क्या आप भी औरो की तरह WhatsApp के दीवाने हैं पर अभी तक आपको ये मालूम नहीं है की WhatsApp का profile photo, Name और Bio कैसे Change करते हैं? अगर आपको इन सब चीजों की जानकारी नहीं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए क्योकि यहाँ मैं WhatsApp profile कैसे update करते हैं बताने वाला हूँ।
WhatsApp दुनिया भर में सबसे पोपुलर सोशल मीडिया मोबाइल App है जिसका जिसके इस्तेमाल से हम अपने दोस्त, family, relatives से chat कर सकते हैं, voice call कर सकते हैं, video call कर सकते हैं, और साथ ही साथ किसी प्रकार का file जैसे images, video, pdf, audio आदि उन्हें भेज सकते हैं।
ये सभी features WhatsApp को और भी useful बनाते हैं जिसके वजह से आज ये app हमारे दिलो पे छाया हुवा है और हम अलग अलग कामो के लिए इस app का इस्तेमाल करते हैं। आज आप किसी का भी mobile उठा के देख लो उसमे कोई app रहे या न रहे app WhatsApp जरुर install रहता हैं और इसीसे से अंदाजा लगाया जा सकता है की WhatsApp कितना लोकप्रिय है।
खैर ये तो हुई WhatsApp की लोकप्रियता की बातें पर इस पोस्ट में हम WhatsApp में दिए जाने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण सेटिंग के बारे में जानेंगे। मैं आपको बताऊंगा की WhatsApp में profile set कैसे करते हैं और WhatsApp profile pic, name, bio कैसे change करते हैं? तो चलिए बिना time गवाए चलते हैं अपने मुख्य टॉपिक की ओर-
Whatsapp Profile क्या है?
आपको तो ये बात भली भाती पता होगा की WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हम अपने mobile में WhatsApp download करते हैं और फिर इसे install करके WhatsApp id बनाते हैं। WhatsApp id बनाने के बाद WhatsApp पे हमारा profile बन जाता है जिसमे हम अपने बारे में कुछ इनफार्मेशन डाल सकते हैं।
WhatsApp profile एक तरह से हमारा परिचय होता है जिसमे मुख्य रूप से तीन चीजें होती हैं जैसे आपका फोटो जिसे WhatsApp profile photo कहते हैं। WhatsApp profile फोटो को WhatsApp dp के नाम से भी जानते हैं।
दूसरी चीज़ होती है हमारा नाम। जी हाँ WhatsApp में आप अपना नाम सेट कर सकते हैं पर ये स्पेशल उनके लिए होता है जिनके मोबाइल में आपका number save नहीं होता है।
आप जिस number से WhatsApp account बनायें हैं वही number अगर सामने वाले के mobile में किसी नाम से save किया हुवा है तो उसके mobile में या WhatsApp में आपका नाम और number दिखेगा पर अगर किसी के mobile में आपका number save ही नहीं है और आप उसे WhatsApp पे message करते हो तो आपके WhatsApp profile name ही उसे दिख जायेगा।
तीसरा चीज़ होता है “about” यानि यूजर के बारे में। इसमे आप अपने बारे में या कोई कोट्स, डायलाग आदि भी लिख सकते हैं जो की मैक्सिमम लोग यही करते हैं।
WhatsApp profile में यही तीन चीजें मुख्य रूप से होते हैं जिन्हें हम अपने हिसाब से change कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं की ये कैसे करना है-
WhatsApp DP (Profile Photo), Name, Bio कैसे चेंज करें?
