Typing Speed कैसे बढ़ाये और Computer में Fast Typing कैसे करे?

Typing Speed कैसे बढ़ाये, Computer में Fast Typing कैसे करे? (How To Increase Typing Speed? In Hindi) क्या आप भी ये जानना चाहते हैं ? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं। technology के इस ज़माने में हम सब computer, mobile internet से घिरे हुए हैं। अब लगभग हर काम computer/laptop पे किया जा रहा है,  बहुत सारे field में Diary or Register का जगह तो computer ही ले चूका है।

अब हम देखते हैं की हर school, colleges, Hospitals, Bank, etc में computer का इस्तेमाल किया जा रहा है।इसका मुख्य कारन ये है की computer से हमारा बहुत सा काम आसान हो जाता है और इससे हमारा कीमती समय भी बचता है। इसी वजह से बहुत सारे job के  लिए computer की जानकारी होना जरूरी हो गया है।

job के लिए typing speed test लिया जाता है जिसमे ये देखा जाता है की आपका typing speed कितना है ? अगर आपका typing speed बेहतर नहीं रहेगा तो आप exame कभी नही निकाल  पाओगे क्योकि किसी भी competetive exame के लिए minimum typing speed 35-40 WPM(words per minutes) होना जरुरी होता है।

Computer User के लिए और खाश कर  उन user के लिए जो computer में typing का काम जादा रहता है, typing speed का कम होना बहुत बड़ी समस्या है क्योकि इससे उनका काम slow होने के कारन बहुत ज्यादा समाया बर्बाद होता है। आप भी अगर इसी परेशानी से जूझ रहे हैं और आपका typing speed slow है तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपका परेशानी ख़त्म हो जायेगा क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको typing speed बढ़ाने के उपाय बताने जा रहा हूँ। तो चलिए आते हैं main topic की ओर –

Typing Speed कैसे बढ़ाये (How To Increase Typing Speed In Hindi) ?

typing speed कैसे बढ़ाये
आपको पता होगा की computer या laptop में typing या कुछ भी लिखने के लिए हम लोग keyboard का प्रयोग करते हैं। keyboard में सभी alphabets और numbers एक serial में नहीं होते हैं बल्कि इधर उधर रहते हैं। इसी वजह से बहुत सारे लोगो को typing में problem आ जाता है और वो बहुत slow type कर पाते हैं।

सुरु में किसी को ये पता नहीं होता है की keyboard में alphabets का इधर उधर होना भी fast typing के लिए उपयोगी होता है बस जरुरी होता है कुछ rules को follow करने का। इस पोस्ट में मैं आपको सभी rules तो बता ही रहा हूँ पर साथ में कुछ extra tips भी बता रहा हूँ जिससे की आप अपने typing speed को 80 WPM से ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

Use Right Finger To Type:- अगर आप typing speed बढ़ाने के लिए typing practice सुरु कर रहे हैं तो सबसे पहला step यही होता है। ये बात अपने दिलो दिमाग में नोट कर लीजिये की लिखते समय आपको सही finger (ऊँगली) का ही प्रयोग करना है।

keyboard पे दिए गये सभी bottons को type करने के लिए सारे fingers का प्रयोग किया जाता है  यानि कोई भी finger खाली नहीं रहता है| अगर आप type करते वक़्त keyboard पे दिए गये सभी bottons का इस्तेमाल कर रहे हैं तो याद रहे आपके हाथ के 10 ऊँगली में से सभी का कहीं न कहीं यूज़ होना ही है।

सबसे पहले तो आपको ये जानना होगा की किस botton को किस finger से दबाना or type किया जाता है इससे बाद ही आप सही finger का यूज़ कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसे पता चलेगा की किस finger से किस botton को दबाया जाता है ? तो इसके लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है। मैं यहाँ पे आपको इसका  उपाय भी दे रहा हूँ।

निचे दिए गये image को धयान से देखिये और समझिये की किस finger से किस botton को press किया जाता है- use-right-finger-to-type-on-keyboard

ऊपर image में दिए गये keyboard bottons का color और fingers का  color दोनों के combination से आसानी से पता चल जाता है की सही ऊँगली का प्रयोग कैसे किया जाता है। आप इस काम के लिए typing master जैसे software का भी प्रयोग कर सकते हैं (निचे detail में बताया गया है)।

सुरु में बस आपको यही समझना होता है और ये जान लेने के बाद आप typing practice start कर सकते हैं। अब मैं आपको practice करने का अलग अलग तरीका बता रहा हूँ जिससे की आप बोर भी नहीं होंगे और आपका typing speed increase भी हो जायेगा।

» Domain Name क्या है और कैसे काम करता है ?

Computer में Fast Typing कैसे करें ?

बहुत सारे लोग ये सोचते है की वो 1 ही दिन में computer पे  fast type करने लग जाये जो  की  बिलकुल असंभव है। fast typing करने के लिए आपको कुछ दिनों तक सही तरीके से practice करना पड़ेगा तभी आप एक अच्छा typer बन पाओगे।

जब हम लोग किसी bank या कोई और office में जाते हैं तो देखते हैं की वहां पे computer पे काम करने वाले लोग  बहुत ही तेज़ speed से type करते हैं और ये देख के हमे भी लगता है की काश इस speed से मैं भी type कर पाता फिर  हमारे मन में ये सवाल आने लगता है की typing speed कैसे बढाये? लेकिन ध्यान देने वाली बात ये हैं की वो भी fast speed से एक ही दिन में type नहीं करने लग गये होंगे। वो भी practice ही किये होंगे आपकी और हमारी तरह।

