क्या आप जानना चाहते हैं की अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या Girl Friend/Boy Friend का WhatsApp account hack कैसे करें और उनका WhatsApp message कैसे देखें? अगर हाँ तो यकीन मानिये आज इस पोस्ट में मैं आपको WhatsApp hacking के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।
आज के समय में WhatsApp बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया मोबाइल app है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में सबसे ज्यादा किया जाता है। WhatsApp की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की आज आप देखेंगे की लोगो के mobile में कोई app रहे या न रहे पर WhatsApp जरुर install रहता है। दुनिया भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा WhatsApp उपयोगकर्ता है जो की WhatsApp कम्पनी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
एक तो WhatsApp इतना popular है की इसका इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं वही इसमे लोगो का private message, chat, files आदि होते हैं और हम जैसे खुराफात लोग ये चाहते हैं की क्यों न सामने वाले बन्दे का WhatsApp hack कर लिया जाये और वो कहा चोंच लड़ा रहा है पता कर लिया जाये।
कुछ लोग मजाक मस्ती के लिए WhatsApp hack करना चाहते हैं तो वहीँ कुछ लोग किसी पे नजर रखने के लिए, उसका प्राइवेट बात जानने के लिए करना चाहते हैं। खैर वजह चाहे जो भी हो आप इस पोस्ट के पढ़ रहे हैं अपना कीमती समय निकाल कर तो मेरा भी कर्तव्य बनता है की मैं आपको बिलकुल सटीक और सची जानकारी दूँ। तो चलिए जानते हैं की WhatsApp hacking क्या है?, WhatsApp कैसे hack करे और क्या WhatsApp hack कर पाना संभव है?
Hacking क्या है?
ये ठीक है की आप WhatsApp hack करने का तरीका जानना चाहते हैं पर इससे पहले ये जानना जरुरी है की hacking क्या होता है? देखिये हो सकता है की आपको अभी ये लग रहा होगा की आपका समय बर्बाद हो रहा है पर रुकिए दरअसल बात यह है की इस पोस्ट में मैं आपके आखो से पर्दा हटाना चाहता हूँ और जो लोगो के मन के गलत फैमी है WhatsApp hacking से जुडा उसे दूर करना चाहता हूँ।
पर इसके लिए मुझे सबसे पहले आपको साफ सब्दो में बताना होगा की आखिर hack करने का मतलब क्या होता है। तो इसका जवाब ये है-
किसी computer का इस्तेमाल करके किसी दुसरे जगह पे रखे अन्य computer में बिना permission के लॉग इन कर लेना ही hacking कहलाता है। ये एक ऐसा process होता है जिसमे किसी computer या डिवाइस के सिक्यूरिटी कमियां को खोजा जाता है और फिर इन्ही कमियां का फायदा उठा कर उस कंप्यूटर में लॉग इन कर लिया जाता है यानि उसमे घुश जाते हैं।
उदाहरन के लिए मान लीजिये की आपका एक डिवाइस (mobile, computer, laptop आदि) है जिसका नाम है Device A और मेरे पास एक डिवाइस है जिसका नाम है Device B। अगर मैं अपने Device B का इस्तेमाल करके आपके Device A के कमियों को ढूंढ लेता हूँ और और उसमे login कर लेता हूँ तो इस प्रक्रिया को हम hacking कहेंगे। ऐसे में कहेंगे की मैंने आपके device को hack कर लिया।
hack करके कोई भी user किसी दुसरे device को अपने वश में कर सकता है और अपने इशारो पे नचा सकता है जैसे वो files access कर सकता है, कोई भी application इस्तेमाल कर सकता है, आपका जरुरी इनफार्मेशन चुरा सकता है।
इस पोस्ट में हमारा topic है “WhatsApp hack कैसे करें” तो यहाँ पे hacking के परिभाषा के अनुसार WhatsApp hack करने का मतलब ये हुवा की हम अपने mobile या computer का इस्तेमाल करके किसी अन्य WhatsApp उपयोगकर्ता का WhatsApp account hack करें बिना उसका मोबाइल लिए और उसके account को अपने मर्जी के अनुसार इस्तेमाल कर सकें।
जैसे उसका chat, history आदि check कर सके, जरुरत हो तो किसी को message भेज सकें। अभी इस बात को अपने दिमाग में डाल लीजिये और आगे पढ़िए की किस तरह आपको internet पे बेवकूफ बनाया जाता है।
› WhatsApp क्या है, इसे किसने और कब बनाया है?
