क्या आप जानना चाहते हैं की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाते हैं? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं क्योकि इस पोस्ट में मैं किसी image का background remove करने का तरीका हिंदी में बता रहा हूँ.
हम जब भी हम कोई फोटो खीचते हैं तो जाहिर सी बात है की background में कुछ न कुछ रहेगा ही और ये जरूरी नहीं है की हमारे फोटो का background बिलकुल अच्छा और सब को दिखाने लायक ही होगा.
कभी कभी हम ऐसा फोटो खिंच लेते हैं जिसका background remove करना बहुत जरुरी हो जाता है जैसे मान लीजिये की फोटो का background में कुछ ऐसा रहता है जिसे आप देखना/दिखाना नहीं चाहते हैं या फिर background बिलकुल ख़राब रहता है जो देखने में अच्छा नहीं लगता है. ऐसी स्तिथि में कोई भी चाहता है की वो उस फोटो का background remove करदे.
अगर आप एक youtuber या फिर blogger हैं तब तो आपको अपने फोटो का background remove करने का जरुरत बार बार पड़ता है. आप देखते होंगे की ज्यादातर youtuber अपने video के thumbnail में अपना फोटो जरुर लगाते हैं पर वो फोटो पहले से ही transparent बनाया हुवा होता है.
इसलिए, अगर आप भी जानना चाहते हैं की मोबाइल से फोटो का background remove कैसे करे और फोटो को transparent कैसे बनायें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Mobile से photo का background कैसे remove करें?
आपको तो पता ही होगा की mobile में apps का पॉपुलैरिटी बढ़ गया है और किसी भी काम के लिए हम किसी न किसी apps का ही इस्तेमाल करते हैं. इसलिए फोटो का background हटाने के लिए भी हम एक app का ही इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए आप निचे दिए हुवे steps को follow करें-
Step 1. सबसे पहले आप playstore पे जाएँ और background eraser नाम का app download और install करें. app download करने के लिए आप यहाँ click कर सकते हैं- download app
Step 2. app install हो जाने के बाद इसे खोले और निचे में दिए हुवे “load a photo” पे click करके अपने उस फोटो को लोड करें जिसका background remove करना है.
इसे भी पढ़ें:-
Step 3. जब आप फोटो select करके लोड कर लेंगे तो उस फोटो को crop करने का ऑप्शन आएगा. आप अपने अनुसार फोटो को crop करके (नहीं भी करेंगे तो कोई दिकत नहीं है) ऊपर कोने पे दिए गये “done” पे click कर दीजिये.
Step 4. जैसे ही आप done पे click कर देते हैं तब आपका main काम सुरु हो जाता है फोटो के background remove करने का. इस app में 3 method है किसी भी फोटो का background remove करने के लिए पर इनमे से सबसे अच्छा है manual mode.
manual mode में आप किसी भी फोटो का background बिलकुल clear हटा सकते हैं. यहाँ पे आपको 5 tools का मुख्य रूप इस्तेमाल करना है इस प्रकार से-
[1]. select manual mode:- फोटो के निचे दिए हुवे options में से आप manual पे click करके इसे select कर लीजिये.
[2]. Set manual size:- इससे आप इरेज़र का size सेट कर सकते हैं. यानि अगर आपको इरेज़र बड़ा या छोटा करना है तो इसे कम-ज्यादा कीजिये. जरुरत के अनुसार इसे आप बार बार कम और ज्यादा करके अछि तरह से फोटो का background erase कर सकते हैं.
[3]. Cursor Offset:- सबसे ऊपर में एक option है cursor offset का जिसके जरिये आप ये सेट कर सकते हैं की cursor से कितने दुरे पे फोटो का background erase होगा.
मेरे हिसाब से ये बहुत अच्छा tool है इस app में क्योकि background erase करने के लिए हमे drag (skratch) करना होता है फोटो के उस हिस्से पे जिसे remove करना है. erase करते समय हमे finger के just निचे तो दीखता नहीं है जिसके कारन फोटो का वो हिस्सा भी erase हो जाता है जिसे हमे erase नहीं करना होता है. पर अगर इस tool का उपयोग करते हैं तो आपको इस तरह का कोई भी परेशानी नहीं आएगा.
