Web Hosting क्या है? और ये कैसे काम करता है, क्या आप जानना चाहते हैं ? सभी internet यूज़ करने वाले लोग चाहते हैं की उनका भी एक website या blog हो और उनका भी internet की दुनिया में एक पहचान बने, और ये बहुत अछि सोच है। आखिर क्यों नहीं बदलते ज़माने के साथ खुद को भी बदला जाये और internet से जुडके के इसका भरपूर फायदा उठाया जाये।
website बनाने के लिए web hosting और domain name का होना बहुत जरुरी है तभी website बन सकता है। मैंने आपको पिछले article में ही बताया था की domain name क्या होता है? domain name बस website का नाम होता है जिसे खरीदना पड़ता है या कह सकते हैं की compeny को कुछ पैसे देकर domain name अपने नाम से register करना होता है। पर अगर आप website बनाना चाहते हैं या फिर आपका website बना हुवा है और आपको अभी तक web hosting क्या है? नहीं पता है तो ये जान लीजिये की किसी भी website या blog के लिए एक web hosting घर होता है।
Web Hosting के जरिये ही किसी website को internet से जोड़ा जाता है। कोई भी website बनाने के लिए या फिर website को maintain रखने के लिए web hosting का अच्छा नॉलेज होना बहुत जरुरी है। इस पोस्ट में मैं आपको web hosting की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ जैसे web hosting क्या है? ये कैसे काम करता है, web hosting कितने प्रकार के होते हैं ? साथ ही साथ एक अच्छे compeny से अच्छा hosting खरीदना बहुत जरुरु होता है ताकि भविष्य पे आपको कोई भी परेशानी न झेलना पड़े, इसलिए मैं आपको ये भी बताऊंगा की web hosting कहाँ से खरीदें ?
Server और Internet क्या है?
Internet: Web Hosting को अच्छे से समझने के लिए पहले ये जानना जरुरी है की Internet क्या होता है? अगर मैं साधारण सब्दो में कहूँ तो internet दुनिया का सबसे बड़ा network है जिसमे सभी mobiles, computers आदि आपस में जुड़े हुवे हैं।
आपने बहुत जगहों पे देखा होगा की बहुत सारे computers आपस में connect होते हैं यानि बहुत सारे computers का एक network बना होता है, इसे भी internet का नाम दिया जा सकता है पर इस प्रकार का network किसी सिमित क्षेत्र तक ही रह पाता है और ये public network नहीं होता है क्योकि हर कोई इस network से connect नहीं हो सकता है|
Internet एक public network है जिससे किसी भी device को connect किया जा सकता है और जब आपका कोई भी device जैसे mobile, computers आदि इस public network से जुड़ जाता है तब आपका device भी internet का हिसा बन जाता है।
Server: क्योकिं web hosting एक server ही होता है इसलिए server को समझना भी जरुरी है। server एक ऐसा device होता है जो service provide करता है user को। server का काम होता है data या files को store करके रखना और network के किसी भी user के द्वारा request आने पे data को user के device तक भेज देना। अगर हमारा normal computer में भी server program install कर दिया जाये तो ये भी एक server बन जायेगा।
हमारा normal computer भी server ही होता है पर जब हमारा computer internet से connect होता है तो बाकि और कोई भी user हमारे computer में रखे files को access नहीं कर पाता है, इसका कारन यह है की हमारे computer, mobiles में privacy और security रहता है। अगर इन privacy को हटा दिया जाये तो हमारा computer भी web server बन जायेगा और जब ये सबसे बड़े network internet से connect होगा तो कोई भी user हमारे computer में रखे files हो access कर पायेगा। server के बारे में और अच्छे से जानने के लिए पढ़ें- server क्या है और ये कैसे काम करता है?