› Latest WhatsApp download करना है, कैसे करें?
WhatsApp कितना सिक्योर है?
चाहे कोई भी device हो या फिर कोई भी website, apps, software हो उसे कैसे hack किया जा सकता है और hack किया जा भी सकता है या नहीं ये इस बात पे निर्भर करता है की वो चीज़ कितना secure है जिसे आप hack करना चाहते हैं।
यहाँ पे आप WhatsApp hack करना चाहते हैं इसलिए पहले ये जान लेना चाहिए की आखिर WhatsApp जिसे दुनिया इस्तेमाल करती है वो कितना secure है, WhatsApp पे किया गया chat, हमार फोटो किस तरह से सुरक्षित है आदि।
अगर आप WhatsApp के ऑफिसियल website पे WhatsApp safety page पे जायेंगे तो साफ शब्दों में लिखा है की
निजी संदेश भेजने की व्यक्तिगत प्रकृति को देखते हुए, आपकी गोपनीयता और सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आपके संदेश और कॉल स्वचालित रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि कोई भी यहाँ तक की WhatsApp भी नहीं पढ़ सके या उन्हें सुन सके।
इसका मतलब ये है की WhatsApp कम्पनी ये दावा कर रही है की वो security पे बहुत ज्यादा ध्यान देती है और हमारा data, account पूरी तरह से सिक्योर है जिससे किसी भी उपयोगकर्ता का WhatsApp account को कोई hack न कर पाए और उसका personal इनफार्मेशन न चुरा सके।
WhatsApp end-to-end encryption क्या है?
ये WhatsApp के ऑनलाइन सिक्यूरिटी में एक ऐसा फीचर है जिसके जरिये WhatsApp उपयोगकर्ता का chat, history, फोटो, विडियो आदि को एक विशेष सिक्यूरिटी के जरिये encrypted किया जाता है। encrypted का मतलब ये है की जब end-to-end encrypt किया जाता है, तो आपके संदेश, फोटो, वीडियो, वॉयस मैसेज, दस्तावेज, स्टेटस अपडेट और कॉल गलत हाथों में पड़ने से सुरक्षित हो जाते हैं।
WhatsApp में दो लोगो के बिच किये गये chat और भेज गये files, केवल वही दो लोग देख सकते हैं। यहाँ तक की खुद WhatsApp compeny भी आपके chat नहीं देख सकती है।
व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन केवल आपको और आप जिस व्यक्ति से chat कर रहे हैं उसको यह सुनिश्चित करता है कि क्या मैसेज भेजा गया है और बीच में इसे कोई नहीं देख सकता है व्हाट्सएप भी नहीं।
आपके संदेशों को एक लॉक के साथ सुरक्षित किया जाता है जिसमे केवल प्राप्तकर्ता और आपके पास एक स्पेशल key होता है जिससे संदेशों को अनलॉक किया जा सकता है।
अब आप सोच रहे होंगे की भई मेरे पास message आता है तो मै ऐसे ही देख लेता है और कोई अनलॉक करने का system होता है नहीं इसमे तो मैं आपको बता दूँ की ये प्रक्रिया atomatic होती है। आप जब किसी को message भेजते हैं तो वो पूरी तरह से लॉक होता है जिसे बिच कोई अनलॉक करके नहीं देख सकता है पर जैसे ही message प्राप्तकर्ता के डिवाइस में पहुचता है तो ये अपने आप ही अनलॉक भी हो जाता है।
यह सब स्वचालित रूप से होता है यानि end-to-end encryption चालू करने की, अपने संदेशों को सुरक्षित करने के लिए सेटिंग्स को चालू करने की या विशेष गुप्त चैट सेट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
WhatsApp Hack कैसे करें – इस प्रकार से दी जाती है इंटरनेट पे झूठी जानकारी
1. WhatsApp Hacker Online Tool
Internet पे ऐसे बहुत सारे website देखने को मिलेंगे जो online किसी भी WhatsApp को hack करने का दावा करती हैं। ये website इस प्रकार से बनाया हुवा होता है की हमे देख के ही लग जाता है अरे वाह ! इससे तो पक्का WhatsApp hack हो जायेगा।
