Hostgator से Web Hosting कैसे खरीदें?

Hostgator india से web hosting कैसे खरीदें? इसी के बारे में आज बिस्तार से बता रहा हूँ. जब भी हमे कोई website  या blog बनाना होता है तो दो चीजों का जरूरत पड़ता ही पड़ता है. पहला है domain name और दूसरा web hosting. domain name हमारे website का नाम होता है और web hosting एक server होता है जहाँ पे हम अपने website के data को store करते हैं. web hosting क्या है जानने के लिए ये पढ़ें- web hosting क्या है और कैसे काम करता है?

hostgator se web hosting kaise kharide

ऐसे तो internet पे आज हजारो compeny हैं जो web hosting बेच रही हैं पर हमे हमेशा किसी trusted और अच्छे compeny से ही web hosting खरीदना चाहिए. Hostgator बहुत अछि compeny है और सबसे अछि बात ये की इतना support system लाजवाब है. website में या web hosting में कुछ भी problem हो जाने पे आप directly इनके customer care से बात करके problem solve करवा सकते हैं.

अगर आपको सस्ते दामो में best web hosting चाहिए तो hostgator ही आपके जरुरत को पूरा कर सकता है. मैंने भी hostgator से ही hosting लिया है इस blog को host करने के लिए.

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की hostgator india से web hosting कैसे ख़रीदे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. क्योकि इस पोस्ट में मैंने आपको hosting खरीदने की जानकारी step by step दिया है.

Hostgator से web hosting कैसे खरीदें? step by step

नोट- hosting खरीदते समय primary domain की जरुरत पड़ती है. अगर आपने अभी तक domain name नहीं लिया है तो पहले domain name ले लीजिये किसी अच्छे site से जैसे godaddy, bigrock आदि. अगर आप hostgator पे ही अपना domain name register करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं, इसके बारे में मैंने आगे बताया है. hosting लेते समय जो भी primary domain आप ऐड कर देते हैं वो बाद में change नहीं की जा सकती इसलिए आप सोच समझ कर ही primary domain ऐड करें.

Step 1. Get Started

सबसे पहले आप hostgator.in पे जाइये “get started now” पे click कीजिये. जैसे की निचे image में है.

buy hostgatror hosting get started

Step 2. Choose Server and Hosting Plan

अब आपको अपने hosting के लिए server और hosting का plan choose करना है. hostgator shared hosting में 4 plans हैं और सभी के निचे configuration दिया हुवा है की किस plan में आपको क्या क्या मिलेगा. आप अपने जरुरत के हिसाब से कोई भी plan ले सकते हैं.

सबसे से पहले आप server select कीजिये. अगर आप अपना site केवल india को target करके बना रहे हैं तो india server select कीजिये और अगर आपको world को target करना है तो USA server choose कीजिये. server choose करने के लिए बस आपको सबसे ऊपर दिए हुवे india या USA के flag पे click कर देना है.

hostgator hostind plan aur server chune

अगर आप केवल एक website बनाने के लिए hosting चाहते हैं तो starter या फिर Hatchling plan लीजिये. पर अगर आपको मेरी तरह multiple sites बनाने हैं तो आप baby plan लीजिये. इसमे आप unlimited sites host भी कर सकते है और unlimited disk space, unlimited bandwidth भी मिलेगा. आप जो भी plan ले रहे हैं उसमे “buy now” पे click कीजिये.

Step 3. Add Domain Name

जैसे ही आप step 2 में buy now करेंगे तो एक छोटा popup खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आपके पास पहले से domain name है या अभी register करना चाहत हैं. अगर आपके पास पहले से domain name है जिसे आप hosting के primary domain में ऐड करना चाहते हैं तो “Yes” पे click कीजिये.

domain name add kare

अगर आपके पास domain पहले से नहीं है तो “No” पे click करके एक domain ऐड कर सकते हैं. क्योकि मेरे पास पहले से domain name है इसलिए मैं “Yes” पे click कर रहा हूँ.

अब आप simply वो domain name डालिए और साथ में अगर आप कुछ extra features चाहते हैं तो निचे दिए गये options में tick कर सकते हैं. अंत में “continue” पे click कर दीजिये.

domain name dale hostgator hosting lene ke liye

Step 4. select validity of hosting

अब आप hosting का validity select कीजिये. hostgator में अछि बात ये है की आप 1 महीने के लिए भी hosting ले सकते हैं. आप जितना ही ज्यादा validity रखेंगे पैसा भी उसी हिसाब से ज्यादा लगेगा. मैं यहाँ पे 6 month के लिए ले रहा हूँ. अंत में continue पे click कर दीजिये.

hostgator hosting validity chune

Step 5. Login or SignUp

अब आपको hostgator account login करना है. अगर आपका hostgator account नहीं है तो “create an account” पे click करके account बना लीजिये. account बनाना बहुत आसान है बस आपको कुछ जरुरी information जैसे नाम, email आदि दे के signup कर देना है. अगर आपका पहले से account है तो email और password देके login कीजिये.

login to buy hosting on hostgator

Steo 6. Choose Payment Method

[1]. Login करने के बाद अब आपको payment method choose करना है. यहाँ पे आपको कई method हैं आप अपने हिसाब से कोई choose कीजिये. क्योकि मुझे debit card से payment करना है इसलिए मैंने CCAvenue choose किया है.

बहुत सारे hosting compeny ऐसे भी हैं जहा से hosting खरदने समय payment करने में problem होता है क्योकि वो दुसरे देशो की compeny होते हैं जो india के कुछ ही banks से payment accept करती हैं या फिर हमे credit card का जरुरत पड़ता है. पर अगर आप hostgator india से hosting खरीद रहे हैं तो आपके पास payment के बहुत सारे option हैं साथ ही साथ ये सभी banks, credit card, debit card से payment accept करती है.

[2]. terms and condition agree करने के लिए tick कीजिये.

[3]. PayNow पे click कर दीजिये. जैसे की निचे image में है-

choose payment method to buy hosting

Step 7. Add payment details

अब जो भी आपने payment method choose किया उसका detail भरना है. जैसे-

[1]. debit card पे click कीजिये.

[2]. कौन सा debit card है वो choose कर लीजिये और फिर debit card का detail भरिये.

[3]. अंत में make payment पे click कर दीजिये. जैसा की image में है-

payment information bhare

अब एक नया page खुलेगा जिसमे आपसे OTP (one time password) पूछा जायेगा. आपके bank account से जो भी mobile number link है उसमे 6 digit का otp जायेगा उसे यहाँ डालके confirm पे click कर देना.

इतना करते ही आपके bank account से पैसे कट जायेंगे और hosting plan आपके account में ऐड हो जायेगा जिसे आप अपने जरुरत के हिसाब से manage कर सकते हैं.

Final Words

hostgator से web hosting कैसे ख़रीदे? ये आप अच्छे से शिख चुके हैं. बहुत सारे expert भी hostgator hosting suggest करते हैं इसलिए आप इससे hosting लेने में घबराएं नहीं और मैं खुद यही hosting यूज़ कर रहा हूँ.

hostgator से hosting कैसे ख़रीदे वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे social media पे शेयर जरुर कीजिये. अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment कीजिये. TechMyHobby visit करने के लिए आपका धन्यवाद्. |

Leave a Comment