Web Hosting क्या है? (what is web hosting in Hindi)
Web Hosting को web server भी कहा जाता है, ये एक ऐसा server या device या computer होता है जो websites को internet पे जगह देता है यानि website को internet से जोड़ता है ताकि दुनिया भर में कहीं से भी लोग उस website को खोल सकें।
जब हमे कोई भी files जैसे mp3, video, movies, apps, pdf आदि store करके रखना होता है तो हम उसे अपने laptop/computers, mobiles या pendrive पे आसानी से रख देते है पर क्या आपको पता की कोई भी website जिसे दुनिया भर में कही से भी लोग access कर पाते हैं, वो कहा रखा रहता है ? किसी भी website में भी अलग अलग files होते हैं जैसे images, text, media आदि और इन्हे एक special computer में store करके रखना होता है जिसे web hosting या web server कहते हैं।
जिस प्रकार से हमारे local computer का एक ip (internet protocol) address होता है ठीक वैसे ही web server का भी ip address होता है और इसी ip से पता चलता है की website कहा पे रखा है यानि website का location क्या है.
web server 24*7 घंटा चालू रहता है और internet से connect रहता है तभी हम किसी website को जब मन तब खोल पाते हैं। web server एक special type का computer होता है जो हमारे normal computer से काफी ज्यादा powerful होता है इसीलिए इसे खुद का नहीं लगाया जा सकता है जिसके वजह से हमे web server भाड़े पे लेना होता है जिसे हम लोग web hosting कहते हैं।
web hosting का सेवा बहुत सारे compeny देते हैं जैसे hostgator, bluehost, goddady, bigrock, namecheap, digital ocean आदि। इन compeny से हम web server खरीद सकते हैं जिसे web host भी कहते हैं और इसके लिए हमे महीने के हिसाब से पैसे देने होते हैं या कह सकते हैं की किराया देना होता है।
» Domain Name क्या है और कैसे काम करता है?
» server क्या है, ये कैसे काम करता है?
Web Hosting कितने प्रकार के होते हैं? (Types Of Web Hosting)
अगर आपको समझ आ गया की web hosting क्या है? तो इसके बाद web hosting कितने प्रकार के होते हैं, ये भी जान लेना जरुरी है तभी आप अपने website के लिए अच्छे hosting का चुनाव कर पाएंगे क्योकि जब भी हमे web hosting खरीदना होता है तो हमारे पास बहुत सारा विकल्प होता है| ऐसे तो web hosting कई प्रकार के होते हैं पर website के लिए ज्यादातर 4 प्रकार के hosting का प्रयोग किया जाता है जो इस प्रकार से हैं-
- Shared web hosting
- VPS (vertual private server)
- Dedicated web hosting
- Cloud web hosting
Shared Web Hosting
Shared hosting का मतलब होता है एक ही web server को बहुत सारे user और website के लिए बाँट देना। आपको एक उदाहरण की मदद से समझाता हूँ- जब हम पढाई करने के लिए शहर में जाते हैं तो वहां पे किसी भी हॉस्टल में एक ही रूम में एक से ज्यादा students रहते हैं यानि एक ही रूम को ज्यादा लोग शेयर करते हैं। Shared web hosting भी कुछ इसी तरह से काम करता है।
किसी भी shared hosting में केवल एक server को कई यूजर इस्तेमाल करते हैं अपने website को host करने के लिए, यानि इसमे server resources जैसे cpu, RAM आदि में सभी यूजर का share होता है। इस hosting का इस्तेमाल ज्यदातर नए website या blog के लिए ही किया जाता है क्योकि नए website में ज्यादा visitor नहीं आते हैं। जब तक कोई भी website मशहूर नहीं हो जाता है तब तक shared hosting का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है।
एक ही server को बहुत से user के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए ये सबसे सस्ता web hosting होता है यानि पुरे server का किराया आपको अकेले नहीं देना पड़ता है।
