क्या आप जानना चाहते हैं की अपने वेब होस्टिंग के cpanel से wordpress कैसे install करें? अगर हाँ तो इस पोस्ट में मैंने आपको wordpress install करने का step by step गाइड हिंदी में दिया है जिसे पढ़ कर आप आसानी से वर्डप्रेस install कर पाएंगे।
जब भी हमे वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है तो सबसे पहले तो ये तय करना होता है की कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म हमारे लिए सही रहेगा। आज इंटरनेट पे अनेको प्लेटफार्म हैं जहाँ पे हम वेबसाइट बना सकते हैं पर सबसे ज्यादा फेमस और ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्लेटफार्म हैं wordpress और blogger।
blogger google की एक free सर्विस हैं जहाँ पे कोई भी अपना फ्री में ब्लॉग बना सकता है पर वर्डप्रेस पे blog बनाने के लिए हमे डोमेन नेम और web hosting की जरुरत होती है क्योकि wordpress एक open source free software है जिसे hosting server पे install करके इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपने wordpress को चुना है तो मेरे हिसाब से आपने बिलकुल सही किया है क्योकि ये सबसे पोपुलर content management system है।
› वेबसाइट/ब्लॉग के लिए domain name कैसे खरीदें?
› Web Hosting कैसे खरीदें?
वर्डप्रेस पे blog या website बनाने के लिए सबसे पहले एक domain name और web hosting लेना होता है और जब आप इन दोनों चीजों को खरीद लेते हैं तो फिर domain name को अपने web hosting से connect यानि point करना होता है। इसके बाद अंत में अपने web hosting में wordpress install कर देना होता है। मैं ये मान के चल रहा हूँ की आप ये सब कुछ पहले से कर चुके हैं और बस wordpress install करना चाहते हैं. तो चलिए जानते हैं की अपने hosting server में wordpress कैसे install करें? –
Hosting के Cpanel से wordpress कैसे install करें?
मैं इस पोस्ट में आपको hostgator hosting में wordpress install करके बता रहा हूँ पर अगर आपने किसी दुसरे कम्पनी से hosting लिया हुवा है तो भी घबराने वाली बात नहीं है क्योकि सभी hosting का cpanel और wordpress install करने का तरीका एक ही होता है। आपको बस निचे दिए हुवे कुछ आशान से steps को फॉलो करने हैं।
› wordpress क्या है और इसका इस्तमाल क्यों करना चाहिए?
› wordpress Vs blogger कौन ज्यादा अच्छा है?
Step 1. सबसे पहले hostgator पे जाइये और अपना account login कर लीजिये (अगर आपका दुसरे compeny से hosting है तो वहां पे login करे)।
Step 2. सबसे ऊपर दिए गये manage orders पे क्लिक करके list/search orders पे click कर दीजिये।
Step 3. अब जो page खुलेगा उसमे स्क्रॉल करके थोडा निचे आयें और “manage web hosting” पे क्लिक करें। क्लिक करने पे एक popup window खुलेगा जिसमे आपके hosting का Cpanel (control panel) खुल जायेगा। cpanel से ही अब अपने hosting को manage कर सकते हैं और wordpress install कर सकते हैं।
नोट – अगर आपने दुसरे कम्पनी से hosting लिया है तो उसका cpanel खोलने का तरीका थोडा अलग होगा इसलिए आपको hosting account से login करके अपने हिसाब से समझ कर cpanel open कर लेना और फिर निचे मेरे बाताये हुवे step को फॉलो करना है।
Step 4. Cpanel में “SOFTACULOUS APPS INSTALLER” के निचे बहुत से script दिखेंगे उसमे wordpress पे क्लिक करें। अगर आप में script का लिस्ट नहीं आ रहा है तो पहले “SOFTACULOUS APPS INSTALLER” पे क्लीक करके इसे खोल लें।
Step 5. अब wordpress का overview खुलेगा जिसमे इसके कुछ details होंगे। यहाँ पे आपको निचे दिए हुवे install now के बटन पे क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक बड़ा सा form खुलेगा जिसमे आपको अपने wordpress installation के लिए कुछ details भरने हैं। details भरने के लिए इसको 4-5 section में बांटा गया है जहाँ इस तरह से आप अपना details भरें-
