैं।
  • Google Translator – ये बड़ी ही काम की चीज है। इसके जरिये आप किसी वेबसाइट को किसी भी भाषा में बदल सकते हैं साथ साथ आप अलग text को भी translate कर सकते हैं।
  • Google Trends – इसके जरिये आप देख सकते हैं की किस टॉपिक को Google में ज्यादा search किया जा रहा है यानि क्या ट्रेंड कर रहा है।
  • Google Voice – इसके जरिये आप बोल कर Google में search कर सकते हैं।
  • Google webmaster tools – ये tool उन लोगो के लिए है जिनका अपना website या blog होता है। इसके जरिये website को Google में जोड़ा जा सकता है और performance चेक किया जा सकता है।
  • My Activity – जब आप Google का कोई भी service यूज़ करते हैं तो ये tool आपके एक्टिविटी को ट्रैक करता है जिसे आप बाद में देख सकते हैं।

तो ये थे Google के कुछ और प्रोडक्ट जो काफी लोकप्रिय हैं। हालाँकि इनके अलावा Google के और भी प्रोडक्ट हैं पर मैंने केवल उन्ही के बारे में यहाँ बताया है जो ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं।

 मेरी अंतिम राय

मै उम्मीद करता हूँ की “Google क्या है और इसे किसने कब बनाया है ? (Google का इतिहाश क्या है)” आपको समझ में आ गया होगा। जिस प्रकार से Google अपने नए नए प्रोडक्ट ला रहा है मुझे ऐसा लग रहा है की आने वाले समय में यह कम्पनी और भी धूम मचाने वाली है। मुझे इस कम्पनी के बारे में जो सबसे अछि बात लगी वो ये है की ये कम्पनी लोगो के एजुकेशन डिग्री को को कम बल्कि उनके टैलेंट और नॉलेज को देखती है और जॉब देती है।

अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की Google kya hai वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो 1 मिनट का समय निकल कर इसे सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp आदि पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग भी इस महतवपूर्ण जानकारी को प्राप्त करें।

2 thoughts on “Google क्या है? इसे किसने कब बनाया है (गूगल की पूरी जानकारी)”

    • विवेक रंजन पात्रो, यहां आने के लिए धन्यवाद … पढ़ते रहिए और सीखते रहिए

      Reply

Leave a Comment