Whatsapp download करना है, WhatsApp कैसे download करे? क्या आप ये जानना चाहते हैं? अगर हाँ तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योकि इस पोस्ट में मैंने WhatsApp download करने का तरीका step by step बताया है। आपके पास कोई भी मोबाइल फ़ोन क्यों न हो इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल में WhatsApp download कर पाएंगे।
WhatsApp बहुत ही लोकप्रिय social media app है जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आज कल किसी भी user के mobile में कोई app रहे या न रहे पर WhatsApp जरुर देखने को मिलता है क्योकि सभी इस app के दीवाने हैं।
WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे अपने mobile में download करना होता है और फिर install करके WhatsApp id बनाना होता है।
बहुत सारे नए user को ये पता नहीं होता है की WhatsApp कैसे download करते हैं इसलिए वो internet पे इन सवालों का जवाब खोजते हैं जैसे- WhatsApp download karna hai, WhatsApp download kaise kare?, WhatsApp kaise chalaye?, mobile में WhatsApp download करना है कैसे करे?, WhatsApp download karna hai mujhe kaise kare in hindi आदि।
अगर आपका भी सवाल यही है और जानना चाहते हैं की android mobile, windows phone, iphone में WhatsApp download कैसे करें? तो निचे दिए हुवे कुछ आसान step को follow करके आसानी से WhatsApp download कर सकते हैं।
WhatsApp Download करना है, कैसे करें?
आज कल लोगो के पास अलग अलग operating system वाले mobile होते हैं जैसे किसी के पास android mobile होता है, किसी के पास iphone होता है और किसी के पास windows phone होता है।
जब सुरु सुरु WhatsApp launch हुवा था तो ये केवल iphone के लिए available था यानि केवल iphone में ही WhatsApp चलाया जा सकता था पर धीरे धीरे WhatsApp compeny ने android और windows phone के लिए भी WhatsApp launch कर दिया। खैर इन तीनो में से आपके पास जो भी mobile है, सब के लिए WhatsApp download करने का तरीका इस प्रकार है-
Androind Mobile में WhatsApp कैसे Download करे
Step 1. सबसे पहले अपने mobile का playstore खोलें और सबसे ऊपर white area में (जहाँ पे google play लिखा है) click कर दीजिये।
Step 2. अब आपको WhatsApp search करना है, search करने के लिए “WhatsApp” type कीजिये और निचे दिए हुवे पहले option पे click कर दीजिये या फिर आप निचे दिए सर्च बटन पे भी क्लिक कर सकते हैं।
या फिर आप निचे दिए हुवे बटन पे क्लिक करके Play Store से WhatsApp Download कर सकते हैं
Download WhatsApp From PlayStore
Step 3. अब आप WhatsApp download करने के main page पे पहुच चुके हैं। यहाँ बस आपको install पे click करना है और अगर आपसे कुछ terms agree करने को पूछा जाता है तो नीछे दिए हुवे “accept” पे click कर दीजिये। बस इतना करते ही WhatsApp download होना start हो जायेगा।
जैसे ही WhatsApp download complete हो जायेगा atomatic आपके mobile में WhatsApp install होना सुरु हो जायेगा जैसा की निचे image में दिखाया गया है-
installing में ज्यादा समय नहीं लगता है और जैसे ही installation पूरा हो जायेगा आप open पे click करके WhatsApp open कर सकते हैं। पर इतना ही करने पे आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. WhatsApp चलाने के लिए WhatsApp की id बनाना होता है।
अगर आपको नहीं पता है की WhatsApp की id कैसे बनाते हैं तो ये पोस्ट पढ़ें- WhatsApp की id कैसे बनाये?
Iphone में WhatsApp कैसे download करे?
Iphone में भी WhatsApp download करने का तरीका लगभग same है एंड्राइड mobile की तरह पर क्योकि ये दूसरा OS है इसलिए थोडा अलग तरीके है iphone के लिए इसलिए iphone में WhatsApp download करने के लिए इन step को follow करे-
Step 1. सबसे पहले app store पे click करके इसे open कर लीजिये।
Step 2. अब आप एप्पल के app store में आ चुके हैं. यहाँ पे search button (search icon) पे click कीजिये।
Step 3. search bar में “WhatsApp” type कीजिये. जैसे ही drop down menu खुल जायेगा उसमे दिए हुवे WhatsApp पे click कर दीजिये।
Step 4. यहाँ पे WhatsApp के बगल में दिए हुवे button “Get” पे click कर दीजिये।
Step 5. अब install पे click कीजिये. इतना करने पे आपके iphone में WhatsApp install होना सुरु हो जायेगा. install complete होने के बाद open पे click करके WhatsApp open कर सकते हैं।
नोट:-अगर आपका app store apple id से पहले से logged in नहीं होगा तो एक itunes popup खुलेगा जिसमे आपसे apple id और password माँगा जायेगा यहाँ आप simply id और password देके login कीजिये इसके बाद WhatsApp install होना सुरु हो जायेगा।
Windows Phone में WhatsApp कैसे download करे?
अगर आपके windows phone है तो मैं आपको बता दूँ की windows phone में भी WhatsApp download करना बहुत आसान है. बस आप निचे दिए हुवे steps को follow करें-
Step 1. mobile में दिए गये microsoft store खोले।
Step 2. अब search icon पे click करके WhatsApp type कीजिये और फिर निचे दिए हुवे drop down menu में सबसे ऊपर दिए गये WhatsApp पे click कर दीजिये।
Step 3. अब आपके सामने WhatsApp app खुल जायेगा. सबसे निचे दिए हुवे button “install” पे click कर दीजिये। अगर आपसे कुछ permission मांगता है तो allow पे click कीजिये और इतना करते ही आपके windows mobile में WhatsApp install होना सुरु हो जायेगा।
कुछ ही second में आपके mobile में WhatsApp install हो जायेगा पर अब आपको WhatsApp की id बनाना होगा तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की WhatsApp download कैसे करे, आप अच्छे से समझ गये होंगे और आप अपने किसी भी mobile के लिए WhatsApp आसानी से download कर पाएंगे।
WhatsApp download करना है, WhatsApp कैसे download करे? वाला ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग इसे जान सके। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीछे comment करें मैं जल्द ही आपको reply दूंगा।