Sochalay List: क्या आप जानते हैं की ऑनलाइन शौचालय सूचि में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं या कैसे पता कर सके हैं की किस व्यक्ति का नाम sochalaya list में है और किसका नहीं है? अगर आपको इन चीजों के बारे में जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं की sochalay list में नाम कैसे चेक करे (Check name in sochalay list) तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।
साफ सफाई हमारे लिए कितना आवश्यक है ये तो आप भली भांति जानते हैं। अगर हमे सवस्थ रहना है तो स्वच्छता में भी ध्यान देना है और इसके लिए घर में टॉयलेट होना काफी जरुरी है। टॉयलेट होने से और भी कई फायदे हैं जैसे बहु बेटियों को घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है शौच के लिए।
इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुवे हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एक योजना की सुरुवात की गयी है जिसका नाम है “Pradhan Mantri Sochalay Yojana“। दरअसल यह योजना स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के लिए सुरु की गयी है जो की भारत देश को सवच्छ बनाने की एक मिशन है।
अगर आपने प्रधान मंत्री सौचालय योजना के तहत घर में शौचालय बनवाने हेतु आवेदन कर दिया है और अब आप जानना जानना चाहते हैं की आपका नाम सौचालय सूचि में है या नहीं तो इस पोस्ट में लिस्ट देखने की step by step जानकारी दे रहा हूँ साथ ही साथ आप SBM Report में ये भी चेक कर सकते हैं की किसका किसका सौचालय बन चूका है, किसका सौचालय नहीं बना है, किसको सौचालय के लिए आवेदन स्वीकृत हो चूका है आदि।
किन किन राज्यों का Sauchalay List देख सकते हैं?
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की SBM Report में हम इन सभी राज्यों का सौचालय सूचि देख सकते हैं-
Sochalay List आन्ध्र प्रदेश, अरुणांचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लक्ष्यदिप, मध्यप्रदेश, महारास्ट्र, मणिपुर sochalaya list, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादरा & नागर हवेली राज्यों का sochalay list ऑनलाइन देख सकते हैं SBM Report में.
Pradhan Mantri Sochalay Yojana
सौचालय सूचि कैसे देखे SBM Report में? (Sochalay List)
अगर आप सौचालय सूचि में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो बस निचे दिए हुवे आसान से स्टेप को फॉलो करें। मैं यहाँ पे कंप्यूटर में सौचालय लिस्ट निकाल के बता रहा हूँ पर आप मोबाइल से भी ये आसानी से कर सकते हैं-
Step 1. Sochalay List देखने के लिए सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है। इसके लिए आप अपना कोई भी ब्राउज़र खोल लीजिये और यूआरएल में लिखिए sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx और इंटर करके इस वेबसाइट पे चले जाइये। या फिर आप डायरेक्टली यहाँ क्लिक करें।
Step 2. वेबसाइट खुल जाने के बाद report के सेक्शन में “Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On The Basis Of Detail Entered” पे क्लिक कर दीजिये। जैसा की निचे image में दखाया गया है-
Step 3. अब एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे sochalay list देखने के लिए कुछ जरुरी details भरने हैं। सबसे पहले अपना state (राज्य) select कीजिये, इसके बाद district (जिला) select कीजिये और अंत में अपना block (प्रखंड) select कीजिये। इतना कर लेने के बाद निचे दिए हुवे “view report” पे क्लिक कर दीजिये।
Step 4. अब एक बड़ा सा report खुलेगा जिसमे सौचालय योजना से समन्धित उस चुने हुवे block के अन्दर सभी पंचायत में दिए गये और दिए जाने वाले सौचालय की जानकारी देखने को मिलेगा। इस report में अलग अलग वर्षो का भी report दिया गया है।
लेकिन अभी रुकिए। इस report में आपको अपना नाम नहीं खोजना है बल्कि यहाँ पे आपको अपने पंचायत का नाम खोजना है और उस नाम के just सामने दिए गये number में क्लिक करना है जो की उस पंचायत से इंटर किये गये कुल detail की संख्या (Total detail entered with & without toilet) है।
Step 5. क्लिक करते ही एक पॉपअप windows खुलेगा जिसमे उस चुने गये पंचायत में सभी का sauchalay list देखने को मिलेगा। यहाँ से आप ये देख सकते हैं कौन सा गाँव है, family id, family head name, father/husband name, category, sub-category, Is Having Toilet Before Survey (सर्वे से पहले से toilet है या नहीं), Is Covered After Survey (सर्वे के बाद coverd किया गया या नही) आदि।
अगर mobile में ही sauchlay list देख रहे हैं तो page को left और right स्क्रॉल करके सभी detail देखने होंगे क्योकि ये लिस्ट बड़ी होती है जिसमे कई सारे कॉलम हैं।
यहाँ पे एक छोटी सी प्रॉब्लम ये है की आप सौचालय सूचि गाँव वाइज नहीं देख सकते हैं बल्कि पंचायत वाइज में ही आपको अपना गाँव खोजना होगा और उसमे अपना नाम। अगर आपके गाँव का लिस्ट ऊपर नहीं show हो रहा है तो page स्क्रॉल करके निचे देखें और दुसरे-तीसरे page में जाके चेक करें।
Note:- कभी कभी ऐसा होता है की हमारे chrome browser में popup blocked होता है जिससे कोई भी popup नहीं खोलता है और blocked का message दिखता है। ऐसी स्तिथि में आपका Sauchalaya list नहीं खुल पायेगा इस लिए popup enable करने के लिए सबसे पहले ऊपर में दिए गये three dot पे click करें » setting पे click करें » site setting पे click करें » Pop-ups and redirects पे click करके इसे on करें।
ये भी पढ़ें-
- WhatsApp से पैसा कैसा कमाए?
- WhatsApp comedy video download करें यहाँ से
- Pradhan Matri Awas Yojana List कैसे देखें?
Concusion
Sauchalaya list कैसे देखें अब आप ये शिख ही चुके हैं इसलिए किसी भी व्यक्ति का चाहे वो किसी भी जगह से हो उसना नाम sochalay list में आसानी से देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं की किसका किसका नाम sochalay list में है और किसना नाम नहीं है। अगर आपका नाम sauchalaya list में नहीं है तो आप फिर से sochalay के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Sochalay Yojana एक बहुत अछि योजना बनी है जिससे देश के सभी नागरिक खुश भी हैं पर अगर आपको अभी तक sochalay निर्माण के लिए स्वीकृति नहीं मिली है तो घबराइए नहीं थोडा लेट से ही सही पर अगर आप सच में जरूरतमंद होंगे तो जरुर ही आपको अपना नाम sochalay list में देखने को मिल जायेगा।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको sochalay list कैसे देखें वाली ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे social media पे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर जरुर करें ताकि सभी लोग online sochalay list check (Check name in sochalay list) कर सकें और पता लगा सके की उनका नाम इस लिस्ट में है या नहीं।