Website क्या है और इसके प्रकार – Website In Hindi

क्या आप जानते है की Website क्या है और ये कितने प्रकार का होता है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में मैंने website की पूरी जानकारी हिंदी में दिया है। Technology के इस ज़माने में हर किसी के पास Mobile, Laptop, Computers तो होते ही हैं साथ ही साथ सभी Internet का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। और आपको तो पता ही है की इन्टरनेट पे वेबसाइट का जाल बिछा है। लाखो-करोड़ो वेबसाइट हैं आज इन्टरनेट पे।

वेबसाइट क्या है? website in hindi

इंडिया में जब से jio आया है तब तो मानिये internet users का बाढ़ ही आ गया है और मैंने ऐसे ऐसे लोगो को भी देखा है जिन्हें लिखने भी नहीं आता है वो भी youtube पे video देखते हैं, whatsapp और facebook यूज़ करते हैं।

मैं ये नहीं कह रहा हूँ की ये गलत है, सभी को आगे बढ़ना चाहिए क्योकि ज़माना आगे बढ़ रहा, technology आगे बढ़ रहा है तो क्यों न बदलते हुवे ज़माने के साथ खुद को भी बदला जाये।

Internet के जरिये लोग तरह तरह का काम करते हैं जैसे Videos देखते हैं, Files जैसे Images, Videos और गाने  आदि Download करते हैं, Games खेलते हैं और इन सभी कामो के लिए लोग अलग अलग Website visit करते हैं।  सभी लोग न जाने कितने वेबसाइट पे जाते हैं अपने अलग अलग काम से पर बहुत कम लोगो को ही ये पता होता है की आखिर website क्या होता है?

आप खुद के बारे में ही सोचिये Video देखने के लिए youtube.com पे जाते होंगे, shopping करने के लिए flipkart.com, Amazon.in पे जाते होंगे जो ये सभी अलग websites हैं जिसमे बहुत सारे web pages का संग्रह होता है। आइये अच्छे से जानते हैं की Website क्या है?

Website क्या है? (What Is Website In Hindi) | वेबसाइट

मैं आपको बिलकुल ही आसान भासा ने समझाता हूँ। एक वेबसाइट बहुत सारे web pages का collection (संग्रह) होता है या हम दुसरे शब्दों में कह सकते हैं की वेबसाइट एक ऐसा जगह है जहाँ पे बहुत सारे web pages होते हैं। उदाहरन के लिए जिस प्रकार से हमारा घर होता है और घर में बहुत सारे सामान अलग अलग जगहों पे रखा रहता है। website भी एक घर की तरह होता है जिसमे बहुत सारे web pages रहते हैं।

उदाहरन के लिए, आप ये जो पोस्ट पढ़ रहे हैं ये एक WebPage है और इसी तरह के कई Web Page हैं इसी WebSite पे, इन्ही सभी web pages के collection को वेबसाइट का नाम दिया जाता है।

जब भी आप किसी website को खोलते हैं तो सबसे पहले एक web page ही खुलता है जिसे उस website का home page कहते हैं। website के home page पे दिए गये links पे click करके आप उस website के अलग अलग web pages पे बहुच जाते हैं।

अगर आपको नहीं पता है की web page क्या है तो आपको website के बारे में भी समझने में थोडा confusion हो रहा होगा पर निचे मैंने web page के बारे में बताया है जिसे पढने से आपका सारा doubt ही clear हो जायेगा और आप अच्छे से समझ जायेंगे की वेबसाइट क्या है?

Web Page क्या है? (WebPage In Hindi)

किसी भी Website के एक Single Page को Web Page या webpage (दोनों सही है) कहते हैं। जैसे मेरा website है techmyhobby.com और इस website के एक page पे आप अभी website क्या है के बारे में पढ़ रहे हैं। अलग अलग web page पे अलग अलग information देखने को मिलता है।

web page एक document होता जो html (hyper text markup language) के जरिये बनाया जाता है। पर ऐसा नहीं नहीं webpage केवल html के जरिये बनाया जा सकता है, कई और भी programming language होते हैं जिससे web page बनाया जाता है।

उदहारण के लिए, जिस प्रकार किसी भी किताब में बहुत से pages होते हैं, केवल एक page को हम लोग किताब तो नहीं बोल देते है ठीक उसी प्रकार से किसी भी website में बहुत से web pages होते हैं और सभी web page का अलग अलग url यानि web address होता है।

Web Page दो प्रकार के होते हैं static web page और dynamic web page आइये दोनों के बारे में जानते हैं-

