क्या आप भी बनाना चाहते हैं अपना Website या blog और आपको पता नहीं है की कैसे Website बनाया जाता है? अगर हाँ तो इस पोस्ट में मैं आपकी सारी परेसानियाँ दूर करने वाला हूँ क्योंकि मैं आपको बताने जा रहा हूँ wordpress पे Website कैसे बनायें? इसलिए अगर आप ये सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरुर पढ़ें।
आज जमाना है internet और technology का इसलिए सभी लोग अपने बिजनेस को इंटरनेट से जोड़ रहें है वेबसाइट बना के ताकि उनके बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके और ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट या सर्विस बिक सके। यही नहीं आजकल ऑनलाइन blogging करके पैसे कमाने का ट्रेंड चल रहा है जिसमे लोग अपने घर बैठे ही Blog बना के पैसे कमा रहे हैं।
अगर आपका भी कोई बिजनेस है या फिर आप कोई ऑनलाइन बिजनेश सुरु करना चाहते हैं तो Website बनाना एक लाभकारी निर्णय है पर आपको शायद पता होगा की Website बनाने के लिए coding करने की जुरत होती है। क्या आपको coding करने आती है जिसमे html, css, php और java script जैसे कोडिंग भाषा का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर नहीं तो टेंशन मत लीजिये क्योकि मुझे भी coding नहीं आती पर मैंने इस Website के साथ साथ कई और Website भी बनायें हैं wordpress का इस्तेमाल करके। जिन लोगो को coding नहीं आती हैं उनके लिए तो wordpress किसी वरदान से कम नहीं है क्योकि ये एक ऐसा Website creation tool है जिससे कोई भी बिना coding को छुवे जैसा मन वैसा प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकत है।
इसलिए मैं अपने इस नॉलेज को आपके साथ भी शेयर करूँगा और बताऊंगा की wordpress Website बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?, wordpress पे Website कैसे बनाये? और Website बनाने के बाद क्या करे आदि। तो चलिए सब कुछ बिस्तार से जानते हैं-
Website बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
अगर आप एक wordpress Website बनाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित चार चीजें होने चाहिए-
- आपके पास एक laptop/computer होना चाहिए। अगर आपके पास computer नहीं है तो आप मोबाइल से भी कर सकते हैं।
- एक Domain Name – ये आपके Website का नाम होता है जैसे google.com या techmyhobby.com
- Web Hosting – ये एक server होती है जहाँ आपके Website के files store होते हैं।
- 20 मिनट का समय इस पोस्ट को पढने में और दिए गये step को follow करने में।
› WordPress क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों करें?
wordpress Website बनाने की लागत कितनी है?
जब भी हम Website बनाने चलते हैं तो सबसे पहली बात हमारे मन में यही आती की Website बनाने में कुल कितना खर्च आएगा। क्योकि भईया पैसा है तो सब कुछ है। तो यहाँ पे मैं आपको बता दू की Website बनाने की लागत कितनी है ये इस बात पे निर्भर करता है की आप किन कामो में कितना पैसा खर्च कर रहे हैं।
जैसे मान लीजिये की आपको web hosting ही लेना हुवा तो आप ये किस compeny से कौन सा plan ले रहे हैं। क्योकि web hosting कई प्रकार के होते हैं पर मैं आपको सलाह दूंगा की अगर आप नया Website बना रहे हैं तो किसी भी compeny से shared hosting खरीदें क्योकि ये hosting का सबसे सस्ता plan होता है।
अगर आप shared hosting लेते हैं तो साल भर का लगभग 5000-6000 रूपये खर्च होंगे और Domain Name के लिए 200-300 रूपये लगभग। wordpress पे Website बनाने में मुख्य रूप से web hosting और Domain Name लेने में ही पैसे खर्च होते हैं।
कुल मिला के देखा जाये तो लगभग 6000 रूपये में आपका Website बन का तैयार हो जायेगा। अगर आपके पास अभी इतनी पैसे नहीं हैं तो आप कम समय के लिए भी web hosting ले सकते हैं जैसे 1 महिना, 3 महिना या 6 महिना के लिए। अगर आप कम समय के लिए hosting लेते हैं तो कम पैसे ही खर्च होते हैं और बाद में जब ये expire होने लगता है तो रिन्यूअल करा सकता हैं।
wordpress पर Website कैसे बनायें?
