WordPress Vs Blogger कौन अच्छा platform है blog बनाने के लिए? ये सवाल हर उस इन्सान के मन में आता है जिसे नया blog बनाना होता है पर वो blogging के फील्ड में नया होता है. ऐसे देखा जाये तो internet पे आज अनेको blogging platform है जहाँ पे हम अपना blog या website बना सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं पर सबसे ज्यादा उपयोग इन्ही दो platform का किया जाता है.
अगर आप blogging में सफल होना चाहते हैं तो ये बहुत जरुरी है की आप अपने जरुरत के हिसाब से best blogging platform का चुनाव करें ताकि आपको किसी प्रकार का problem न झेलना पड़े.
ज्यादातर लोग सुरु में blogger.com पे अपना blog बनाते हैं पर कुछ समय के बाद वो अपने blog को wordpress पे move कर देते हैं. ये बात लोगो को और भी कंफ्यूज कर देता है, लोग सोचने लगते हैं की आखिर उसने सुरु में blogger को ही क्यों चुना blog बनाने के लिए और चुना ये ठीक था पर बाद में wordpress पे क्यों चला गया, क्या blogger अच्छा platform नहीं है? इस तरह के सवाल से हम कंफ्यूज हो जाते हैं की आखिर wordpress और blogger में कौन अच्छा है?
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की WordPress Vs Blogger कौन अच्छा है blog बनाने के लिए और क्यों? तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए.
WordPress और blogger में कौन ज्यादा अच्छा है और क्यों?
अगर मैं आपसे एक लाइन में बोल दूँ की जाओ भैया wordpress ज्यादा अच्छा है या फिर blogger ज्यादा अच्छा है और आप इसी पे blog बना लो तो ये कहना बिलकुल भी सही नहीं होगा क्योकिं अपने अपने जगह पे ये दोनों platform 110% best हैं. पर समय और जरुरत के अनुसार आपको कौन सा platform चुनना चाहिए, ये आप तभी decide कर सकते हैं जब wordpress Vs blogger comparison किया जाये.
ऐसा करने से आपको पता चल जायेगा की इन दोनों में क्या क्या features हैं, किसमे क्या कमियां हैं, किस platform से कैसा website/blog बना सकते हैं, और blog बनाने के लिए किस platform पे किस चीज़ का जरुरत पड़ेगा आदि. जिससे, आप आसानी से decide कर लेंगे की wordpress Vs blogger कौन सा blogging platform चुनना चाहिए.
मैं इस पोस्ट में self hosted wordpress (wordpress.org) Vs blogger की बात कर रहा हूँ न की wordpress.com Vs blogger की.
1. invesment (निवेश)
blogger एक free service है google के तरफ जहा पे blog बनाने के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. कोई भी user आसानी से blog बना सकता है बस उसके पास email id होना चाहिए. 1 email id से maximum 100 blog बनाया जा सकता है blogger पे. इसमे एक फायदा ये भी है की आपको free में ही domain name मिल जाता है.
wordpress पे blog बनाने के लिए web hosting और domain name खरीदना पड़ता है जिसके लिए हमे कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कुछ compeny free में भी web hosting provide करते हैं पर वो अच्छे नहीं होते हैं और उनमे बहुत सी कमियां होती है. अगर आप किसी अच्छे compeny से shared hosting लेते हैं तो 4000-5000 रूपये में 1 साल के लिए हो जाता है.
2. Ownership (स्वामित्व)
Blogger एक blogging platform है जिसे Google द्वारा provide किया गया है. ये एक free service है इसलिए blogger पे blog या website बनाने के लिए हमे किसी चीज़ के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं. जब आप blogger पे blog बनाते हैं तो आपके blog का सारा script और साथ ही साथ सभी data google के server पे host (upload) होता है और google के server (web hosting) को हम access नहीं कर सकते हैं. इसलिए, ownership केवल google का होता है. google जब चाहे इसे बंद कर सकता है या फिर आपके blog से आपका access बंद कर सकता है.
WordPress एक software होता है जिसे आपको खुद का web server (web hosting) लेके उसमे install करना होता है. इसमे server आपका होता है इसलिए सभी script और data जैसे text, images, video, documents का owner केवल आप होते हैं. आप कितना समय blog को चालू रखना चाहते हैं और कब इसे बंद (delete) करना चाहते हैं, ये decide करने के लिए आप पूरी तरह से सवतंत्र होते हैं.
3. Control (नियंत्रण)
blogger एक blogging platform है यानि जब आप blogger पे blog बनाते हैं तो इसके साथ एक content management system मिलता है जहाँ से आप अपने blog को manage कर सकते हैं. पर, blog management के features बहुत कम होते हैं और इसे आप खुद से बढ़ा भी नहीं सकते हैं. केवल Google ही इसमे नए features जोड़ सकता है.
wordpress एक open source free software होता है यानि इसमे आप कुछ भी करने के लिए पूरी तरह से free होते हैं. अगर आप wordpress में कोई नया फीचर ऐड करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. wordpress plugins directory में लाखो plugins है जिन्हें आप install करके नए नए features जोड़ सकते हैं. अगर plugin directory में आपके जरुरत के हिसाब से कोई plugin नहीं है तो आप खुद से plugin बना भी सकते हैं पर इसके लिए आपको php, javascript, css आदि का नॉलेज होना चाहिए.
4. Appearance (दिखावट)
blogger और wordpress दोनों ऐसे platform हैं जहा पे हम website/blog बना सकते हैं बिना किसी coding के नॉलेज के क्योंकि इन दोनों में पहले से बने बनाये templates (themes) होते हैं जिनका इस्तेमाल हम कर सकते हैं. पर, इस मामले में भी इन दोनों platform में जमीन-आसमान का फर्क है.
blogger में बहुत limited templates हैं और ये बहुत low quality के हैं. न ही हम इनका layout बदल सकते हैं और न ही इनका इस्तेमाल करके एक professional लुक वाला website बना सकते हैं. हालाँकि कुछ third party website हैं जहाँ से आप free और premium दोनों तरह के blogger templates ले सकते हैं पर ये भी उतने अच्छे quality के नहीं होते हैं. हाँ इतना कहा जा सकता हैं की blogger में दिए गये default themes के अपेक्षा अच्छे ही होते हैं.
WordPress में default हजारो themes हैं जिनका इस्तेमाल करके हम एक professional लुक वाला website बना सकते हैं और हम इन themes को अपने जरुरत के हिसाब से मॉडिफाई भी कर सकते हैं. जैसे हम इनका layout, colours, fonts आदि बदल सकते हैं. साथ ही साथ बहुत से third party website भी हैं जहाँ से आप free और premium दोनों तरह के templates ले सकते हैं. खाश बात ये है की सभी templates high quality के होते हैं जिससे हम professional blog या website बना सकते हैं.
5. Security (सुरक्षा)
Website/blog को secure रखना बहुत जरुरी है. अगर आप blogger पे अपना blog बनाते हैं तो आपका सारा data google के server पे upload होता है. क्योंकि google दुनिया की बहुत बड़ी compeny है और इसके server को hack कर पाना लगभग नामुमकिन है इसलिए आपको अपने blog के security के बारे टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि आपका blog बहुत ही secure server पे host है.
wordpress भी secure है पर blogger के अपेक्षा थोडा कम. पर इसके लिए भी घबराने की जरुरत नहीं है. wordpress में बहुत से ऐसे plugins हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने blog को और भी secure बना सकते हैं. wordpress में अगर आप blog बनाते हैं तो security की पूरी जिमेदारी आपकी होती है.
6. Realtime Visitors
Real-time visitors का मतलब होता है किसी एक समय में कितने visitors आपके blog पे हैं. अगर आपका blog google के blogger platform पे है तो कितना भी realtime visitors आ जाएँ आपका server कभी down नहीं होगा और website live ही रहेगा.
wordpress blog के लिए अगर आपने normal hosting plan लिया है तो ज्यादा users आने से server down हो जाता है जिससे हमारा website नहीं खुलता है और error दिखाने लगता है. इसलिए visitors के हिसाब से ही हमे कोई अच्छा hosting plan लेना होता है जिसके लिए ज्यादा पैसे भी देने होते हैं.
7. Transfer (स्थानांतरण)
अगर आप blogger पे blog बनाते हैं और बाद में किसी दुसरे platform पे move करना चाहते हैं तो ये कर सकते हैं. blogger में एक फीचर होता है इसके लिए. पर मुख्य समस्या ये होता है की जब आप अपने blog को दुसरे platform पे move करते हैं SEO पे बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे, आपके content का ranking search engine में down हो जाता और blog पे पहले के अपेक्षा कम visitors आने लगते हैं.
wordpress इस मामले में best है. अगर आप किसी web hosting में wordpress blog बनाते हैं और बाद उसे किसी दुसरे hosting पे या दुसरे platform पे migrate करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं और इसमे आपको किसी प्रकार का problem नहीं होगा.
