SEO क्या है और ये website/blog के लिए क्यों जरुरी है? SEO के प्रकार

SEO क्या है? ये सवाल हर उस इन्सान के मन में आता है जो इसके बारे में पहली बार सुनता है. अगर आपका भी कोई website या blog है तो SEO के बारे में बार बार आपको सुनने और पढने को मिलता होगा.

seo kya hai

internet के इस ज़माने में हर आदमीं digital हो गया है और कुछ भी जानकारी पाने के लिए internet का ही इस्तेमाल करता है. हमे internet पे कुछ search करना होता है तो हम अपने browser में किसी search engine जैसे google का इसतेमाल करते हैं. पर आपने देखा होगा की जब हम search engine में कुछ search करते हैं तो उस topic से समन्धित हजारो website का लिस्ट हमारे सामने खुलता है search engine result page पर. ऐसे में हर आदमी सबसे ऊपर वाले websites को ही खोलता है पहले.

क्या आपने ये सोचा है की search engine result में कोई website सबसे ऊपर और कोई निचे क्यों रहता है? दरअसल ये SEO का ही खेल है. जिस website का SEO सबसे अच्छा किया रहता है वो search engine result में सबसे ऊपर आता है यानि मामला बिलकुल साफ है की सभी website का उनके SEO के हिसाब से ही ranking किया जाता है. तो अगर आप चाहते हैं की आपका website भी search engine result में सबसे ऊपर आये तो SEO के बारे में आपको अच्छे से जानना होगा.

ये अछि बात है की आपने अपना website बनाया है और ये भी अछि बात है की आपके website का डिजाइन एकदम मक्खन है पर अगर आपने उस website का SEO अच्छे से नहीं किया है, भैया ये तो अछि बात नहीं है. आप कितना भी सुन्दर और आकर्षक website क्यों न बना लें उस website में traffic तब तक नहीं आएगा जब तक आप उसे search engine के लिए optimize नहीं करेंगे. पर ये कैसे होगा? इसके लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ what is SEO in Hindi यानि SEO क्या है और ये website/blog के लिए क्यों जरुरी है?, SEO कितने प्रकार के होते हैं? आदि. इसे पढ़ के आपको ये पता चल जायेगा की SEO कैसे करते हैं website का organic traffic बढाने के लिए.

SEO क्या है? (What Is SEO In Hindi)

SEO का full form होता है Search Engine Optimizationअगर मैं साधारण भाषा में कहूँ तो ये एक ऐसा process या ऐसा तरीका होता है जिससे हम अपने website का search engine result में ranking बढ़ाते हैं.

SEO दो words से मिलकर बना है, पहला है search engine और दूसरा optimization (ऑप्टिमाइजेशन). आइये दोनों के बारे में जानते हैं-

Search Engine- search engine एक प्रकार का software program या website होता है जिसका प्रयोग हम internet पे कुछ भी search करने के लिए करते हैं. जब हम search engine में कुछ search करते हैं तो ये उस search किये हुवे keyword की जानकारी जितने भी websites पे होता है उन सभी का लिस्ट हमारे सामने दिखा देता है एक page पे जिसे search engine result page कहते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा popular और ज्यादा उय्पोग किये जाने वाला search engine है Google. और अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें- search engine क्या है और कैसे काम काम करता है?

Optimization- Optimization का मतलब होता है अनुकूल बनाना. यानि जब हम किसी चीज़ को किसी अन्य चीज़ के अनुकूल बनाते हैं तो इसी काम को ही optimization या optimize करना कहते हैं.

अतः search engine और optimization को मिला के बनता है search engine optimization (SEO) जिसका मतलब हुवा website या blog को search engine के लिए optimize करना. इसमे हम कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे की हमार website “search engine”  के अनुकूल बन जाये और जब कोई internet user google में कुछ search करे तो हमारा website भी search लिस्ट में सबसे ऊपर आ सके.

Website या blog के लिए SEO क्यों जरुरी है?