Step 1. Register Domain Name
ये wordpress Website बनाने का सबसे पहला चरण है जिसमे आपको अपने Website के लिए Domain Name register करना है। Domain Name किसी भी Website का नाम होता है जिसे Domain बेचने वाली कम्पनी से खरीदना होता है।
ऐसे तो आज inernet पे बहुत सारे Website हैं जहाँ से आप Domain Name register कर सकते हैं पर मैं आपको सलाह दूंगा की आप godaddy.com से करें क्योकि ये सबसे trusted कम्पनी तो है ही साथ ही ये सस्ते पे डोमेन नेम देती है।
अगर आपने कभी Domain Name नहीं लिया है तो टेंशन मत लीजिये क्योकि ये ठीक उसी तरह से होता है जैसे आप shoping Website से कुछ सामान खरीदते हैं।
1) सबसे पहले आप godaddy.com पे जाइये।
2) यहाँ पे आपको एक बड़ा सा Domain Name search bar दिखेगा। इसमे आप अपना Website का नाम डालके search पे click कर दीजिये। search होने के बाद search किया हुवा Domain Name अलग अलग extension के साथ लिस्ट आ जायेगा। इसमे से आप जो भी Domain Name register करना चाहते हैं उसके बगल में दिए हुवे “add to cart” बटन पे क्लिक कीजिये और फिर अंत में “continue to cart” बटन पे क्लिक कर दीजिये जैसा की निचे image में दिखाया गया है।
3) अब आपके सामने Domain Name के साथ लेने के लिए कुछ service का लिस्ट आएगा। आप सबमे no thanks को सेलेक्ट करें और निचे दिए हुवे continue to cart पे क्लिक कर दीजिये।
4) अब जो page खुलेगा उसमे “Your Items” के निचे आपका Domain Name दिखेगा। इसे आप जितना साल के लिए register करना चाहते हैं select कर लीजिये कमसे कम आप 1 साल के लिए ही Domain ले सकते हैं इससे कम नहीं। अगर आप 2-3 साल के लिए लेंगे तो उसी हिसाब से पैसे भी ज्यादा ही लगेंगे।
अब आपको godaddy account बनाना है और इसके लिए आप “create account” पे click कीजिये। अगर आपका पहले से godaddy पे account बना है तो login पे क्लिक करके detail भरे और login कर लीजिये।
5) Login कर लेने के बाद आपको अपना billing information भरने को कहा जायेगा जिसमे आपको अपना Name, address, number देना है और जिस method से payment करना है उसे select कर लेना है। इसमे आप अपना debit card, credit card, paypal, और UPI से भी payment कर सकते हैं।
6) अब आप जिस method से payment करना चाहते हैं उसका detail भरने को बोला जायेगा। detail भरके submit करेंगे तो एक नया page खुलेगा जहाँ पे आपको OTP देना है। OTP डालके ओके करेंगे तो आपका Domain successfully register हो जायेगा और आपके godaddy account में add हो जायेगा।
अगर आपको और भी detail में जानना है Domain Name खरीदने के बारे में तो ये पोस्ट पढ़ें जिसमे मैंने step by step Domain Name register करके दिखाया है- Domain Name कैसे ख़रीदे?
