WordPress Plugin क्या है और कैसे काम करता है? Plugin कैसे install/uninstall करें, क्या आप जानना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योकि इस पोस्ट में मैंने आपको wordpress plugin के बारे में पूरी जानकारी दिया है हिंदी में. Plugins पुरे wordpress system का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो एक अच्छा wordpress website बनाने के लिए आवश्यक हैं.
अगर आपको coding बिलकुल भी नहीं आती है तो भी आप वर्डप्रेस के जरिये एक प्रोफेशनल वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं. पर आखिर ये कैसे संभव हो पाया है? शायद आपको ये नहीं पता होगा. मैं आपको बता दूँ की wordpress में plugin और themes के वजह से ही ये हो पाता है.
ऐसे तो आज इंटरनेट पे कई Content Management System और tools हैं जहाँ से हम website बना सकते हैं पर wordpress अपने plugin फीचर के वजह से सबसे आगे है और दुनिया भर में सबसे ज्यादा इसका ही इस्तेमाल किया जाता है. मैंने अपने पिछले पोस्ट में ये बताया है की wordpress Vs blogger कौन अच्छा है blog या website बनाने के लिए? जिसमे हमने देखा की wordpress में plugin एक ऐसा tool है जो हमारे वेबसाइट में अलग अलग functionality जोड़ने में मदद करता है और ये tool wordpress के अलावा किसी और प्लेटफार्म में नहीं है.
नए user को वर्डप्रेस और वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं होती है इसलिए वो इसका इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की wordpress plugin क्या है और plugin कैसे काम करता है? wordpress में plugins कैसे install या uninstall करते हैं? तो ये सब कुछ जानने के लिए आप ये पोस्ट पूरा जरुर पढ़े.
WordPress Plugin क्या है? (What is Wp plugin in Hindi)
अगर मैं साधारण भाषा में कहूँ तो वर्डप्रेस प्लगइन ऐसे Apps हैं जो हमे अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में नई सुविधाओं और कार्यक्षमता को जोड़ने में मदद करते हैं। ये ठीक उसी तरह काम करते हैं जैसे Apps आपके मोबाइल फ़ोन के लिए करते हैं।
एक प्लगइन सॉफ्टवेयर का एक टुकड़ा है जिसमें Functions का एक समूह होता है जिसे वर्डप्रेस वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है. ये functions वर्डप्रेस के कार्यक्षमता को बढ़ा सकते हैं या हमारी वर्डप्रेस वेबसाइटों में नई सुविधाएँ जोड़ सकते हैं. WordPress plugins PHP प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए हैं.
हम अपने स्मार्ट फ़ोन में अलग अलग कामो के लिए अनेको प्रकार के apps install करते हैं और ये apps हमारे मोबाइल की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं और mobile में नए नए सुविधाएं जोड़ते हैं जैसे विडियो देखेने के लिए Mx player या Vlc media player, फोटो edit करने के लिए picsart जैसे apps को install करते हैं.
ठीक इसी प्रकार वर्डप्रेस में भी अलग अलग कामो के लिए अलग plugin को install करते हैं जो हमारी मदद करते हैं website में उस विशेष functionality को जोड़ने में.
वर्डप्रेस समुदाय में एक कहावत है जो सभी वर्डप्रेस उपयोगकर्ता से सुनने को मिलता है: “इसके लिए एक प्लगइन है”। आप किसी भी वर्डप्रेस एक्सपर्ट से पूछो की wordpress में ये काम (कोई भी काम) कैसे करे? तो उसका जवाब होगा की इसके लिए एक प्लगइन है. इतना कहने के बाद वो उस plugin के बारे में बताएगा.
इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की wordpress में plugins कितना अहम भूमिका निभाते हैं. वर्डप्रेस उपयोगकर्ता को बिना किसी coding की जानकारी के बगैर ही website में अलग अलग सुविधाओ को जोड़ने में मदद करते हैं ये plugins.
वर्ष 2003 में wordpress का पहला version launch किया गया था और जैसे जैसे समय बीतते गया वर्डप्रेस में नए नए अपडेट आते हैं. वर्ष 2004 में wordpress में plugin का फीचर जोड़ा गया जो wordpress को पोपुलर बनाने में काफी फायदेमंद साबित हुवा. आज wordpress plugin directory में 54000 से भी ज्यादा फ्री plugins हैं.
WordPress Plugins कैसे काम करते हैं?
वर्डप्रेस इस तरह से लिखा गया है ताकि अन्य डेवलपर्स इसमें अपना कोड जोड़ सकें. वर्डप्रेस Plugin API, Hook और Filter का एक मजबूत सेट प्रदान करता है जो डेवलपर्स को मौजूदा वर्डप्रेस कार्यक्षमता को modify करने या नई कार्यक्षमता जोड़ने की अनुमति देता है.