1. Static Web Page

static web page को flat or stationary web page के नाम से भी जाना जाता है। ये web pages यूजर के ब्राउज़र में ठीक वैसे ही लोड होता है जैसा web server पे रखा हुवा होता है। यानि जो फाइल server पे रखा हुवा है जैसा का तैसा यूजर के ब्राउज़र में लोड होता है।

यानि जब ब्राउज़र किसी server को किसी static web page के लिए request सेंड करता हैं तो server उस फाइल में बिना कोई छेड़ छाड़ किये यूजर के ब्राउज़र तक भेज देता है। इस तरह के web pages में केवल static इनफार्मेशन होती है और यूजर केवल उस जानकारी को पढ़ सकता है उसमे कोई और काम नहीं कर सकता।

static webpage in hindi

static webpage केवल html के जरिये बनाया जाता है और इस तरह के page तभी बनाएं जाते हैं जब web page में बार बार  बदलाव की जरूरत नहीं होती है यानि जो एक बार बन गया सो बन गया लम्बे समय तक उसमे मॉडिफिकेशन नहीं करना है।

2. Dynamic Web Page

डायनेमिक वेब पेज विभिन्न पॉइंट्पस पर अलग-अलग जानकारी दिखाता है और संपूर्ण वेब पेज को लोड किए बिना वेब पेज का कोई भाग में बदलना संभव है।

ये static web page से पूरी तरह से अलग होता है क्योकि इस तरह के web page यूजर के ब्राउज़र में ठीक वैसे ही लोड नहीं होते जैसा की web server पे रखा रहता है बल्कि इसमे server प्रोसेस करके डिफरेंट चीजें लोड कराती है।

dynamic webpage in hindi

ऐसे web page जिसमे बार बार बदलाव की जरुरत होती है और जिसका मकसद केवल इनफार्मेशन देना नहीं होता है वो सभी pages dynamic होते हैं। dynamic website में हमे अलग अलग फंक्शन देखने को मिलते हैं जैसे यूजर बनाना, sign up, लॉग इन, कमेंट करना आदि।

Read: Internet क्या है? ये कैसे काम करता है

Website से सम्बंधित कुछ और जानकारियां

किसी भी website से सम्बंधित कुछ सब्द होते हैं होते हैं जिनके बारे में आप यहाँ पढके समझ सकते हैं-

Domain Name

अगर मैं साधारण सब्दो में कहूँ तो domain name किसी website का नाम होता है और website तक पहुचने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

हम ये भी कह सकते हैं की domain name किसी web server के ip का human friendly version होता है जिसे याद रखना, type करना आसान रहता है।

मैंने देखा है की बहुत लोगो को सुरु में Domain Name के बारे में समझने में confusion होता है इसलिए और बारीकी से समझाता हूँ। उदाहरन के लिए जिस प्रकार से हमारे घर का कोई प्रॉपर एड्रेस होता है और इसी एड्रेस के जरिये कोई हमारे घर तक पहुच जाता है ठीक वैसे ही internet से जुड़े सभी वेबसाइट का एक एड्रेस होता है।

पर ये एड्रेस सुरु सुरु में ip address के फॉर्म में होता है यानि नंबर के फॉर्म में जैसे 8.5.25.55.2.0.0

यहाँ पे ध्यान देने वाली बात ये है की अगर वेबसाइट का एड्रेस इसी नंबर के फॉर्म में छोड़ दिया जाये तो बहुत सारी परेसानियाँ झेलनी पड़ेगी जैसे ये लोगो को याद ही नहीं रहेगा, किसी को बताने में भी प्रॉब्लम, लिखने में भी प्रॉब्लम, server hacking का भी खतरा। इसलिए इस नंबर के फॉर्म में एड्रेस को नाम के रूप में कन्वर्ट किया जाता है domain name के जरिये।

या दुसरे सब्दो में हम ये कह सकते हैं की वेबसाइट के ip एड्रेस को जिस ह्यूमन फ्रेंडली नाम से रिप्लेस किया जाता है उसे ही domain name कहते हैं।

उदहारण के लिए अभी आप मेरे वेबसाइट https://techmyhobby.com/ पे हैं जिसमे techmyhobby.com domain name है।

अगर आप domain name के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इसे पढ़े- domain name क्या है और कैसे काम करता है?