इन website पे बिलकुल simple सा एक option रहता है जिसमे वो WhatsApp number डालने को बोला जाता है जिसे आप hack करना चाहते है और फिर बगल में hack या submit का बटन भी दिया होता है। हम इस आश में number डालके ओके करते हैं जैसे ये website सच में hack ही कर देगा।
लेकिन 110% गारंटी है की WhatsApp hack नहीं हो पाता है और हम निराश होकर किसी दुसरे tool की खोज में निकल जाते हैं। यहाँ पे सबसे पहले ही सोचने वाली बात ये है की क्या इस तरह से WhatsApp hack किया जा सकता है? क्या कोई online WhatsApp hacker tool या website होता है जो सच में ये काम कर सके?
इसका जवाब है नहीं। दरअसल इस तरह के सभी website बिलकुल फर्जी होते हैं जिनका मकसद बस अपना फायदा करना होता है। इस प्रकार के website या तो advertisement के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं या फिर आपके द्वारा डाले गये नंबर ले लेते हैं और उनका इस्तेमाल दुसरे कामो में जैसे message करके advertisement में करते हैं। इसलिए आपको मैं यही सलाह देना चाहूँगा की आप इन वेबसाइट के चक्कर में न पड़े और अपना कीमती समय बचाएं।
2. WhatsApp Web से WhatsApp Hack करें
इस बात पे मुझे हशी आति है और क्यों न हशुं आखिर ये बात ही ऐसी है। शायद आपको WhatsApp web के बारे में पहले से पता होगा और अगर नहीं पता है तो जान लीजिये की WhatsApp web एक WhatsApp का ही फीचर है जिसके जरिये आप laptop या computer में WhatsApp चला सकते हैं।
इस tool को बनाने के पीछे कारन ये है की WhatsApp app केवल mobile के लिए उपलब्ध है जिसे computer में install नहीं किया जा सकता है पर अगर आप computer में ही WhatsApp यूज़ करना चाहते हैं तो इस tool का इस्तेमाल करके चला सकते हैं।
लेकिन सबसे बड़ी शर्त ये होती है की इस tool का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आप किस mobile में भी WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हों। यानि mobile में चल रहे WhatsApp को ही लैपटॉप या कंप्यूटर में browser खोलके WhatsApp web से connect किया जाता है। connect करने के लिए हमे QR Code scan करना होता है और फिर connect हो जानने के बाद कंप्यूटर में WhatsApp चला पाते हैं।
आप अपने mobile में WhatsApp खोलके 3 डॉट पे क्लिक कीजियेगा तो “WhatsApp web” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा और ये option दुसरे device में WhatsApp web से connect करने लिए ही होता है।
यहाँ पे आपको ये पता तो चल गया होगा की WhatsApp web एक WhatsApp में दिए जाने वाला फीचर है लेकिन youtube पे बहुत सारे video में और बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट में आपको WhatsApp web यूज़ करने का तरीका बताया जाता है और बोला जाता ही की ये WhatsApp hack करने का तरीका है पर आप अपने दिल पे हाथ रखके बोलो की क्या ये hacking है? बिलकुल नहीं। यही कारन है की मुझे हस्सी आती है इस बात पे और अब से आप भी हंस लेना।
3. WhatsApp Hacker Software
अगर आप काफी गहराई तक लगे हैं WhatsApp hack करने पे और खोज रहे हैं कोई जरिया तो हो सकता है की आपको कोई ऐसा बंदा भी मिले जो आपको WhatsApp hacker software खरीदने को बोलेगा। आज इंटरनेट पे इस तरह के भी स्पैम किये जा रहे हैं इसलिए ये बात ध्यान में रखें की कोई ऐसा WhatsApp hacker software नहीं होता जो सच में hack करदे इसलिए आप सतर्क रहें।
इस तरह से और कितने तरीके हैं और कितने tools हैं जिसके जरिये WhatsApp hack करने को बोला जाता है पर इनमे से ज्यादातर hacking होती ही नहीं है और कुछ होतीं भी है तो वो काम नहीं करती।
WhatsApp कैसे hack करें? क्या WhatsApp hack करना संभव है?
