क्या आपको whatsapp id बनाना है और जानना चाहते हैं की whatsapp की id कैसे बनाये? अगर हाँ तो ये पोस्ट बस आपके लिए ही है. इसलिए इसे ध्यान से पूरा जरुर पढ़ें.
whatsapp एक ऐसा लोकप्रिय social media mobile app है जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. एक बार जो व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना सुरु कर देता है उसे बाद में इसके बिना रहा नहीं जाता है.
Whatsapp के जरिये हम लोगो को free में text message तो भेज ही सकते हैं पर इसके साथ साथ हम files जैसे की images, videos, audio, pdf, documents आदि भी भेज सकते हैं. इसके साथ साथ अगर हम whatsapp account बना लेते हैं तो अन्य किसी भी whatsapp user को voice call और video call free में कर सकते हैं.
जब सुरु में whatsapp आया था तो इतना popular नहीं था पर धीर धीर इसमे आकर्षक features आते गयें जो लोगो को पसंद आने लगा और whatsapp आज सबसे popular app बन गया है. अगर आपको जानना है की whatsapp कैसे बना और किसने बनाया है तो ये जरुर पढ़ें- whatsapp क्या है और इसे किसने कब बनाया है?. तो चलिए अब आते हैं अपने मुख्य topic की ओर और जानते हैं की whatsapp कैसे download करे और whatsapp की id कैसे बनाये?.
WhatsApp Download करना है, whatsapp कैसे download करें?
इससे पहले हम ये शिखे की whatsapp की id कैसे बनाते हैं , पहले जानना जरुरी है की हम अपने किसी भी mobile में whatsapp download कैसे कर सकते हैं. आज कल किसी के पास android mobile होता है, किसी के पास iphone और किसी के पास windows phone. आपके पास इनमे से जो भी है सभी के लिए whatsapp download करने का तेरीका ये है-
- Android:- अगर आपके पास एंड्राइड mobile है तो सबसे पहले playstore पे जाइये और whatsapp search कीजिये. जो app सबसे ऊपर आएगा उसे ही download करके install कर लीजिये. आप directly download करने के लिए यहाँ भी click कर सकते हैं – Download WhatsApp
- Iphone:- Iphone में whatsapp download करने के लिए आप शीधे एप्पल app store पे जा के कर सकते हैं. iphone app store से whatsapp download करने के लिए click करें- download whatsapp.
- Windows phone:- इसके लिए भी whatsapp download करने के लिए आप शीधे microsoft app store पे जाके कर सकते हैं. download करने के लिए यहाँ click करें- download whatsapp.
अगर आप किसी भी mobile के लिए directly official site से whatsapp download करना चाहते हैं तो यहाँ जा सकते हैं- www.whatsapp.com
Read» किसी को private number से call कैसे करें?
Read» aadhar card कैसे download करे घर बैठे
Whatsapp की id कैसे बनाये?
अभी तक आपने अपने mobile में whatsapp download और install किया है. अब हमारा main काम सुरु होता है whatsapp id बनाने का. आपके पास जो भी mobile है (android, iphone, windows) उसमे whatsapp id बनाने के लिए ये steps follow करें-
Step 1. सबसे पहले whatsapp पे click करके app open कर लीजिये.
Step 2. अब आपको terms agree करना है. सबसे निचे दिए हुवे button “agree and continue” पे click कीजिये.
नोट:- हो सकता है की whatsapp id बनाते वक़्त आपसे कुछ permission माँगा जाये. जैसे mobile data, gallery, contact list access करने के लिए. आपको सभी में allow पे ओके कर देना है.
Step 3. अब आपसे number पूछा जायेगा. इसके लिए सबसे पहले अपना country select करें और number में वो number डाल दीजिये जिससे whatsapp id बनाना चाहते हैं और next पे click कीजिये. बस इतना ध्यान रहे की आप जो भी number डाल रहे हैं वो किसी भी mobile में on हो ताकि आप OTP ले सको.
Step 4. अब आपसे number confirm करने को पूछा जायेगा. एक बार आप number सही से मिला लें और ok पे click कर दीजिये.
Step 5. आपने जो number डाला था उसपे message जायेगा जिसमे 6 digit का OTP होगा उसे यहाँ डालिए. OTP number डालते ही atomatic varify हो जायेगा. आपने जो number डाला था वो अगर उसी mobile में है जिसमे whatsapp id बना रहे हैं तो OTP डालने का जरुरत नहीं है क्योकि message जाते ही आपका number atomatic verify होने लगेगा.
Step 5. अब आपको अपना profile information डालना है. बॉक्स में अपना नाम डालिए और gallery से कोई भी profile photo सेट करके next पे click कर दीजिये.
और done | इतना करते ही आपका whatsapp id बन चूका है और अब आप chat, video call, voice call आदि कुछ भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
मेरी अंतिम राय
whatsapp कैसे download करे और whatsapp की id कैसे बनाये ? ये आप अब शिख चुके है और किसी भी mobile में whatsapp account आसानी से बना सकते हैं क्योकि सभी mobile के लिए whatsapp id बनाने का तरीका same ही होता है.
whatsapp account कैसे बनाये वाली पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment कीजिये मैं जल्द ही आपको reply दूंगा.
aapne kafi achche se whatsapp id banana sikhaya hai.