Web Server (Web Hosting)

किसी भी website को online internet से जोड़ने के लिए एक server या फिर कह सकते हैं की एक computer का जरुरत पड़ता है, इसे ही web server या web hosting कहते हैं। web server एक special type का computer होता है जो हमेशा चालू और internet से connect होता है।

जैसे मान लीजिये की जब हमे कोई भी फाइल जैसे movies, songs, images आदि स्टोर करके रखना होता है तो हम अपने memory card, pendrive या फिर hard drive में रख देते हैं ठीक उसी तरह से किसी भी वेबसाइट में भी अलग अलग प्रकार के फाइल होते हैं जैसे images, coding, text आदि जिसे कहीं ऐसे स्टोरेज में रखना होता है जो हमेशा ऑन रहे और हमेशा internet से जुड़ा रहे ताकि दुनिया भर में कहीं से कभी भी उस वेबसाइट को खोला जा सके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में।

internet से जुड़े सभी वेबसाइट किसी न किसी वेब सर्वर पे होस्ट रहते हैं यानि रखे रहते हैं और web server लेने के लिए हमे महीने के हिसाब से पैसे देने होते हैं।

यहाँ पे मिला जुला के हम ये कह सकते हैं की किसी भी वेबसाइट को ऑनलाइन internet से जोड़ने के लिए हम web server रेंट पे लेते हैं जिसके लिए हमे पैसे देने होते हैं उस server यानि hosting कम्पनी को।

internet पे आज हजारो वेबसाइट/कम्पनी  हैं जहाँ से हम अपने वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग (server) खिरद सकते हैं जैसे godaddy, hostgator, namecheap, hostinger, digitalocean, bigrock, a2hosting आदि।

web hosting यानि web server के बारे में और अछे से जाने के लिए इसे पढ़े- web hosting क्या है?

Home Page

जैसा की मैंने आपको बताया की किसी भी Website में बहुत से pages हो सकते हैं। पर जब भी किसी website को खोलते हैं तो उस website का home page ही खुलता है और ये website का पहला page होता है। उदाहरन के लिए जब आप अपने browser में  https://techmyhobby।com/ खोलेंगे तो home page ही खुलेगा जिसपे आपको posts list, और कुछ जरुरी pages का link देखने को मिलेगा।

लेकिन अगर आप कोई टॉपिक google search करके किसी वेबसाइट पे जाते हैं तो ये जरुरी नहीं है की वो उस वेबसाइट का homepage ही होगा क्योकि वेबसाइट का दूसरा पेज भी हो सकता है और ज्यादातर हमे कोई क्वेरी सर्च करने पे homepage नहीं बल्कि post page देखने को मिलता है।

होम पेज का मतलब है किसी वेबसाइट का सबपे पहला और मुख्य पेज जिसका यूआरएल में केवल domain name होता है जैसे https://techmyhobby.com/

WebAddress/URL

URL का मतलब होता है Uniform Resource Locator और इसे web address भी कहते हैं। जैसा की नाम से ही clear है web address यानि website का पता (address)।

किसी भी website तक पहुचने के लिए हम अपने browser में एक address लिखते हैं जिसे URL कहते हैं। website के अलग अलग web page का अलग url होता है। उदाहरन के लिए इस webpage का url है- https://techmyhobby।com/website-kya-hai/ और इस यूआरएल में domain name भी सामिल होता है।

Website के प्रकार (Types Of Website In Hindi)

हम लोग हर रोज अपने अलग अलग काम और उदेश्य से अनेको website खोलते हैं। website कई प्रकार के होते हैं जिनका बारे में जानना चाहिए सबको। अगर आप website बनाना चाहते हैं तब तो आपके लिए ये और भी जरुरी है क्योकि ये जानकारी आपको decide करने में मदद करेगा की आपको किस प्रकार का website बनाना चाहिए।

आइये सभी प्रकार के वेबसाइट के बारे में विस्तार से जाने-

Personal Website / Blogs

अगर मैं वर्तमान की बात करूँ तो अभी के समय में website बनाना फैशन हो गया है। पहले ऐसा नहीं था और न ही internet की दुनिया में इतने सारे website थे पर जैसे जैसे technology विकसित हुवा वैसे वैसे internet और website का महत्त्व भी बढ़ गया।

अगर आप अपना विचार, जानकारी, कहानियां, आदि लोगो के बिच शेयर करने चाहते हैं लिख के तो आप blog बना सकते हैं। blog एक ऐसा website है जिसके जरिये अपना विचार, अनुभव लोगो के साथ शेयर किया जाता है और इससे पैसे भी कमाए जाते हैं। उदाहरन के लिए ये मेरा website (blog) है जिसपे मैं technology, mobile, internet, computer, website, blogging आदि का जानकारी लोगो को देता हूँ।

