WordPress क्या है? WordPress के प्रकार और इसका यूज़ क्यों करें

WordPress kya hai (What is wordpress in Hindi)? आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूँ. इसलिए अगर आपको नहीं पता है की wordpress क्या है, wordpress के features क्या है, wordpress क्यों इस्तेमाल करना चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढिये जिससे आपको wordpress के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा.

wordpress kya hai (what is wordpress in hindi)

अगर आपका website/blog है या फिर आप website बनाना चाहते हैं तो आपने wordpress का नाम तो जरुर सुना होगा. अगर मैं maximum लोगो की बात करूँ तो जिन्हें भी blog/website बनाना होता है वो या तो blogger का इस्तेमाल करते हैं या फिर wordpress का. सुरु में मैंने भी अपना blog google के free service blogger पे ही बनाया था पर जब मुझे wordpress और इसके features के बारे में पता चला तो मैंने अपने blog को blogger से wordpress पे transfer कर दिया.

पर ये wordpress पे शिफ्ट होने का काम केवल मैंने ही नहीं किया है. maximum blogger अपने blogging career की सुरुवात blogger से करते हैं और बाद में वो अपने blog को wordpress पे migrate कर देते हैं. इसका कारन ये है की wordpress में अनेको features मिल जाते हैं जो blogger में नहीं है. अगर आपको WordPress Vs Blogger जानना है तो ये पोस्ट पढ़ें- wordpress Vs blogger कौन best है blog/website बनाने के लिए?.

खैर इस पोस्ट में मैं केवल wordpress के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपको इसके पूरी जानकारी रहे जैसे wordpress क्या है?, WordPress के features क्या है, Worpdress पे कैसा website बना सकते है और wordpress को किसने कब बनाया है आदि. तो आइये चलते हैं अपने topic की ओर:-

WordPress क्या है – What Is WordPress In Hindi

WordPress दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय website creation tool है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी प्रकार का best website या blog बना सकते हैं और सबसे अछि बात ये है की ये बिलकुल free tool है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है.

आपको पता होगा की कोई भी website या blog coding करके बनाया जाता है और coding करने के लिए html, php, css, java script जैसे language का इस्तेमाल किया जाता है पर मुख्य समस्या ये है की हमे coding करने आता ही नहीं है.

ऐसे में होगा ये की website बनाने के लिए हमे पहले coding शिखना होगा या फिर किसी डेवलपर से बनवाना होगा. अच्छे से coding शिखना कोई 2-4 दिनों का काम नहीं है और डेवलपर से website बनवाने में हमे काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इस प्रकार से हम बहुत से समस्यावों से घिर जाते हैं.

पर wordpress जैसे tools हमे इन समस्या को पल भर में ख़त्म कर सकता है अगर हम website बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करें क्योकि wordpress एक ऐसा tool है जिसकी मदद से वो इन्सान भी एक professional website या blog बना सकता है जिसे coding की जानकारी बिलकुल ही न हो.

दुसरे शब्दों में हम ये भी कह सकते हैं की WordPress एक फ्री Content Management System (CMS) है  जिसके जरिये हम website तो बना ही सकते हैं पर website के सभी contents को manage भी कर सकते हैं बिना coding में छेड़ छाड़ किये.

WordPress कितना popular है इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं की दुनिया भर में जितने भी website/blog बने हैं उनमे 30% से भी ज्यादा website wordpress पे बने हैं.

ऐसा नहीं है की internet पे wordpress के सिवाए और कोई CMS नहीं है. और भी CMS हैं जैसे Joomla, Drupal, Typo3 आदि पर इनमे से सबसे popular है wordpress.

WordPress एक ऐसा software है जो php और my sql (database) में बना है और ये user को इतना आसान, clear और user friendly इंटरफ़ेस देता है की कोई भी आसानी से यहाँ अपने content को create, edit, delete, update कर सकता है.

» Google के blogger पे free blog कैसे बनाये?

WordPress का इतिहास (wordpress किसने कब बनाया है?)