वर्डप्रेस डेवलपर्स को वर्डप्रेस डेटाबेस में data स्टोर करने की भी अनुमति देता है. Plugins वर्डप्रेस के सामग्री प्रकार (content types) , टैक्सोनॉमी और कस्टम फ़ील्ड का उपयोग कर सकते हैं जो उपयोगकर्ताओं को पोस्ट और पेज के अलावा भी विभिन्न प्रकार की सामग्री को स्टोर करने की अनुमति देते हैं.
हमारी वेबसाइट पर install किया हुवा प्रत्येक वर्डप्रेस प्लगइन हमारी वर्डप्रेस डेटाबेस में पंजीकृत (registered) होता है या कह सकते हैं की database से जुडा रहता है. और हम जब भी चाहें plugins को activate या deactivate कर सकते हैं.
प्रत्येक बार जब हम वेबसाइट पे विजिट करते हैं, वर्डप्रेस डेटाबेस से कनेक्ट होता है फिर कोर सॉफ्टवेयर को लोड करता है, और फिर इसके बाद आपके active plugins को लोड करता है. यह सब कोड आपके सर्वर पर process होता है और फिर अंत में उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में भेज दिया जाता है.
WordPress Plugin कैसे install करें?
wordpress में plugin install करना बहुत आसान है. अगर आप plugin download करना चाहते हैं तो wordpress.org पे जाके plugin directory में से कोई भी plugin डाउनलोड कर सकते हैं. या आप सीधे wordpress admin area से भी plugin install कर सकते हैं और सबसे आशान तरीका भी यही है. आइये जानते हैं वर्डप्रेस एडमिन एरिया से प्लगइन कैसे इनस्टॉल करते हैं-
Step 1. सबसे पहले अपने wordpress dashboard (admin area) पे जाएँ.
Step 2. कर्सर को “plugins” पे ले जाएँ. जैसे ही cursor plugins पे ले जायेंगे तो उसके निचे “add new” का option आएगा उसपे क्लिक करें.
Step 3. अब आपके सामने plugins का लिस्ट आ जायेगा. आप जिस भी plugin को install करना चाहते हैं उसमे दिए गये “install now” पे click कर दीजिये. फिर plugin install होना सुरु हो जायेगा. अगर आपको plugin search करना है तो ऊपर दिए गये search bar में plugin का नाम लिखके search कर सकते हैं.
Step 4. अब आपका plugin इनस्टॉल हो चूका है पर अभी ये active नहीं है इसलिए काम नहीं करेगा. plugin activate करने के लिए activate पे click कर दीजिये.
तो ये है आसान तरीका wordpress में plugin install करने का. इस तरीके से आप अपने जरुरत के हिसाब से कोई भी plugin install कर सकते हैं.
पर कभी कभी ऐसा होता है की plugin को किसी third party वेबसाइट से डाउनलोड करते है जो हमारे local computer या मोबाइल में होता है और इसे हम upload करके install करना चाहते हैं. इस तरह से अगर आप plugin install करना चाहते हैं तो “add new” पे क्लिक करने के बाद जो लिस्ट खुला उसमे सबसे ऊपर दिए गये “upload plugin” पे क्लिक करके plugin को upload कीजिये और फिर activate plugin पे क्लिक करके activate कर लीजिये.
WordPress Plugin कैसे Uninstall करें?
ऊपर आपने शिखा की वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करते हैं. पर अगर आपने कोई plugin install किया और बाद में इसकी जरुरत नहीं तो plugin को uninstall कर देना चाहिए ताकि हमारे website पे एक्स्ट्रा लोड न रहे. plugin uninstall करना भी बहुत आसान है. आइये जानते हैं कैसे करना है-
Step 1. वर्डप्रेस डैशबोर्ड पे जाएँ और plugins पे cursor ले लायें. फिर निचे एक ऑप्शन दिखेगा “installed plugins” इसपे ही click कर दीजिये.
Step 2. क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी installed plugins का लिस्ट आ जायेगा. आप जिस भी plugin को uninstall करना चाहते हैं उसके निचे दिए गये “deactivate” पे क्लिक कीजिये. बस हो गया आपका plugin uninstall. अब अगर आप इस plugin को अपने website से delete करना चाहते हैं तो delete पे click कर दीजिये.
मेरी अंतिम राय
मुझे उम्मीद है की आप समझ गये होंगे की wordpress plugin क्या है और कैसे काम करता है? wordpress plugin कैसे install/uninstall करते हैं आदि. plugin बहुत ही अच्छा माध्यम है website में अलग अलग functionality जोड़ने के लिए इसलिए मैंने आपको बताया की plugin कैसे install करते हैं. पर जिस plugin का इस्तेमाल हमारे website पे नहीं हो रहा होता है उसे remove यानि uninstall ही कर देना चाहिए ताकि website का performance fast रहे.
wordpress plugin क्या है और plugin कैसे install/ uninstall करे वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें. techmyhobby विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद.