आज हर कोई internet से किसी न किसी प्रकार से जुडा हुवा है यानि सभी लोग internet का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम खाए बिना रह सकते हैं बहुत देर तक लेकिन भैया जी अगर internet के बिना रहना पड़ जाये तो मानो क़यामत आ गया हो. जाहिर सी बात है की आप की आप भी internet का इस्तेमाल करते हैं क्योकि बिना internet के इस पोस्ट और इस website तक आना ही नामुमकिन है.
लोग हर रोज अलग अलग कामो के लिए Internet का इस्तेमाल करते हैं पर बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो ये जानते हैं की आखिर ये Internet क्या है, Internet कैसे काम करता है? और Internet का मल्लिक कौन है?
अगर आपने internet के बारे में जानने का कोसिस किया है तो आप बिलकुल सही जगह पे आ गये हैं क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको internet की पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा. हम लोग internet के जरिये बहुत तरह के काम करते हैं जैसे email भेजते हैं, video देखते हैं, download करते हैं, facebook और whatsapp जैसे बहुत से social media का इस्तेमाल करते हैं, यहाँ तक की online shoping (खरीदारी) भी कर लेते हैं इसी तरह से और भी लाखो काम हैं जो internet के जरिये किया जा रहा है.
अगर मैं साधारण सब्दो में कहूँ तो internet दुनिया का सबसे बड़ा जाल है और इस जाल का हिस्सा हर एक internet user हैं यानि हम सब. आज के समय में internet एक ऐसा माध्यम है जिसके वजह से हम सबका बहुत ही ज्यादा समय बच पाता है और मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान बन जाता है. जहा पे हमे internet से अनगिनत फायदे हैं वहीँ दूसरी ओर इसके बहुत से नुकसान भी है इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको internet के फायदे और नुकसान क्या है? भी बता रहा हूँ.
Internet क्या है? (what is internet in Hindi)
Internet बहुत से networks का एक network है जिसमे सभी computers आपस में जुड़े हुवे हैं. internet एक बहुत बड़े network का महाजाल है जिसमे सभी computers, mobiles आपस में जुड़े हुवे हैं या जुड़ सकते हैं और जब हमारा कोई भी device इस network से जुड़ जाता है तब वो device भी इसी network का हिस्सा बन जाता है और इस network से जुड़े किसी भी computer के files को अपने computer में प्राप्त किया जा सकता है.
Internet एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये बहुत प्रकार के अलग अलग data हमारे device जैसे computers, mobile आदि में प्राप्त (receive) किया जाता है और भेजा भी जाता है किसी अन्य device तक.
Internet का मतलब होता है “inter connected network” और इसी पता भी चल रहा है की ये network ही है. बहुत से लोग पूछ देते हैं की internet का हिंदी क्या होता है? तो मैं आपको बता दूँ की internet का हिंदी अंतराजाल होता है.
लोग अपने device को internet नाम के network से connect करके बहुत प्रकार के data जैसे information, text, images, video आदि का आदान प्रदान करते हैं, इसके लिए Router और server का इस्तेमाल किया जाता है. या हम कह सकते हैं की internet में data router और server के जरिये आना जाना करते हैं.
Internet से connect सभी device का एक पहचान होता है जिसे IP Address कहते हैं. ip address कुछ संख्याओं (numbers) का एक unique combination होता है जिससे किसी device का पहचान होता है या कह सकते हैं की ये किसी device का पता (address) होता है. Internet से connect सभी device का ip address unique होता है यानि अभी मेरे computer का जो ip address है वो world में किसी और दुसरे computer का नहीं हो सकता है.
Internet का मतलब (Meaning of internet in Hindi)
ऊपर मैंने आपको बताया की internet क्या है? पर internet को और अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गये कुछ points को जरुर पढ़े-
- Internet एक बहुत बड़ा network है जिसमे सभी computers आपस में connect होते हैं.
- ये एक ऐसा माध्यम है जो हमारा काम आसान बनता है और समय भी बचाता है.
- ये एक open source network है जिससे कोई भी device connect हो सकता है और इसके लिए किसी से कोई permissioin लेने की जरुरत नहीं है.
- इसे world wide web या फिर world wide network भी कहते हैं जिसका मतलब है की ये पुरे world में फैला है.