मुझे उम्मीद है की आप अच्छे से समझ गये होंगे SEO क्या है? पर अब बात आती है की आखिर हमारे website या blog के लिए SEO क्यों जरुरी है? तो आइये इसके बारे में बिस्तार से जानते हैं-

कोई भी आदमी बहुत मेहनत से कोई website बनाता है और उसमे अलग अलग प्रकार के quality content जैसे article, images, videos आदि डालता है. लेकिन कोई इतना मेहनत क्यों करता है? internet पे जितने भी website हैं उन सभी के बनाने के पीछे लोगो का कुछ स्वार्थ रहता है. ज्यादातर लोग online पैसा कमाने के लिए website बनाते हैं पर क्या केवल website बना लेने से और उसमे जैसे तैसे करके  पोस्ट लिख देने से पैसे आने लगेंगे? जी नहीं. अगर ऐसा होता तो internet की दुनिया में search engine optimization नाम की कोई चीज़ ही नहीं होती.

जब तक आपके website पे visitors नहीं आने लगते हैं तब तक उस website से आपको किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं होने वाला है. मान लीजिये की आपने अपने blog में एक पोस्ट लिखा है किसी keyword पे और उसी keyword को लोग अगर search engine में search भी करेंगे तो आपका website search engine result में आएगा ही नहीं.  परिणामस्वरुप आपके उस website पे लोग आयेंगे ही नहीं जिससे आपको किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं होगा.

internet पे अलग अलग प्रकार के website हैं. किसी website पे कुछ products (सामान) बेचा जाता है तो किसी website पे कुछ service (सेवाएँ) बेचा जाता है और किसी पे इस पोस्ट के जैसा tutorial publish किया जाता है ताकि लोग online कुछ शिख सकें. अगर आपका online product sell करने वाला website है तो भी उस website का  SEO करना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आप ये नहीं करेंगे तो आपका website और products google के search result में आएगा ही नहीं और जब आपका product search result में नहीं आएगा तो वो बिकेगा ही नहीं जिससे आपको कोई फायदा नहीं हो पायेगा.

जितनी भी बड़ी बड़ी Ecommerce compeny हैं जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि वो बहुत से SEO experts को hire करते हैं ताकि उनके website का और products का सही से search engine optimization हो सके और उनका website किसी product के search किये जाने पे search result में सबसे ऊपर आ आये जिससे उनका product ज्यादा से ज्यादा बीके. personally इस काम के लिए (SEO करवाने के लिए) ये compenies बहुत पैसे खर्च करते हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की SEO किसी website या blog के लिए कितना जरूरी है.

SEO कैसे करें – SEO के प्रकार

आपको ये पता तो चल गया की SEO क्या है और website के लिए क्यों जरुरी है पर अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की SEO कितने प्रकार के होते हैं और website/blog का SEO कैसे करे? आइये इसके बारे में जानते हैं-

मुख्य रूप से SEO दो प्रकार के होते हैं On-Page SEO और OFF-PAGE SEO या हम कह सकते हैं की website का SEO करने के दो तरीके होते हैं. अगर आपने इन दोनों के बारे में अच्छे से समझ लिया तो यकीन मानिये आप अपने किसी भी blog को search engine पे top पे ला सकते हैं. आइये इन दोनों के बारे में बारी बारी से जानते हैं.

1. On-Page SEO क्या है?

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है, On-Page SEO का मतलब होता है blog या website के पोस्ट/पेज को इस प्रकार से optimize करना जिससे वो search engine पे top पे आ सके. यानि search engine में website को top पे लाने के लिए website के अन्दर जो भी optimization किया जाता है उसे On-Page SEO कहते हैं.

जैसा की आपको पता होगा की किसी भी website में बहुत सारे webpage होते हैं जिसपे हमारा अलग अलग पोस्ट लिखा रहता है. On-Page SEO के अंतर्गत इन्ही पोस्ट या page को लिखते समय हम कुछ नियम का पालन करते हैं जिससे की search engine हमारे सभी पोस्ट को अच्छे से crawl और इंडेक्स कर सके.

On-Page SEO कैसे करें?

आशा करता हूँ की आप समझ गये होंगे  On-Page SEO क्या है?. अब बात आती है हम अपने website या blog का On-Page SEO कैसे करें? दोस्त इसके लिए कुछ जरुरी technique होते हैं  जिनसे आप blog का on page seo कर सकते हैं. जैसे-

1. Post Title- जब भी आप पोस्ट लिख रहे हैं, पोस्ट का title बिलकुल effective और आकर्षक लिखें. title में keyword को सही जगह पे लिखे इसके लिए आप पहले keyword research जरुर कीजिये.  on page seo में पोस्ट के title का एक अहम रोल रहता है.