8. SEO (Search Engine Optimization)
Blogger में कुछ default SEO settings हैं जिन्हें सही से सेट करके blog के SEO को improve कर सकते हैं पर wordpress जैसे हम नहीं कर सकते हैं.
wordpress में अच्छे अच्छे plugins available हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने blog का SEO high level तक improve कर सकते हैं जिससे हमारा पोस्ट या page search engine result में top पे आएगा.
→ SEO क्या है और क्यों जरूरी है?
9. Support
blog में या फिर blogging platform में कुछ गड़बड़ हो जाने पे हमे developers या experienced लोगो से मदद लेना पड़ सकता है. blogger के लिए support system बहुत limited है. कुछ ही forums हैं जहाँ से हम मदद ले सकता हैं.
अगर wordpress में देखा जाये तो इसके लिए support के बहुत से माध्यम है. online बहुत से active forum हैं जहाँ पे wordpress के लिए कुछ पूछ सकते हैं. साथ ही साथ कुछ ऐसे compeny भी हैं जो premium wordpress support देते हैं.
10. Future (भविष्य)
blogger का भविष्य केवल google के हाथ में है. पहले बहुत सारे Google के services थे जिन्हें google बंद कर चूका है जैसे google reader और फ़िलहाल में google plus बंद होने का update आ गया है इसलिए ये कोई गारंटी नहीं है की कब google blogger platform को बंद कर दे. google blogger पे बहुत कम ध्यान देता है और काफी लम्बे समय से इसमे कोई update भी नहीं आया है.
wordpress एक open source software है जिसका future तय करना किसी एक compeny, या एक आदमी के हाथ में नहीं है. बहुत सारे developers और users के वजह wordpress आज इतना बड़ा platform बना है. बहुत बड़ी बड़ी compeny wordpress का इस्तेमाल कर रही हैं. इसलिए कह सकते हैं की wordpress का future bright है. इसमे आपको ये टेंशन लेने की जरुरत नहीं है की wordpress कभी बंद हो जायेगा.
Blogger Vs WordPress कौन सा platform चुने?
मैंने आपको पहले ही बताया की दोनों ही अपने जगह पे best हैं पर आपके लिए कौन सा platform सही है ये आप अब खुद तय कर सकते हैं. ऊपर मैंने आपको बहुत सारे points बताएं जिससे आपको दोनों platform के बारे में अच्छा नॉलेज हो गया है. ये कुछ points आपको मदद करेंगे-
- जैसे की maximum लोग करते हैं, मैंने भी अपना blog सुरु में blogger.com पे ही बनाया था और बाद में मैंने wordpress पे move कर दिया. अगर आप बिलकुल नए हैं blogging में तो blogger से ही सुरु कीजिये. इससे फायदा ये होगा की आप बहुत कुछ शिख जायेंगे free में ही. बाद में आप जब चाहे दुसरे platform पे move कर सकते हैं.
- अगर आपको blogging के बारे में थोडा बहुत नॉलेज है तो आप wordpress पे blog बनाइये क्योकि इसमे आपको हजारो features मिलेंगे और आप professional blog बना सकते हैं.
- अगर आपके पास अभी पैसे की कमी है और आप web hosting, domain name आदि नहीं ले सकते हैं तो आप demotivate मत होइए. आप blogger पे ही काम कीजिये. बहुत बड़े बड़े blog blogger पे ही चल रहे हैं. जब blog से पैसे आने लग जायेंगे तो आप अपने अनुसार कोई भी फैसला ले लीजियेगा.
मेरी अंतिम राय
blogging में सफल होने के लिए अच्छा platform चुनना बहुत जरुरी है. ऊपर मैंने wordpress Vs blogger comparison हिंदी में किया जिससे आपको मदद मिलेगा अपने लिए best platform चुनने में.
अगर आपको wordpress और blogger में कौन ज्यादा अच्छा है? वाला पोस्ट पसंद आया तो इसे social media पे शेयर जरुर करें. अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment करें.
thank you badiya post likhi hai apne.