- इस network से बहुत सारे computers जुड़े रहते हैं और सभी computer का पहचान ip address के जरिये होता है.
- Internet दुनिया का सबसे बड़ा network है. अगर आपसे कोई पूछता है की सबसे बड़ा network कौन सा है तो आप बोल सकते हैं की internet.
- ये router और server की मदद से सारे devices को जोड़ता है.
Read» server क्या है और कैसे काम करता है?
इंटरनेट कैसे काम करता है?
मुझे उम्मीद है की आप समझ गये होंगे इंटरनेट क्या है? पर क्या आपको पता है की आखिर ये इंटरनेट कैसे काम करता है? आप सोचते होंगे की internet sattelite के जरिये चलता है पर ऐसा बिलकुल ही नहीं है.
आइये आपको मैं विस्तार से बताता हूँ- आपने देखा होगा की पहले टेलीफोन को wire के जरिये आपस में connect किया जाता था तभी एक टेलीफोन से दुसरे टेलीफोन तक संपर्क कर पाना संभव था पर जैसे जैसे technology आगे बढ़ा और mobile का आविष्कार हुवा, एक mobile से दुसरे mobile तक बिना किसी wire के ही यानि wireless संपर्क करना संभव हो गया.
internet में भी यही होता है यानि किसी भी device को wireless भी internet से जोड़ा जा सकता है (जैसे हम अपने computer, mobile को connect करते है) पर क्योकि internet तो पूरी दुनिया में फैली है इसलिए सभी देशो में इस network को पहुचाने के लिए wire का भी इस्तेमाल किया जाता है और इसके लिए समुन्द्र के निचे निचे तार बिछाया जाता है, इस तार को fibre optic cable या फिर submarine cable (सबमरीन केबल) कहते हैं.
internet को पूरी दुनिया में फ़ैलाने का काम तीन चरण (steps) में या कह सकते हैं की तीन compeny द्वारा होता है. सबसे पहले TR1 compeny होते हैं जो समुन्द्र के निचे से होते हुवे submarine cable बिछाते हैं. इस compeny का काम केवल हर देश में बनाये हुवे अलग अलग landing point तक cable को पहुचाना होता है.
दुसरे चरण में आते हैं TR2 और TR3 compeny वाले जैसे jio, airtel, vodafone वाले इन्हे internet service provider (ISPs) भी कहते हैं. ये compenies वाले देश के कोने कोने तक अपना setup बनाया हुवा है, जगह जगह पे टावर लगाया है. ये TR1 compeny के बिछाए हुवे cable से connection लेते हैं और देश के सभी राज्य, जिलो, और local area तक internet पहुचाते हैं.
TR1 और TR2 compeny वाले TR1 compeny को per GB के हिसाब से कुछ पैसे देते हैं यानि इनका जुगाड़ बिलकुल साफ है क्योकि देश के TR1 और TR2 compeny वाले हम सभी user से per Gb के हिसाब से पैसे लेते हैं और TR1 compeny को कुछ पैसे देते हैं. इस तरह से ये सभी compeny वाले पैसे कमा रहे हैं.
internet तो free होता है पर क्योकि हर जगह पे cable बिछाने में, टावर लगवाने में साथ ही साथ सब कुछ manage करने पे बहुत खर्च होता है इसलिए compeny हम से पैसे लेती है और बदले में internet pack (internet connection) देती है तभी हम अपने किसी भी device को internet से connect कर पाते हैं.
पूरा setup हो जाने के बाद हम अपने computer को wire या फिर wireless के माध्यम से internet से connect कर लेते हैं और अलग अलग website visit करते हैं. Internet से connect हो जाने की प्रक्रिया को ही “ऑनलाइन” कहते हैं.
जब भी हम internet पे किसी website को खोलते हैं तो अलग अलग data हमारे device तक आता है और ये सभी data TR1, TR2 और TR3 compeny द्वारा बनाये हुवे रूट (राश्ते) के जरिये आ पाता है.
Read» web hosting क्या है और कैसे काम करता है?
Read» domain name क्या है, ये कैसे काम करता है?
