प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें?

Pradhan Mantri Awas Yojna List: क्या आप जानते हैं की आप प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट (ग्रामीण क्षेत्र) में आपका  नाम है या नहीं कैसे चेक कर सकते हैं? अगर आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्योकि इस पोस्ट को पढने के बाद आपको सब कुछ  पता चल जायेगा। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन.

pradhan mantri awas yojana list kaise dekhe

रोटी, कपडा और मकान ये हम इंसानों के लिए बहुत जरुरी चीजें हैं और इनके बिना जीवन संभव ही नहीं है खैर ये तो सब को पता ही है पर इस बाद को ध्यान में रखते हुवे और भारत में गरीबी देखते हुवे सरकार के द्वारा एक बहुत ही अछि योजना की सुरुवात की गयी है जिसका नाम है प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY)।

इस योजना के तहत देश के गरीब परिवारो को जो अपना घर बनाने में असमर्थ हैं उन्हें घर बनाने हेतु पैसे दिए जाते हैं या यु कह लीजिये की घर दिया जाता है। अगर आप एक गरीब परिवार से हैं तो आप भी इस आवास योजना का लाभ ले सकते हैं जिसमे आपको भी घर मिल सकता है।

प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर लेने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता है और आवेदन करने के कुछ समय बाद ही अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका नाम प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में आ जाता है और आपको अपना घर बनाने हेतु पैसे मिलते हैं।

अगर आपने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर लेने के लिए आवेदन कर दिया है और अब आप जानना चाहते हैं की आपका नाम Pradhan Mantri Awas Yojna (PMAY) List में है या नहीं तो इस तरह से आप जरुर सर्च कर रहे होंगे- इंदिरा आवास योजना लिस्ट, mukhyamantri gramin awas yojna, pradhan mantri awas yojna , प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 , pmay new list 2019 , mantri awas yojana list, प्रधानमंत्री आवास योजना सूची, indra aawas yojna list 2019 आदि। इस पोस्ट में मैंने इन्ही सभी सवालों का जवाब दे दिया है। तो चलिए अब जानते हैं प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण क्षेत्र का कैसे देखें ऑनलाइन स्टेप बाई स्टेप

प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट

किन किन वर्ष का प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट देख सकते हैं?

ऐसा नहीं है की आप केवल वर्तमान वर्ष का ही आवास योजना लिस्ट देख सकते हैं बल्कि इसके साथ साथ आप पिछले कुछ वर्षो का भी लिस्ट देख पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की आप वर्ष 2010-2011, 2011-2012, 2012-2013, 2013-2014, 2014-2015, 2015-2016, 2016-2017, 2017-2018, 2018-2019 और 2019-2020 का आवास योजना लिस्ट देख सकते हैं।

किन राज्यों का प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट देख सकते हैं?

प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट: अरुणांचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, केरल, मध्य-प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उतर-परदेस, उतराखंड, वेस्ट बंगाल, अंदमान और निकोबार, दादर और नागर हवेली, दमन और दिउ, लक्ष्यदीप, पुदुचेरी, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना सभी राज्यों का देख सकते हैं।

आप इनमे से किसी भी राज्य से क्यों न हो आसानी से आवास योजना का लिस्ट देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं की आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम इस लिस्ट में है या नहीं। तो चलिए अब मैं आपको step by step जानकारी देता हूँ की Pradhan Mantri Awas Yojana List कैसे देखें ऑनलाइन?-

प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2018 19 कैसे देखें?

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र खोलें और url में pmayg.nic.in लिखके इस वेबसाइट पे चले  जाइये या फिर आप निचे दिए बटन पे क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पे जा सकते हैं-

प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट

Step 2. इस वेबसाइट पे ऊपर ही कुछ बटन हैं जिनमे आप “Report” पे क्लिक कर दीजिये।

pradhan mantri aawas yojana list website

Step 3. अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ Physical Progress Reports में “high level physical progress report” पे क्लिक कीजिये।

pradhan matri awas yojna list report

Step 4. अब एक पेज खुलेगा जहाँ पे निचे में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत किन किन राज्यों में कितने आवास दिए गये हैं, कितने घर कम्पलीट बन चुके हैं आदि का डिटेल देख सकते हैं। पर इस लिस्ट में आपको अपना नाम नहीं मिलेगा। PMAY में अपना नाम देखने के लिए इसी पेज पे ऊपर में दिए गये “Selection Filters” का इस्तेमाल करना है।