Shared Hosting के फायदे –
- इसे इस्तेमाल करना बिलकुल आसान होता है।
- shared hosting बाकि सभी hosting के अपेक्षा बहुत सस्ता होता है इसलिए इसे कोई भी खरीद सकता है।
- इसमे control panel बिलकुल simple और user friendly होता है जिसके वजह से कोई भी इसका उपयोग कर सकता है।
- नए website के लिए कभी अच्छा विकल्प है|
Shared Hosting के नुकसान –
- इस hosting server में host website का लोड time slow होता है बाकि hosting server के अपेक्षा।
- क्योकिं इस server को और भी user इस्तेमाल करते हैं इसलिए अगर किसी दुसरे user के website में ज्यादा traffic आ जाता है तो इससे आपका website भी down हो सकता है।
- इसमे किसी server का आप अकेला मालिक नहीं होते हैं।
VPS (Virtual Private Server)
जब एक बड़े और powerful web server को Visualization technology का इस्तेमाल करके अलग अलग हिसो में बाँट दिया जाता है यानि devide कर दिया जाता है तब इस प्रकार का हर एक हिस्सा एक VPS होता है। इसमे हर एक vps को अलग अलग resources (RAM, hard disc, bandwidth) का इस्तेमाल करना होता है और इसमे shared hosting server की तरह कोई और website host नहीं होता है।
ये VPS hosting shared hosting के अपेक्षा थोडा महंगा होता है क्योकि इसमे किसी और user का share नहीं होता है। उदाहरन के लिए- मान लीजिये की एक डब्बा (server) है जिसे technology के जरिये बहुत से डिब्बो (VPS) में devide कर दिया गया है ऐसे में devide किया हुवा एक डिब्बे का केवल एक ही मालिक होता है और इसके लिए उसे अकेले ही पैसे देने होते हैं। जो website popular हो जाता है और जिसपे ज्यादा traffic आने लगता है उस website के लिए VSP hosting का उपयोग किया जाता है।
VPS Hosting के फायदे –
- इसका performance काफी अच्छा होता है.
- इस server में user का full control होता है क्योकि इस server का user अकेला मालिक होता है.
- website down होने का risk नहीं होता है.
- shared hosting के अपेक्षा speed काफी ज्यादा fast होता है.
- इसमे hosting compeny अच्छा support service देती है.
- जरुरत पड़ने पे hosting resources जैसे RAM, Hard disk, bandwidth upgrade कर सकते हैं.
- Dedicated hosting की तुलना में बहुत कम पैसे देने होते हैं.
VPS Hosting के नुकसान –
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको technical knowledge होना बहुत जरुरी है.
- dedicated hosting की तुलना में कम resources दिया जाता है.
Dedicated Web Hosting
Dedicated Hosting में किसी प्रकार कोई sharing नहीं होता है. shared hosting में एक ही server के resources में बहुत से website का share यानि हिस्सा होता है वहीँ दूसरी ओर VPS hosting में भी एक बड़े server को छोटे-छोटे servers में devide कर दिया जाता है पर Dedicated Hosting में ऐसा नहीं किया जाता है.
Dedicated hosting server का मालिक केवल एक आदमी होता है. यानि जब आप एक dedicated server खरीद लेते हैं तो वो एक बड़ा सा पूरा डिब्बा (server या computer) केवल आपका हो जाता है और इसी कारन से dedicated web hosting बहुत महंगा रहता है क्योकि server का किराया आपको अकेले देना होता है. जिस website पे बहुत ज्यादा traffic आता है है वो website किसी dedicated server पे ही host रहता है.
Dedicated Hosting के फायदे –
- इसमे client या user को full administrative access दिया जाता है.
- बाकि hosting के अपेक्षा ज्यादा secure रहता है.
- Server का आप अकेला मालिक होते हैं.
Dedicated Hosting के नुकसान –
- सभी hosting की तुलना में ये बहुत महंगा होता है.
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास अच्छा technical नॉलेज होना जरूरी है.