इंटरनेट के उपयोग (Use Of Internet In Hindi)
ऊपर आपने देखा की internet कैसे काम करता है? अब मैं आपको बता रहा हूँ की हमारे दैनिक जीवन में internet का क्या उपयोग है? पहले के समय में internet इतना popular नहीं था और इसका उपयोग कुछ ही कामो तक सिमित था पर अगर आज के समय में देखा जाये तो internet हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.
एक बार जिसे internet का लत लग गया और जो internet के उपयोगिता को समझ गया उसे बिना internet के जीवन के कल्पना से भी डर लगेगा. कुछ महत्वपूर्ण internet के उपयोग इस प्रकार हैं-
बात चित के लिए (To Communicate)
online ही बात चित के लिए internet एक अच्छा माध्यम है. पहले के ज़माने मे लोग चिठियाँ भेजते थे और चिठ्ठी पहुचने पे भी समय लगता था पर अब बिलकुल विपरीत हो गया है. चुटकियों में सन्देश भेज सकते है और receive कर सकते हैं. बात चित या कह सकते हैं chatting करने के लिए whatsapp, facebook और email जैसे tools का इस्तेमाल किया जाता है.
मनोरंजन के लिए (To Entertainment)
पहले जब लोगो को मनोरंजन करना होता था तो खेलते थे, घूमते थे मतलब मनोरंजन के साधन सिमित थे पर भैया जी technology के इस युग में internet मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है. इसके जरिये हम अलग अलग प्रकार के videos देख सकते हैं, गाने सुन सकते है, game खेल सकते हैं और भी बहुत से साधन हैं मनोरंजन के इटरनेट पे ही.
खरीदी के लिए (To Shopping)
अगर internet है तो ये मान लीजिये की दुनिया का सबसे बड़ा दूकान ही आपके घर में है. आज बहुत सारे E-Commerce website हैं जिनपे जा के हम कुछ भी खरीददारी कर सकते हैं और वो सामान हमारे घर तक ही पंहुचा दिया जाता है. इस प्रकार से हमारा बहुत समय भी बच जाता है. पहले लोग डरते थे और online shopping नहीं करते थे पर अब ऐसा नहीं है. maximum internet इस्तेमाल करने वाले लोग online shopping करते हैं आज कल.
जानकारी खोजने के लिए (To Search Information)
अगर आपके पास internet है तो ये समझ लीजिये की दुनिया के सबसे बड़े ज्ञानी शिक्षक आपके पास ही है. हमे आज कुछ जानना शिखना होता है या कोई भी जानकारी चाहिए होता है तो उसके बारे internet पे search कर लेते हैं. ज्यादातर google जो की एक search engine है का इस्तेमाल किया जाता है कुछ भी जानकारी हासिल करने के लिए.
इसी तरह से और भी बहुत सारे काम है जिसके लिए internet का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर पढाई में internet का उपयोग देखा जाये तो इसके लिए भी internet एक अहम भूमिका निभा रही है क्योकि आज internet पे बहुत से ऐसे platform और website हैं जिसपे students online पढाई कर सकते है उदाहरन के लिए आप youtube पे भी देख सकते हैं की बहुत सारे ऐसे creator हैं जो youtube पे video के जरिये पढाते हैं.
Internet के फायदे और नुकसान (Advantages And Disadvantages Of Internet In Hindi)
जिस प्रकार से हर शिके के दो पहलु होते हैं उसी तरह से internet के भी दो पहलु है इसके फायदे और नुकसान. हर internet user को internet के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना चाहिए तभी वो इसका सही इस्तेमाल कर पाएंगे और गलत चीजों से बचेंगे. आइये आपको बारी बारी से बताता हूँ-
इंटरनेट के फायदे (Advantages Of Internet)
- इससे हमारा बहुत ही ज्यादा समय बच पाता है.
- मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान बन जाता है internet के प्रयोग से.
- कोई भी जानकारी आसानी से और बहुत जल्द प्राप्त कर सकते हैं जैसे की हम कुछ google में search कर लेते हैं.
- कोई भी files जैसे text, audio, video, images आदि कही पे भी दुसरे computers तक भेज सकते हैं बिलकुल कम समय में.
- internet बहुत ही अच्छा मनोरंजन का साधन भी है जिससे हमारा entertainment भी हो जाता है.
- video calling के जरिये किसी से face to face बात कर सकते हैं.