अगर आप डायरी लिखते हैं या डायरी लिखना पसंद है तब आप ये काम online भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक blog बना सकते हैं और अगर आप चाहे की आपका blog कोई और न देखे, अगर आप कुछ personal बाते लिखना चाहते हैं तब आप उस blog को private भी रख सकते हैं।

Compeny Website

आज कल हर compeny का website होता है जिसपे compeny के बारे में (about us), compeny के services के बारे में, contact us pages आदि होते हैं। किसी भी छोटे compeny को बड़े लेवल तक ले जाने के लिए website बहुत जरुरी होता है। क्योकि website ही वो तरीका है जिसके जरिये कम से कम समय में ज्यादा लोगो तक compeny के बारे में बताया जा सकता है और customer लाया जा सकता है। यही कारन है की सभी छोटे compeny वाले भी अपना website रखते हैं।

Forums

Forums website ऐसी sites होती हैं जिसपे लोग सवाल जवाब या फिर discussion कर सकते हैं। internet पे आप search करेंगे तो बहुत सारे इस तरह के site मिल जायेंगे जहा पे आप register करके सवाल जवाब कर सकते हैं। ये एक community की तरह होता है जहा पे लोग किसी topic पे चर्चा करते हैं। अगर आप भी कुछ पूछना चाहते हैं तो forum site पे पूछ सकते है जहा पे बाकि के user आपको जवाब देते हैं।  उदाहरन के लिए quora एक बहुत बड़ी forum site है जिसे  कोई भी join कर सकता है।

forum site पे अगर कोई user सवाल पूछता है तो उस सवाल का जवाब कोई भी दे पाता है reply में। अगर आप इस तरह का forum site बनाना चाहते हैं तो आसानी से बना सकते हैं wordpress पे।

Online Shopping Website

Internet के वजह से हमारा बहुत सारा काम आसान तो होता ही है पर इसके साथ समय का बचत भी होता है और इसका एक बड़ा उदाहरन है shopping website। आज के समय में अगर आपके पास internet है तो ये समझ लीजिये की सबसे बड़ा बाज़ार ही आपके घर में है।

shopping website से हम कुछ सामान online खरीद सकते हैं और वो सामान सीधा हमारे घर तक पंहुचा के हमे मिलता है जिससे हमे कुछ shopping करने के लिए बाज़ार जाने का जरुरत बहुत कम पड़ता है। बहुत सारे फेमस shopping website हैं- flipkart, snapdeal, Amazon आदि। दिन प्रतिदिन  online shopping करने वाले user बढ़ रहे हैं।

Social Networking Sites

social networking sites जैसे facebook, google+, linkedIn, twitter, Instagram आदि का इस्तेमाल तो लगभग हर कोई करता है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा फेमस social site है facebook और इसका इस्तेमाल maximum internet user करते हैं। नए नए लोगो से जुड़ने का सबसे अच्छा माध्यम होता है social sites।

Search Engine

ये ऐसे sites होते हैं जिनका इस्तेमाल अनेको प्रकार के information और websites को खोजने के लिए किया जाता है। कुछ लोकप्रिय search engine के उदाहरन है Google, Yahoo, Bing आदि। google का इस्तेमाल तो हर एक internet user करता है।

search engine ऐसी website होते हैं जो पहले से ही सभी websites और उनके webpages का जानकारी रखते हैं अपने पास और जब कोई user कोई keyword search करता है तो उस keyword से related results बिलकुल सटीक खुल जाता है।

School, Colleges, Univesity Websites

बहुत से schools और colleges का अपना website होता है जिससे students और teachers का काम आसान हो सके। पर सभी university का website जरुर होता है जहा पे students अलग अलग information, notice प्राप्त कर पाते हैं।

इन website का एक फायदा ये भी होता है की students online ही form भर लेते है, admit card और result आदि देख पाते हैं।

इसी तरह से और भी कई प्रकार के website होते हैं जैसे dating website, government website, informational websites, news websites, community sites, Gallery websites, Gaming websites आदि।

Read: blog क्या है? blogging क्या है?

वेबसाइट, वेब पेज, वेब सर्वर, डोमेन नाम और सर्च इंजन में क्या अंतर है?