Cloud Web Hosting
Cloud Web Hosting में host website कई दुसरे hosting server के resources का इस्तेमाल करते हैं. जिस website पे बहुत ही ज्यादा traffic आता है उस website के लिए cloud hosting का इसतेमाल किया जाता है. उदाहरन के लिए google जो की cloud hosting पे host है जो बहुत सारे server और उनके resources का इस्तेमाल करता है. यही कारन है की google पे इतना traffic आता है फिर भी ये website कभी down नहीं होता है.
Cloud Hosting के फायदे –
- यह hosting high traffic को आसानी से handle कर सकता है.
- इसमे server down होने का कोई खतरा नहीं होता है.
Cloud Hosting के नुकसान –
- बाकि के hosting के अपेक्षा ये सबसे ज्यादा महंगा होता है.
- इसमे dedicated hosting की तरह root access की सुविधा नहीं दी जाती है.
Windows Vs Linux Web Hosting
मैंने आपको बताया की web hosting एक server होता है जो एक modified computer ही होता है और इसमे भी operating system डाला रहता है ठीक वैसे ही जैसे हमारा normal computer में रहता है. जब भी आप web hosting लेने किसी website पे जाते हैं तो देख्नेगे की दो प्रकार के hosting होते हैं पहला windows hosting और दूसरा Linux hosting.
windows web hosting महंगा रहता है linux web hosting के अपेक्षा क्योकि आपको पता होगा की windows operating system का license हमे खरीदना पड़ता है पर linux एक open source free operating system है जो बोल्कुल free है.
ज्यादा website linux web hosting पे चल रहा है क्योकि ये सस्ता तो मिल ही जाता है पर इसके साथ साथ ये fast भी होता है windows के अपेक्षा.
अगर कोई user windows hosting लेता है तो ऐसा नहीं है की user को ही windows का license लेना होगा, ये सारा काम करती है वो compeny जिससे आप hosting खरीद रहे हैं. यानि भाई अगर साधारण सब्दो में कहूँ तो अगर आप linux hosting लेते है तो आपको compeny linux operating system डाला हुवा server देगी और अगर आप windows hosting लेते हैं तो compeny windows OS वाला server देगी.
» blog, blogging और blogger क्या होता है?
Web Hosting कैसे काम करता है?
मुझे उम्मीद है की आप समझ गये होंगे web hosting क्या है? अब बात आती है की भाई ये web hosting कैसे काम करता है? आइये इसे आसान सब्दो में समझते हैं-
मैंने आपको पहले ही बताया है की web hosting को web server भी बोलते हैं. जब हम website को web server में host कर देते हैं तो इसके बाद server के ip को domain के साथ point करना होता है यानि जोड़ देना होता है फिर जब कोई user अपने device के browser जैसे chrome, UC, firefox, Opera आदि में हमारे website के url (domain name) लिख के inter करता है तो ये एक request के रूप में उत्पन हो जाता है.
इसके बाद ये request जाता है domain name server के पास जहा से browser को website के server का original ip address का पता लग जाता है फिर ये request उस server के पास जाता है जहाँ पे हमारा website का files रखा रहता है. फिर web server हमारे webpage का एक copy user के device तक भेज देता है. तो इस प्रकार से एक web server या web hosting काम करता है और अलग अलग user के request को responce देते रहता है.
किस compeny से Web Hosting खरीदें
अगर आप google पे web hosting search करेंगे तो देखेंगे की बहुत से compeny है जो web hosting बेच रही है पर एक अच्छे और trusted compeny से ही hosting लेना चाहिए. मान लीजिये की आपने एक website बनाया और बहुत मेहनत करके उसे popular बनाया, उसमे बहुत सारे contents डालें, पर क्या होगा जब आपका website hack हो जाता है या फिर website server से delete हो जाता है?