तो चलिए मैं आपको 5 तरीके और rules typing speed बढ़ाने के  बता रहा हु जिसे आप follow करेंगे तो पक्का आपको 2-4 दिनों में ही फर्क दिखेगा आपके typing speed में।

1. keyboard पे न देखें

ज्यादा लोग गलती ये करते हैं की वो type करते वक़्त keyboard पे ही नजर गड़ाये रहते है, एक बार keyboard पे देख के type करेंगे फिर screen पे देखेंगे की सही type हुवा है या नहीं। ये बिलकुल गलत तरीका है और आपको ऐसा नहीं करना है।

सुरु में आप कोई भी वर्ड type करने के लिए keyword पे सभी alphabets को देख लें और फिर screen पे देखते हुवे type करें। अगर कुछ mistake होता है तभी keyboard पे देखे और समझे की आप क्या type कर रहे थे और क्या type हो गया। इससे आपको दो bottons के बारे में पता चलेगा की कौन कहा है, एक तो सही वाला जिसे type करना था और एक गलत वाला जो type हो गया।

ऐसा बार बार होने के वजह से आपको सभी alphabets याद हो जायेगा की कौन सा कहा पे है। जिससे कोई भी botton आपको जल्दी मिलेगा और आपका typing speed improve होगा।

2. typing master का यूज़ करें

typing master एक ऐसा software है जो typing speed बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करता है। इस software में lesson दिया गया है और अगर आप बिलकुल नए हैं तो lesson 1 से typing practice start कीजिये। इस software से practice करने का फायदा ये है की इसमे ये भी बताया जाता है की किस finger से किस key को press करना है।  जैसा की निचे image में है –
typing master से typing practice करे

आप कितना speed से type कर रहे हो ये भी typing master के जरिये पता चल जायेगा। और भी  बहुत सारे फीचर हैं इसमे जैसे आप game खेल सकते हो जिससे की आप typing speed increase होगा।

3. Typing speed बढ़ाने के लिए Chatting करें फेसबुक या whatsapp पे

हो सकता है की ये आपको अजीबो गरीब तरीका लग रहा होगा पर यकीं मानिये ये रामबाण उपाय है typing speed बढ़ाने के लिए। आज कल सभी लोग whatsapp और facebook जैसे social media का इस्तेमाल करते हैं और शायद आप भी कर ही रहे होंगे। दोस्त क्या होगा जब chatting करने से हमे एक extra फायदा मिले यानि typing speed बढ़े ? ये तो बिलकुल सोने पे सुहागा है।

तो इसमे आपको करना ये है की आप अपने laptop/computer में ही इन social media का इस्तेमाल करें और chatting करें। पर chatting करते वक़्त ये कसम खा लीजिये की जल्दी जल्दी message करने के चक्कर में गलत finger का यूज़ नहीं करेंगे। आप screen पे देखें और message type कीजिये, अगर कोई botton नहीं याद आएगा की कहा पे है तब ही keyboard की ओर देखेंगे।

ऐसा करने से आपको फायदा ये होगा की आप chatting भी कर लीजियेगा, आपका typing practice भी हो जायेगा और आप बोर भी नहीं होंगे साथ ही साथ बोनस में आपका कुछ समय भी बचेगा|

4. Typing practice game खेलें

Games खेलना सभी को अच्छा लगता है और आपको भी लगता होगा। पर कितना अच्छा होगा की हम game भी खेले और हमारा typing speed भी बढ़े ? जी हाँ ये possible है। बहुत सारे ऐसे ऐसे games है जिसके जरिये typing practice किया जाता है और ये games बनाये ही जाते हैं इसी काम से। अगर आप typing master का यूज़ कर रहे हैं तो इस software में भी games होते हैं जिन्हें आप खेल सकते है।

अगर आपके पास typing master नहीं है तो आप सीधा typinggames के website पे जा सकते हैं। इस website पे आपको बहुत सारे free game online खेलने को मिल जायेगा जिससे आपका typing speed increase होगा। typing game खेलने से फायदा ये होगा की आपको मज़ा भी आते रहेगा और आपका typing practice भी होगा।

5. Online Typing Practice करें

मैंने आपको typing master के बारे में बताया जो की एक best software है typing practice करने के लिए। पर अगर आपके पास अच्छा internet connection है तो आप online भी typing practice कर सकते हैं। बहुत सारे website available हैं जिनका यूज़ आप free में कर सकते हैं। क्योकि typing master में तो हमे limited features ही मिलते हैं पर अगर हम अलग अलग website का यूज़ करेंगे तो बहुत सारे features की हेल्प से typing practice कर सकते हैं।

अब आप ये सोच रहे होंगे की किस website का यूज़ करना होगा तो आप simply गूगल पे search कीजिये typing test या online typing test फिर आपको बहुत सारे website मिलेंगे जिस पे आप typing practice कर सकते हैं। typing या फिर typingtest best website हैं।

conclusion:

सो दोस्त मैंने आपको यहाँ पे 5 तरीके या rules बताये हैं typing speed बढ़ाने के जिन्हें आप follow जरुर कीजिये। अगर आप इन्हे अच्छे से follow करते हैं तो 10-15 दिन में ही आपका typing speed ऐसा हो जायेगा की आप भी खुद पे यकीन नहीं कर पाओगे। मैं उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट को पढने के बाद आप समझ चुके होंगे की “typing speed कैसे बढाये और computer में fast typing कैसे करें ?”    अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment जरुर कीजिये मैं जल्द जी आपको reply दूंगा।

13 thoughts on “Typing Speed कैसे बढ़ाये और Computer में Fast Typing कैसे करे?”

Leave a Comment