- internet का एक बड़ा फायदा ये भी है की इसके जरिये पल पल का खबर हमे मिलते रहता है. यहाँ तक की social media जैसे facebook, whatsapp के जरिये भी हमारे पास न्यूज़ आते रहता है.
- internet के जरिये हम लोग online ही shopping कर सकते हैं जिससे हमे बाज़ार नहीं जाना पड़ता है.
- हम लोग अपने किसी भी प्रकार के data को online store करके रख सकते हैं और जरुरत पड़ने पे इसे download कर सकते हैं उदाहरन के लिए google drive जो की google का एक free service है, इसमे हम अपने files को upload कर safe रख सकते हैं.
- शिक्षा के क्षेत्र में भी internet के बहुत फायदे हैं जैसे students पढाई कर सकते हैं, online form भर सकते हैं, admit card, mark sheet आदीं खुद से निकाल सकते हैं.
इंटरनेट के नुकसान (Disadvantages Of Internet)
जिस प्रकार से internet के बहुत सारे फायदे हैं वही दूसरी ओर इसके बहुत से नुकसान भी हैं. आइये कुछ विशेष नुकसान के बारे में बताता हूँ-
- internet अल्कोहल की तरह है यानि जब किसी को इसका लत लग जाता है तो इसके बिना रहा ही नहीं जाता है और हमेशा ही वो इन्सान internet पे ही लगा रहता है.
- जिस प्रकार से internet के उपयोग से हमारा समय बचता है वही internet कुछ समय बर्बाद भी करता है.
- कोई भी गलत खबर या फिर अश्लील चीज़े internet के जरिये जल्दी fail जाता है.
- internet पे हम अलग अलग website visit करते हैं, accounts बनाते हैं जिसमे हम अपना personal details भी भरते हैं पर इन details का hack होने का खतरा रहता है.
- अगर आप internet के जरिये shopping करते हैं या फिर कोई और online payment करते हैं तो भी आपका bank account information hack होने का खतरा होता है.
- internet पे बहुत से ऐसे website हैं जिसपे अश्लील तस्वीरें और videos आदि रहते हैं जिसे कोई भी आसानी से देख सकता है पर इसका भी बुरा प्रभाव पड़ता है खासकर बचो में.
- फ्रोड बाज़ी बहुत ज्यादा किया जा रहा है internet की दुनिया में इसलिए हमे सतर्क रहना चाहिए.
- कुछ गलत website पे चले जाने के वजह से हमारे computer में virus आ सकता है जिससे हमारा computer तो slow होता ही है पर data चोरी होने का भी खतरा रहता है.
Read» blog, blogging और blogger क्या है?
Internet का माल्लिक कौन है?
देखिये ये सवाल बहुत ही interesting है की आखिर internet का माल्लिक कौन है? तो मैं इसका आसान जवाब देने वाला हूँ और अगर आपने इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ा ये तो आप तुरंत ही समझ जायेंगे.
ऐसे देखा जाये तो internet का माल्लिक कोई नहीं होता क्योकि internet एक बड़ा network है जिसमे हम सभी user का devices आपस में जुडा होता है, और इस हिसाब से हम कह सकते हैं की हम सब internet के माल्लिक हैं.
पर internet को दुनिया भर में फ़ैलाने की नजर से देखा जाये तो TR1 compeny जो समुन्द्र से होते हुवे fibre optic cable बिछाते हैं, TR2 compeny वाले जो देश के कोने कोने और local area तक internet connection देते हैं, यही compeny वाले ही internet के माल्लिक होते हैं क्योकि इन्ही के वजह से internet से हम जुड़ पाते हैं.
Final Words
मैं उम्मीद करता हूँ की आप समझ होंगे की internet क्या है और ये कैसे काम करता है? internet का मल्लिक कौन है?. मैं बस आपसे यही कहना चाहूँगा की आप internet का उपयोग जरुर कीजिये पर जितना हो सकता है उतना कोसिस कीजिये की आप इसका उपयोग सही कामो में ही करें. internet क्या है वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे जरुर शेयर कीजिये ताकि कुछ और लोग भी internet के बारे में जान सकें.
bahut achhi jaankari hai internet par…
very helpful for BCA students who are looking for hindi notes…