ऐसा हो जाने पे हमारे files के साथ साथ मेहनत भी बेकार हो जाता है इसी वजह से एक अच्छे compeny से ही hosting खरीदना चाहिए ताकि इस प्रकार का परेशानी न झेलना पड़े. मैं यहाँ पे आपको कुछ website/compeny का नाम बता रहा हूँ जो बिलकुल trusted हैं और इनका support service भी काफी दमदार है-
अपने जरुरत के हिसाब से आप इनमे से किसी भी website से hosting ख़रीदे सकते हैं और इसके लिए आपको debit/credit card या फिर paypal आदि से payment करना होगा.
अच्छा Web Hosting Plan और compeny कैसे चुने ?
जब आप web hosting लेने जाते हैं तो आपको बहुत सारे option मिलते है और उनमे से आपको किसी एक plan को चुनना होता है. एक best hosting plan चुनने के लिए web hosting से समन्धित कुछ basic चीजों के बारे में जानना बहुत जरुरी है. आइये इनके बारे में बारी बारी से जानते हैं-
1. Disk Space
जिस प्रकार से हमारे computer में disk space होता है 100 GB, 500 Gb, 1 Tb आदि वैसे ही web hosting में भी disk space होता है. आप अपने जरूरत के हिसाब से disk space चुन सकते हैं. अगर आप hosting server पे ज्यादा files रखना चाहते हैं तो unlimited disk space वाला plan चुनिए और अगर आप blogging करना चाहते हैं तो कम disk space वाला plan भी चलेगा.
2. Bandwidth
जिस प्रकार से disk space होता है वैसे ही bandwidth भी होता है 2 Gb, 4 Gb या unlimited. किसी भी webpage को browser में खुलने में web server का कुछ data खर्च होता है जिसे bandwidth कहते हैं. bandwidth हर महीने renew होता है यानि अगर आपके hosting में 1 Gb bandwidth मिला है तो इसका मतलब है की आपको हर महीने 1 Gb bandwidth मिलेगा.
जितना ही ज्यादा bandwidth रहेगा आपके hosting में उतना ही अच्छा है क्योकि इससे आपका website down होने का chance कम होता है. तो जब आप web hosting ले रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा bandwidth वाला ही plan चुनें.
3. Up Time
आपका web server कितना देर तक चालू रहता है, इसे ही up time बोला जाता है. कभी कभी server में कुछ खराबी आने के वजह से server down हो जाता है और website खुलता ही नहीं है इसीलिए हमे ऐसे compeny से hosting लेना चाहिए जो ज्यादा से ज्यदा uptime दे. सभी अच्छे compeny जो मैंने आपको ऊपर बताया है या फिर कुछ और भी trusted compeny है जो 99.99% uptime देती हैं.
4. Support
देखो भैया जी ये बहुत जरुरी चीज़ है web hosting में. hosting compeny हमे support services भी देती हैं यानि hosting में कुछ problem आता है तो उसे solve करवा सकते हैं. पर problem ये रहता है की बोलती तो सभी compenies है support service देने के लिए पर देती नहीं है. इसलिए आप ऐसे compeny चुने जिसमे support system दमदार हो.
मुझे पूरा उम्मीद है की आप समझ गये होंगे Web Hosting क्या है, और ये कैसे काम करता है? अगर आप website बनाना चाहते हैं तो web hosting बहुत जरुरी चीज़ है और इसके बिना हम website का कल्पना ही नहीं किया जा सकता. future में website को maintain रखने के लिए भी hosting के बारे में अच्छे से knowledge होना बहुत जरुरी है. मैंने आपको ये भी बताया की web hosting कितने प्रकार के होते है और अच्छा hosting plan कैसे चुने ताकि आप trusted compeny से अच्छा hosting plan ले सको.
अगर आपको “web hosting क्या है” वाली ये पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करें ताकि इसके बारे में और लोग भी जान सके. और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment जरुर करें.
Nice article sir,
Web hosting ke liye kon si website badiya hai
Thanks Nitish…. webhosting ke liye jo achhe compeny hain esi post me maine btaya hai esliye post dhyan se padhe ek bar.