Step 1. सबसे पहले अपने mobile में WhatsApp खोलें।
Step 2. सबसे ऊपर राईट साइड कोने पे 3 डॉट पे क्लिक कीजिये।
Step 3. अब कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आप setting पे क्लिक कर दीजिये।
Step 4. अब सबसे ऊपर आपका WhatsApp profile dp और नाम दिखेगा, इसपे क्लिक कर दीजिये।
Step 5. क्लिक करते ही आपका WhatsApp profile खुल जायेगा जहाँ से आप अपना profile setting कर सकते हैं यानि आप अपना WhatsApp DP, Name और Bio change कर सकते हैं इस तरह से-
Change Profile Dp – Profile photo बदलने के लिए सबसे ऊपर पहले से लगे फोटो के निचे बने camera के icon पे क्लिक कीजिये जैसा की ऊपर image में है और अपने mobile गैलरी से वो फोटो select कर लीजिये जिसे WhatsApp DP बनाना चाहते हैं। फोटो select करने के बाद उसे एडजस्ट करके “done” पे क्लिक कर दीजिये। इनता करते ही आपका WhatsApp DP change हो जायेगा।
Change Name – अपना WhatsApp name चेंज करने के लिए प्रोफाइल फोटो के ठीक निचे पहले से लिखे नाम (कुछ भी लिखा होगा) के बगल में “pen” के आइकॉन पे क्लिक कीजिये। क्लिक करते ही लिखने का बॉक्स आ जायेगा जिसमे आपको जो भी नाम लिखना है वो लिखके ओके पे क्लिक कर दीजिये।
Change Bio – अगर आप चाहते हैं WhatsApp profile में अपने बारे मे या कोई कोट्स, डायलाग लिखना चाहते हैं तो WhatsApp profile में ही नाम के just निचे about and phone number का section है। phone number के ऊपर जो कुछ भी लिखा है उसपे क्लिक कर दीजिये जैसे की ऊपर image (3) में दिखाया गया है। क्लिक करते ही about का section खुल जायेगा जहाँ पे pen के आइकॉन पे click करके आप जो भी लिखना चाहते हैं वो लिख दीजिये और ok पे क्लिक कर दीजिये।
इतना करते ही आपका WhatsApp profile setting हो चूका है यानि WhatsApp profile pic, name और bio change हो चूका है। इसी तरह से आप किसी भी WhatsApp account का profile dp change कर सकते हैं।
Whatsapp Profile setting कैसे करें Quick Guide
- सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें।
- ऊपर 3 dot पे क्लिक करके setting पे क्लिक करें
- अब सबसे ऊपर अपने नाम या फोटो पे click करें।
- फोटो में दिए हुवे camera के icon पे click करके नया profile फोटो select करके ओके करें।
- नाम change करने के लिए नाम के बगल में pen के icon पे click करें और नाम लिखें।
- अपने बारे में लिखने के लिए निचे number के ऊपर text पे click करें और कुछ भी लिखके ओके करें।
निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूँ की WhatsApp dp (profile pic), name और bio कैसे change करें आप अच्छे से समझ गये होंगे और अब आसानी से अपना अपना WhatsApp profile setting कर सकते हैं।
WhatsApp कितना लोकप्रिय है ये शायद अब आपसे कहने की जरुरत नहीं है इसलिए ये जरुरी है की कमसे कम हमे WhatsApp के इन जरुरी सेटिंग के बारे में पता हो। अगर आप इसी तरह से और भी social media जैसे WhatsApp, facebook आदि के बारे में सीखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पे social media category में बहुत सारे पोस्ट हैं आपके लिए।
अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे comment करें और इस पोस्ट को social media पे शेयर जरुर करें। techmyhobby.com विजिट करने के लिए धन्यवाद।
Hey Ramanand ,
Great post with effective tips to update whatsapp profile. You have truly suggested great tips to change the name, profile photo and bio in whatsapp.
Whatsapp is one of a popular and growing social platform having millions of user worldwide. It is also a great source to build connection and to connect with people all over the world.
Your suggested steps to change whatsapp DP, name, bio are clear, easy to understand and follow, whereas following these steps will be helpful and allows
several users to update their whatspp profile.
Truly helpful post and thanks for sharing.
thanks for your valuable comment