Step 6. Software setup– सबसे ऊपर wordpress software setup का section है। इसमे आपको इस प्रकार डिटेल भरना है
[1]. “choose the version you want to install” में wordpress का latest version सेलेक्ट करें।
[2]. “Choose protocol” में आप protocol http या फिर https सेलेक्ट करें। मेरे हिसाब से इसे http ही रहने दें ताकि website खुलने में कोई problem न आये।
[3]. “Choose domain” में आप अपना domain सेलेक्ट करें जिसमे wordpress install करना चाहते हैं।
[4]. “in directory” में आप wordpress files के लिए directory यानि folder बना सकते हैं। मेरे हिसाब से इसे blank रखें।
Step 7. Site Setting– page थोडा स्क्रॉल करने पे software setup के निचे site setting का section है जिसमे आपको अपने website का details भरना है इस तरह से-
[1]. Site Name– इसमे अपने website का name यानि title डालें।
[2]. Site description– इसमे अपने website का एक short डिस्क्रिप्शन डालें और बाकि सब डिफ़ॉल्ट ही छोड़ दें।
Step 8. Admin Account – site setting के निचे admin account का section है जिसमे आपको इस तरह से admin details भरना है-
[1]. Admin username– इसमे आप कुछ भी admin user name डालें जो login करते समय आपसे माँगा जायेगा। इसमे आप अपना email id या अपना नाम कुछ भी डाल सकते हैं।
[2]. Admin Password– इसमे password डालें। password डालते समय इस बात का ध्यान रखे की आपको कोई strong password डालना है ताकि कोई न पता लगा सके।
[3]. Admin email– इसमे आप अपना email id डालें।
Step 9. Language & Plugin– admin account के बाद choose language और select plugins के दो सेक्शन हैं। select language में आप भाषा का चुनाव करें या फिर डिफ़ॉल्ट english ही रहने दें। select plugins में आप ये चुन सकते हैं की wordpress के साथ आपको दिए हुवे ऑप्शन में से कोई plugin install करना है या नहीं और इसे भी default ही छोड़ दें।
Step 10. अब आपका लगभग पूरा details भरा जा चूका है और बस लास्ट में सबसे निचे “Email installation details to” में अपना email id डालिए जिसपे आपका wordpress admin details email द्वाराभेजा जायेगा और “install” पे क्लिक कर दीजिये।
इतना करते ही आपके hosting में wordpress install होना सुरु हो जायेगा। आपको progress bar दिखेगा जिसमे wordpress installation load होते हुवे दिखेगा। क्योकि ये software ही होता है इसलिए intallation complete होने में 2-3 minute का समय लग सकता है।
इंस्टालेशन कम्पलीट होते हैं ही screen में installation success का message दिखेगा और निचे कुछ details दिए होंगे। detail में आपके site का url और wordpress login करने के लिए admin url होगा जिसपे क्लिक करके आप अपने wordpress username और password दे के login कर सकते हैं।
› WordPress plugin क्या है और कैसे install करें?
› Google क्या है और इसे किसने कब बनाया है? (Google का इतिहाश)
› Blog बनाके ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?
मेरी अंतिम राय
उम्मीद करता हूँ की अपने hosting में wordpress कैसे install करें आपको समझ में आ गया होगा और अब आप आशानी से वर्डप्रेस इनस्टॉल कर पाएंगे। hosting चाहे किसी भी compeny का क्यों न हो बस सबमे Cpanel खोलने का तरीका थोडा सा अलग होता है पर उसके बाद wordpress installation का process एक ही होता है।
wordpress कैसे install करें, वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग शिख सकें और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं comment करें।