Matt Mullenway और Mike Little दोनों मिलकर wordpress बनाए हैं. सुरु में Matt Mullenway  b2/cafelog platform का यूज़ करके blogging करते थे पर  बाद में Matt Mullenway  को ये पता चला की b2/cafelog के founder Michel Valdrighi किसी वजह से अपने platform में update लाना बंद कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए मैं बता दू की जरुरत के हिसाब से किसी भी CMS में update लाना जरुरी है ताकि पुराने bug सही किया जाये और नए features ऐड किये जाएँ.

फिर Matt Mullenway ये तय किये की वो अब b2/cafelog platform के लिए update बनायेंगे क्योकि b2/cafelog platform एक general public license platform था इसलिए कोई भी इसमे काम कर  सकता था. पर उन्हें इस काम के लिए एक साथी की जरुरत थी और उनकी इस जरुरत को पूरा किया Mike Little ने.

wordpress founder

फिर वो दोनों मिलके b2/cafelog platform के लिए update बनाने की बजाये इसी platform के प्रेरणा से अपना एक अलग  platform बनाया जिसका नाम दिया wordpress. Matt Mullenway wordpress के founder हैं और Mike Little wordpress के co-founder.

आइये कुछ points से जानते है की WordPress कैसे बना और कैसे इसमे कुछ बड़े बदलाव हुवें-

  • 27 May 2003 को Matt और Little मीकर wordpress का पहला version launch कर दिया.
  • समय समय पे updates तो आते गये पर May 2004 को wordpress में plugins feature ऐड किया गया जिसकी मदद से user अपने website में और भी functionality बढ़ा सकते हैं.
  • वर्ष 2005 wordpress में theme फीचर ऐड किया गया और new admin dashboard  launch किया गया.
  • वर्ष 2005 में ही wordpress.com launch किया गया. आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की wordpress के दो version हैं जिसकी जानकारी मैंने आगे दिया है.
  • 2006 में Matt ने tradmark registration किया wordpress और इसके logo के लिए.
  • 2010 में wordpress को open source घोषित कर दिया गया.

WordPress के प्रकार (Types Of WordPress In Hindi)

WordPress दो type के हैं. नए लोग यहाँ पे कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन सा wordpress यूज़ करना है, कौन उनके लिए सही रहेगा और कौन सा wordpress popular है. आइये दोनों के बारे में जानते हैं-

  • Wordress.org:- इसे self hosted wordpress के नाम से भी जानते हैं. इसमे आप जैसा चाहे वैसा professional website बना सकते है और wordpress के सभी features का यूज़ कर सकते हैं बिना किसी limitation के. इस wordpress cms का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको wordpress.org पे जाके wordpress software download करना होता है और web hosting पे upload (install) करना होता है. यहाँ पे ध्यान देने वाली बात ये है की wordpress software तो free है पर इसे install करने के लिए हमे खुद का web server लेना होता है जिसके लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं. wordpress  का यही version popular है और दुनिया में इसी के वजह से wordpress जाना जाता है.
  • WordPress.com:- मैंने आपको ऊपर बताया था की वर्ष 2005 में wordpress.com launch किया गया है. इसे प्रॉफिट कमाने के लिए बनाया गया है. इसपे आप free में website बना सकते हैं blogger.com की तरह अगर आप free plan लेते हैं और इसके लिए न ही domain name लेने की जरुरत है और न ही web hosting. पर समस्या ये है की आप free plan में wordpress के कुछ limited features का यूज़ कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो premium plan ले सकते हैं जो बहुत महंगा होता है. मिला जुला के ये कह सकते हैं की अगर आपको शिखना है तो wordpress.com का इस्तेमाल कर सकते हैं पर अगर आपको अच्छा website या blog बनाना है तो wordpress.org का इस्तेमाल करें.

» web hosting क्या है और कैसे काम करता है?
» Domain Name क्या है, कैसे काम करता है?