अगर मैं एक लाइन में बोलूं तो WhatsApp hack नहीं किया जा सकता है। ऊपर मैंने आपको बताया की WhatsApp कितना सिक्योर है और इसी सिक्यूरिटी के आधार पे ये कहना थोडा भी गलत नहीं है की WhatsApp hack नहीं किया जा सकता है।
इस पोस्ट में मेरा उद्देश्य सिर्फ ये था की लोगो के मन में जो गलत सोच है उसे दूर करूँ और सब ये बताऊँ की किस तरह से इंटरनेट पे उन्हें WhatsApp hack करने के नाम पर गलत जानकारी दी जाती है।
WhatsApp बहुत ही बड़ी कम्पनी है जिसे दुनिया भर में हर तरह के लोग इस्तेमाल करते हैं इसलिए WhatsApp की ये जिमेदारी होती है की जो भी WhatsApp user हैं उनका account detail, chat, calls आदि कोई तीसरा बंदा न देख पाए।
WhatsApp hack न किया जा सके इसलिए ये कम्पनी सिक्यूरिटी के पीछे बहुत ध्यान देती है। बहुत सारे security expert और ethical hackers इसमे काम करते हैं ताकि लोगो का data सिक्योर रहे।
इतना सब कुछ जानने के बाद क्या आपको अभी भी लग रहा है की WhatsApp hack किया जा सकता है? क्योकि कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं है इसलिए चलो थोड़ी देर के लिए मान ही लेते हैं की हाँ ये किया जा सकता है पर यकीन मानिये ये इतना आसान नहीं है की हम और आप जैसे नार्मल लोग ये कर सके।
WhatsApp hack तभी किया जा सकता है जब इसमे और इसके security में कुछ bug हो या कुछ कमियां हो। इन्ही कमियों के अनुसार किसी चीज को hack किया जाता है पर क्या आपको लगता है की WhatsApp कम्पनी इसमे कोई भी कमी छोड़ेंगे? बिलकुल नहीं इसलिए भूल जाइये की WhatsApp hack भी किया जा सकता है।
› Blog बना के online पैसे कैसे कमाए?
› Google क्या है इसे किसने बनाया है?
› Private number से कॉल कैसे करें?
मेरी अंतिम राय
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है की WhatsApp hack किया जा सकता है या नहीं। हाँ इस पोस्ट के title में मैंने WhatsApp कैसे hack करें? WhatsApp hacker online, WhatsApp hacker software जैसे words यूज़ किये हैं इसका कारन ये है की इससे ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सकेगा।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की WhatsApp hack करने के तरीके खोजने में अपना समय बर्बाद न करें। अगर आप hacking शिखना चाहते हैं तो ethical hacking सिख सकते हैं ऑनलाइन ही और तब आपको और भी क्लियर पता चल जायेगा WhatsApp hacking के बारे में। अगर आपको WhatsApp कैसे hack करे वाली ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग भी इस सचाई को जान सकें।
badiya hacking trick hai sir.
Thanks for sharing this helpful and interesting blog with us.