जिन लोगो को टेक्निकल जानकारी थोड़ी कम होती है वो अक्सर web page, website, web server, search engine आदि में कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचते हैं की क्या अंतर है इन सब में। तो आइये इन सब के बारे में बारी बारी से बिलकुल क्लियर बता देता हूँ ताकि आप कभी कंफ्यूज न हो जाएँ।

वेब पेज (Web Page In Hindi)

जब भी हम internet पे कोई वेबसाइट खोलते हैं तो उस वेबसाइट का एक सिंगल page खुलता है जिसे web page कहते हैं। web page एक प्रकार से डॉक्यूमेंट होते हैं जो web browser पे दिखाए जाते हैं।

किसी भी web page पे हमे कुछ इनफार्मेशन देखने को मिलता है। उदाहरन के लिए जी प्रकार से किसी भी किताब में pages होते हैं वैसे ही वेबसाइट में web page होते हैं।

वेबसाइट (Website In Hindi)

अगर आप web page को समझ गये तो वेबसाइट को भी समझ ही चुके हैं। बहुत सारे web pages के कलेक्शन (संग्रह) को वेबसाइट कहते हैं यानि उस वेबसाइट के सभी web pages को मिला जुला कर नाम दिया गया है वेबसाइट।

उदाहरन के लिए जैसे किताब पे बहुत सारे pages होते हैं पर उन सभी pages को मिला जुला कर एक चीज़ बनता है किताब वैसे ही बहुत से web page को मिला कर वेबसाइट बनता है।

वेब सर्वर (Web Server In Hindi)

जिस प्रकार से हम कोई भी डाटा pendrive या memory card रखते हैं ठीक वैसे ही वेबसाइट के डाटा को ऐसे कंप्यूटर में रखा जाता है जो हमेसा ऑन हो और internet से connected हो।

इस तरह के कंप्यूटर हमारे लोकल कंप्यूटर के अपेक्षा काफी पॉवर फुल होते हैं और इन्हे ही web server या फिर web hosting कहते हैं।

डोमेन नेम (Domain Name In Hindi)

आपको यह बात तो पता ही होगा कि दुनिया में जितने भी कंप्यूटर है उन सभी का अपना एक यूनीक आईपी एड्रेस होता है ठीक इसी प्रकार से हम अपने वेबसाइट को जिस भी कंप्यूटर यानी वेब सर्वर में स्टोर करते हैं उसका भी एक आईपी एड्रेस होता है और इसी आईपी एड्रेस के जरिए हम अपने वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।

पर भैया सबसे बड़ी समस्या ही है कि आईपी एड्रेस तो नंबर के फॉर्म में होती है इसलिए इसे ह्यूमन फ्रेंडली बनाने की जरूरत होती है और इस काम के लिए हम domain name का इस्तेमाल करते हैं।

डोमेन नेम के जरिए हम अपनी वेबसाइट के आईपी एड्रेस को नाम से रिप्लेस कर देते हैं अतः  साधारण शब्दों में हम कह सकते हैं  कि domain name किसी भी वेबसाइट का नाम होता है जिसे आसानी से याद रखा जा सकता है, आसानी से पढ़ा जा सकता है और आसानी से किसी को बताया जा सकता है।

सर्च इंजन (Search Engine In Hindi)

सर्च इंजन भी प्रकार का वेबसाइट ही होता है जो इंटरनेट यूजर को मदद करता है अलग-अलग वेबसाइट, वेब पेज, कंटेंट या कोई भी इंफॉर्मेशन ढूंढने में। उदाहरण के लिए Google, Yahoo, Bing आदि कुछ पॉपुलर सर्च इंजन है।

आपको वेबसाइट के बारे में जानना हुआ तो आपने गूगल पर सर्च किया वेबसाइट क्या है तो आपको मेरा यह पोस्ट मिला। यहाँ पे  गूगल आपकी मदद किया इस लेख को खोजने में।

Final Words

तो दोस्त मुझे उम्मीद है की आप समझ गये होंगे website क्या है? website के प्रकार आदि। technology और internet बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है जिससे हर रोज बहुत से website बनाये जा रहे हैं अलग अलग उदेश्य से। अगर आप भी अपना website बनाना चाहते हैं तो जरुर बनाये, website बनाने की पूरी जानकारी आपको इसी site पे मिल जाएगी। अगर आपको वेबसाइट क्या है वाली ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर भी जरुर कीजियेगा  ताकि और लोग website के बारे में जान सकें।

8 thoughts on “Website क्या है और इसके प्रकार – Website In Hindi”

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी है ये, इसे सभी को जानना चाहिए…

    Reply

Leave a Comment