2. SEO Friendly Permalink- पोस्ट या page का जो URL होता है उसे भी search engine के अनुकूल बनाया जाता है. इसके लिए best tips ये है की आप permalink हमेशा short रखें और इसमे आपके पोस्ट का मुख्य keyword जरुर आये. faltu के words और symbols को remove करें और manually साफ सुथरा permalink बनायें. उदाहर के लिए-

https://techmyhobby.com/?p=16 → ये गलत तरीका है.
https://techmyhobby.com/website-kaise-banate-hai/ → ये best तरीका है.

3. Meta Description- जब भी आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो वहां पे आपके पोस्ट का meta description लिखना होता है. SEO में पोस्ट के meta description को भी optimize किया जाता है यानि meta description लिखते समय आपको कुछ tips को जरुर follow करें जैसे description लगभग 150-170 characters का हो इससे कम या ज्यादा का नहीं लिखना चाहिए. हमेशा आकर्षक meta description लिखे जिसमे आपके पोस्ट के बारे short जानकारी हो और इसमे आपके पोस्ट का main keyword जरुर आये.

4. Website Speed- website का loading speed fast रखना चाहिए क्योकि ज्यादातर user जब किसी website को खोलते हैं और वो website 5-6 second के अन्दर नहीं खुलती है तो user फिर back चले जाते हैं यानि उस website को छोड़ देते हैं जिससे आपके blog के ranking पे बुरा असर पड़ता है. इसलिए best टिप ये है की जितना हो सके उतना अपने blog को fast loading बनायें जो की On-Page SEO का ही part है.

2. Off-Page SEO क्या है?

जैसा की इस नाम से ही पता चल रहा है, website या blog को search engine में top पे लाने के लिए और traffic बढ़ाने के लिए किये जाने वाला वो काम या optimization जिसे हम अपने website से बाहर करते हैं उसे Off-Page SEO कहते हैं. ये On-Page SEO के just उल्टा होता है यानि on page seo में हम site के अन्दर काम करते हैं लेकिन off page seo में site के बाहर.

website को search engine में अच्छे rank पे लाने के लिए Off Page SEO भी बहुत जरुरी होता है. इसके अंतर्गत हम website का promotion करते हैं, social media पे शेयर करते हैं, Backlink बनाते हैं आदि.

Off-Page SEO कैसे करें?

आइये अब हम कुछ Off-Page SEO के popular technique के बारे में जानते हैं जिसे अगर आप follow करते हैं तो 110% आपका traffic बढेगा.

1. Blog को search engine में submit करें- जब भी आप कोई website बनाते हैं तो ये off page seo का सबसे पहला step होता है जो काफी important है. यानि आपको blog को search engine जैसे google, yahoo, bing आदि में submit कर देना है ताकि जल्दी से search engine को आपके website के बारे पता चले. क्योकि जब तक आप अपने blog को search engine में submit नहीं करते हैं तब तक blog search engine result में आता ही नहीं है.

2. Backlink बनायें- backlink बहुत जरुरी होता है blog के लिए. आजकल तो हर एक topic के blog में बहुत ज्यादा कम्पटीशन हो गया है, ऐसे में अगर आप अपने blog को सबसे ऊपर लाना चाहते हैं search engine result में तो backlink बनाना हो होगा. इसके लिए आप दुसरे blog पे comment कर सकते हैं, guest post कर सकते हैं.

3. Social Bookmaring- ये भी तगड़ा तरीका है. blog को social bookmarking site में submit करें लेकिन ध्यान रहे की ये आपको popular bookmaring site में ही करना है.

मेरी अंतिम राय

मैं उम्मीद करता हूँ की आपको सब अच्छे से समझ में आ गया होगा जैसे SEO क्या है और Blog के लिए क्यों जरुरी है?, On-Page SEO और Off-Page SEO क्या है आदि.  किसी भी blog और website author को SEO का ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्योकि कारन ये है की अब हर एक niche के blog में competition बढ़ गया है और ये धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहा है. बिना SEO के knowledge के हम एक सफल blogger नहीं बन सकते हैं.

आने वाले समय में मैं हमेशा SEO के बारे में बताते रहूँगा जिससे की आपको अपने website पे traffic बढ़ाने में कोई दिक्कत न हो और इसके साथ ही  हर दिन मैं एक नए पोस्ट के जरिये तो आपको internet, technology के बारे में बताता रहता हूँ. अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की SEO kya hai? वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर कीजिये.

2 thoughts on “SEO क्या है और ये website/blog के लिए क्यों जरुरी है? SEO के प्रकार”

Leave a Comment