Selection Filters में अपना detail भरना है इस तरह से –

fill detail to check pradhan matri awas yojna list

  • Year – सबसे ऊपर आपको वर्ष सेलेक्ट करना है। आप जिस भी वर्ष का प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट देखना चाहते हैं उसे select करें। अगर आप सुरु से अंत तक सभी वर्षो का देखना चाहते हैं तो इसे डिफ़ॉल्ट ही यानि PMAYG Camulative progress till date रहने दें। अगर आपने आवास के लिए 2018 या 2019 में ही आवेदन किया था तो आप वर्ष 2018-2019 को सेलेक्ट करें।
  • Scheme – year सेलेक्ट करने के बाद इसके निचे आपको स्कीम (योजना) सेलेक्ट करना है। इसमे आप “Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin” को सेलेक्ट करें।
  • State – इसके बाद आप जिस भी राज्य से हैं वो सेलेक्ट करें।
  • District – आप जिस जिले से हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • Block – जिले सेलेक्ट करके उसके निचे block (प्रखंड) चुने।
  • Panchayat – अब अपना पंचायत सेलेक्ट करें आप जिस भी पंचायत से हैं।
  • Submit – इतना कुछ details भर देने के बाद अंत में सबसे निचे “submit” पे क्लिक कर दीजिये।

Submit पे क्लिक करते ही आपके सामने प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट खुल जायेगा जिसमे सब कुछ detail देखने को मिलेगा। अगर आपने अपने नाम से आवास योजना के लिए आवेदन किया था तो आप इस लिस्ट में Beneficiary Name के निचे अपना नाम देख के जान सकते हैं की आपको आवास योजना का लाभ मिला है या नहीं। अगर आपने अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से आवेदन है तो लिस्ट में उसीका नाम खोजें।

pradhan mantri awas yojna list

इस लिस्ट में बहुत कुछ आवास योजना लाभार्थी का बहुत कुछ details देख सकते हैं जैसे लाभार्थी का नाम, पिता का नाम, गाँव, Sanction No. , साथ ही साथ आप घर का status भी देख सकते हैं की आवास के लिए स्वीकृत हो चूका है या नहीं और अगर स्वीकार हो गया है तो घर बन के कम्पलीट हो चूका या नहीं, घर के लिए कितने रूपये मिलेंगे, कितने Installment paid किया जा चूका है आदि।

pradhan mantri awas yojna list details status

Step 5. अब आपने प्रधान मत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन तो देख ही लिया पर अगर आप चाहते हैं इस लिस्ट को डाउनलोड करना ताकि बाद में आप इतना कुछ किये बिना ही ऑफलाइन देख सकें तो इस लिस्ट को आप pdf या excel file download कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको submit के निचे दिए हुवे “download pdf” पे क्लिक करना है। क्लिक करते ही लिस्ट डाउनलोड होना सुरु हो जायेगा।

pradhan mantri awas yojana list pdf download

इस पोस्ट में मैंने आपको झारखण्ड की प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट देखने का तरीका फोटो में दिखाया है पर अब आइये और भी राज्यों का PMAY लिस्ट कैसे देखते हैं जाने-

प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 बिहार

अगर आप बिहार राज्य के किसी गाँव का निवासी हैं या वहां के किसी निवाशी का नाम आवास योजना लिस्ट में देखना चाहते हैं तो कुछ ज्यादा एक्स्ट्रा काम करने की जरुरत नहीं है। ऊपर में मैंने आपको step 4 में details भरने की जानकारी दिया है वही detail भरते समय आपको state में बिहार select करना है और उसके बाद जिला, प्रखंड, पंचायत सेलेक्ट करके submit कर देना है।

submit करते ही बिहार राज्य के उस selected पंचायत में सभी आवास योजना का लिस्ट पुरे डिटेल के साथ खुल जायेगा।

प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 उतर प्रदेश (UP)

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी जगह के निवाशी का आवास योजना लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो आपको बस detail भरते समय state में उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट करना है। जैसे मैंने ऊपर step 4 में detail भरने बताया है तो उस step में detail भरते हैं state में उत्तर प्रदेश को चुने फिर जिला › प्रखंड › पंचायत चुन के submit करें।

Submit करते ही उत्तर प्रदेश राज्य के उस चुने हुवे जगह का प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट खुल जायेगा जिसमे आप देख सकते हैं की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। इसी तरह से आप बाकि किसी भी राज्य का PMAY List निकाल सकते हैं।

Voter List में अपना नाम कैसे चेक करें?
Whatsapp Hack कैसे करें?
कंप्यूटर में फ़ास्ट टाइपिंग कैसे करें?

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ की प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें? आप अच्छे से समझ गये होंगे और अब आप आसानी से किसी भी राज्य का या किसी भी लाभुक का आवास योजना लिस्ट में नाम देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं की इस योजना के तहत आपको घर बनाने हेतु मदद स्वरुप पैसे मिलेंगे या नहीं। ऐसे तो ये योजना काफी पुराणी है पर अब के अपेक्षा पहले इतना लाभ नहीं मिल पता था।

अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?, Pradhan Mantri Awas Yojna 2019 वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो या इससे आपको कुछ जानने शिखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पे जैसे फेसबुक, whatsapp पे शेयर जरुर करें ताकि सभी लोग अपना नाम प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में चेक कर सकें।

3 thoughts on “प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें?”

  1. hlo ramanand ,

    such a great article thanks for sharing ,,
    really amazing article thanks again for sharing with us

    happy blogging

    Reply

Leave a Comment