इस tool का अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए आप अपने जरुरत के हिसाब से कम या ज्यादा कीजिये. अगर आप इस tool का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और आप चाहते हैं की जहाँ पे cursor है यानि जहा आप erase करें just वही भाग erase हो तो cursor offset 0 रखें.
[4]. Repair tool:- फोटो का background remove करते वक़्त कभी कभी ऐसे हो जाता है की फोटो का वो वाला हिस्सा भी erase हो जाता है जिसे हमे erase नहीं करना होता है. जब आपको इस तरह का problem आ जाये तो आप इसी tool की मदद से उस erase हो गये हिस्से को रिपेयर कर सकते हैं जिससे वो वाला हिस्सा पहले जैसे हो जाये.
इस tool का इस्तेमाल करने के लिए फोटो के निचे दिए हुवे “repair” पे click कीजिये और उस हिस्से पे drag कीजिये जो गलती से erase हो गया है. ऐसे करने से वो वाला हिस्सा पहले जैसा हो जायेगा. फिर से फोटो erase सुरु करने के लिए manual पे click कर दीजिये.
[5]. Zoom & Done:- फोटो का background erase करते वक़्त बिलकुल अच्छे से erase करने के लिए zoom tool का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप zoom कर-करके erase करेंगे तो mistake होने का chance बहुत कम रहता है इसलिए जरुरत पड़ने पे इस tool का भी इस्तेमाल जरुर कीजिये.
zoom करने के लिए आप अपने 2 fingers का इस्तेमाल कीजिये जिस तरह से mobile में किसी भी फोटो को zoom करते हैं. background सही से erase कर लेने के बाद लास्ट में done पे click कर दीजिये.
Step 5. Done पे click करने के बाद आपको अपने फोटो को save कर लेना है. इसके लिए आप सबसे ऊपर कोने में दिए हुवे save पे click कर दीजिये जिससे आपका फाइनल फोटो गैलरी में save हो जायेगा.
photo save करते समय आप देखेंगे की जिस भाग को आपने erase किया है वहां black और white color का बहुत सारा dot बना है पर इससे घबराएँ नहीं. इस dot का मतलब है की वहां पे कुछ नहीं है, न ही कोई ऑब्जेक्ट और न ही कोई color.
इस फोटो का इस्तेमाल आप बहुत से कामो में ले सकते हैं. जैसे अगर आपको इस फोटो का background बदलना है तो किसी भी फोटो एडिटर की मदद से एक अच्छा सा background वाला फोटो लीजिये और उस फोटो के ऊपर आप ये वाला transparent फोटो ऐड कर दीजिये. इस तरह से 2 minute में आप किसी भी फोटो का background change कर सकते हैं.
आपको आपको youtube video thumnail या blog पोस्ट के लिए feature image बनाना है तो इस app की मदद से आप फोटो का background remove कर सकते हैं और एक आकर्षक thumbnail बना सकते हैं.
इससे फायदा ये होता है की thumbnail बनाते वक़्त आप अपने फोटो को जिस भी फोटो के ऊपर लगाते है, उसका background वही बन जाता है. जैसे मान लीजिये की आप एक youtube thumbnail बना रहे हैं जिसका बैकग्राउंड आपने सॉलिड लाल कलर का रखा है, इसपे अगर आप अपना backround remove किया हुवा फोटो लगा देंगे तो इस फोटो का बैकग्राउंड लाल color का हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें:-
मेरी अंतिम राय
मैं उम्मीद करता हूँ की mobile से फोटो का background remove कैसे करते हैं? आप शिख गये होंगे. ऐसे तो playstore पे और भी हजारो apps हैं जिनकी मदद से हम background erase कर सकते हैं पर ये सबसे बेहतरीन app है और इस app को सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद भी किया है. फोटो का background अच्छे से remove करने के लिए मैं इसी app का इस्तेमाल करता हूँ और फिर thumbnail आदि बनाता हूँ.
मैं लास्ट में आपसे यही कहूँगा की mobile से फोटो का background कैसे erase करें (how to remove photo background) वाली पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे social media पे शेयर जरुर करें. techmyhobby visit करने के लिए आपका धन्यवाद.