WordPress इतना popular क्यों है (wordpress का इस्तेमाल क्यों करें)

wordpress इतना popular है की दुनिया भर में जितने भी website हैं उनमे 30% से ज्यादा website wordpress पे बने हैं. ऐसा क्यों? आखिर कुछ कारन होगा? आइये जानते हैं की wordpress इतना popular क्यों है और wordpress का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.

Free & Open Source:- wordpress एक open source free software है इसलिए दुनिया भर में हजाओ developers लगे है और दिन प्रतिदिन wordpress को और भी बेहतर बना रहे हैं. साथ ही साथ ये बिलकुल free है. अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो आसानी से wordpress.org से download कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी चीज़ की id बनाने की जरुरत नहीं है.

Easy to use:- wordpress का यूज़ करना बहुत आसान है. इसे आप आसानी से अपने hosting में install कर ही सकते हैं पर साथ ही साथ installation के बाद हमे अपने website को manage करने के लिए एक user friendly डैशबोर्ड मिल जाता है जहा से हम अपने website को और website के contents को manage कर सकते हैं. अगर आपको coding की जानकारी नहीं है तो भी आप अपने website को अच्छे से manage कर सकते हैं.

Themes:- अगर आप professional website बनाना चाहते हैं और आपको coding का नॉलेज नहीं है तो wordpress आपके लिए best है क्योकि wordpress theme directory में पहले से बने बनाये हजारो themes हैं जिनमे से किसी का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपने website को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं. यही नहीं अगर आपको wp theme directory में कोई theme पसंद नहीं है तो आप किसी third party website से theme download कर सकते हैं और अपने website में apply कर सकते हिं. internet पे ऐसे बहुत से website हैं जहा से आप free और premium दोनों तरह के theme ले सकते हैं.

Add Functionality Using Plugin:- wordpress plugin एक extension होते हैं जिसका इस्तेमाल करके wordpress के कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है. wp plugin directory में हजारो plugins हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने wp website में अनेको functionality ऐड कर सकते हैं बिना coding के नॉलेज के.

SEO friendly:- SEO यानि search engine optimization किसी भी website के लिए बहुत जरुरी होता है ताकि उसपे search engine जैसे google से organic traffic आ सके. wordpress में बहुत से plugins ऐसे हैं जो आपके website को SEO friendly बना देते है जैसे SEO by Yoast plugin. साथ ही साथ wp के themes भी SEO friendly होते हैं.

पढ़ें- SEO क्या है और website/blog के लिए क्यों जरुरी है?

WordPress पे किस तरह के वेबसाइट बनाये जा सकते हैं?

website अलग अलग प्रकार के होते हैं जो अलग उदेश्य से बनाये जाते हैं पर wordpress पे किस तरह के website बनाया जा सकता है ये जानना जरुरी है ताकि ये पता चल सके की आप जैसा website बनाना चाहते हैं वैसा wp पे बनेगा या नहीं.  ऐसे तो themes और plugins की मदद से आप जैसा चाहे वैसे website बना सकते हैं पर फिर कुछ website का example दे रहा हूँ-

  • Blog
  • E-Commerce (online selling के लिए)
  • News
  • Photography
  • Music
  • Membership
  • Forums
  • Business website
  • Social networks
  • file downloading website
  • …….और भी बहुत से जैसा website आप बनाना चाहें.
मेरी अंतिम राय

उम्मीद करता हूँ की wordpress क्या है (what is wordpress in Hindi) आप अच्छे से समझ गये होंगे. अगर आप blogging को ले के सीरियस हैं या आपको एक professional website बनाना है अपने किसी बिज़नेस के लिए तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप wordpress का ही इस्तेमाल करें. मैंने अपने सभी blog को wp पे ही बनाया है और मैं इससे बहुत खुश हूँ.

“WordPress kya hai, wordpress के प्रकार” वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुरु कीजिये ताकि और लोगो को wp की जानकारी हो सके.

7 thoughts on “WordPress क्या है? WordPress के प्रकार और इसका यूज़ क्यों करें”

Leave a Comment