Step 2. Buy Web Hosting
अब जब आपने Domain Name register कर लिए तो अगली सबसे खाश जरुरत है web hosting की। Domain की ही तरह web hosting के लिए internet पे बहुत सारे Website या compeny हैं जहाँ से आप web hosting खरीद सकते हैं।
पर क्योकि web hosting किसी भी Website का storage होता इसलिए हमे किसी trusted compeny से ही hosting लेना चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी न झेलना पड़े।
अब आप सोच रहे होंगे की कौन सी compeny अछि है तो मैं बता दूँ की Hostgator, Bluehost, A2Hosting, Resseler Club आदि काफी trusted compeny हैं जो काफी सस्ते में अच्छा hosting plan देते हैं और सबसे खाश बात ये है की इनमे आपको awesome support system देखने को मिलगा। अगर आपको कोई भी problem आएगी तो ये compeny वाले जल्द ही problem solve कर देते हैं।
मैं आपको personally hostgator india(ये hostgator compeny की ही इंडिया में ब्रांच है) से hosting लेने की सलाह दूंगा क्योकि यहाँ पे आपको सस्ते में hosting मिल जायेगा। मैंने भी अपनी Website के लिए hosting इसी compeny से ले रखा है। hosting लेना भी बहुत आसान है जैसा आप Domain Name लेते हैं बस इसमे सुरु में plan चुनना होता है अपने जरुरत के हिसाब से।
1) सबसे पहले hostgator.in पे जाइये और निचे दिए हुवे “Get Started Now” बटन पे क्लिक कीजिये।
2) अब आपके सामने shared hosting के अलग अलग plan का लिस्ट आ आ जायेगा। हर plan के निचे उसमे दिए जाने जाने वाला features लिखे हैं जिसे पढ़ के आप अपने जरुरत के हिसाब से कोई भी web hosting plan select कर लीजिये।
मैं आपको सलाह दूंगा की अगर आप सिर्फ एक Website बनाना चाहते हैं तो Hatchling Plan लीजिये और अगर आपको 1 से ज्यादा Website बनाना है तो baby plan ले लीजिये क्योकि इन plan में आपको unlimited disk space, Domain और bandwidth मिलेगा। आप जो भी plan लेना चाहते हैं उसमे निचे दिए हुवे “buy now” पे क्लिक करें।
3) अब एक छोटा सा popup खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की “क्या आपके आलरेडी Domain Name है hosting plan के लिए” इसमे आपको yes पे click करके वो Domain Name inter कर देना है। निचे कुछ service का ऑप्शन है तो unselect करें और continue पे क्लिक कर दीजिये।
4) अब एक अलग page खुलेगा जिसमे आपके द्वारा select किया हुवा hosting दिखेगा और बगल में hosting के लिए duration select करने का ऑप्शन होगा। आप जितने समय के लिए hosting लेना चाहते हैं वो यहाँ select करें और फिर “continue” पे क्लिक कर दीजिये।
5) अब आपको login करने को बोला जायेगा। अगर आपका पहले से hostgator पे account है तो user Name और password देके login कर लीजिये और अगर account नहीं है तो “create an account” पे क्लिक करके नया account बना लीजिये और login हो जाइये।
6) Login कर लेने के बाद आपके सामने payment method select करने का ऑप्शन आएगा. आप जिस भी तरीके से payment करना चाहते हैं उसे select कीजिये और फिर continue to payment पे क्लिक कीजिये। अब एक payment page खुलेगा जिसमे आपको अपना detail भरके online payment कर देना है।
जब successfully payment हो जायेगा तो hosting plan आपके hostgator account में ऐड हो जायेगा जिसे आप अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं।
अगर आप और भी डिटेल में जानना चाहते हैं की hosting कैसे खरीदते है तो इस पोस्ट में मैंने step by step दिखाया है- web hosting कैसे खरीदें Website या blog के लिए?
Step 3. Point Domain Name To Web Hosting
WordPress Website बनाने के तीसरे चरण में हमे अपने Domain Name को hosting से point यानि connect करना है। जब हम Domain Name और web hosting अलग अलग compeny से लेते हैं तो इन्हे connect करना पड़ता है।
अगर आपने एक ही compeny से Domain और hosting लिया है तो point करने की जरुरत नहीं होती है पर ज्यदातर लोग अलग अलग compeny से ही लेते हैं और इस पोस्ट में भी मैंने Domain Name godaddy.com से लिया है जबकि web hosting hostgator.in से। इसलिए हमे अपने godaddy Domain को hostgator के hosting से connect करने की जरुरत है।
Domain Name को web hosting से point करना बहुत ही आसान काम है और एक बार में ही आप समझ जाओगे। इसके लिए बस आपको hosting के Name server को copy करके Domain के Name server पे paste करके save कर देना है।
अब आप सोच रहे होंगे की hosting का Name server क्या है कैसे पता चलेगा? तो इसके दो तरीके हैं। पहला ये की आप अपने hosting compeny के कस्टमर केयर से बात करके पूछ लो दूसरा ये की आप जिस भी Website से hosting लेते हैं उसी में आपका Name server detail भी दिया हुवा रहता है। आपको इस तरह से step follow करने हैं-
1) सबसे पहले अपने hostgator.in पे जाइये और login कर लीजिये।
2) अब manage order पे क्लिक कीजिये और फिर list/search orders पे क्लिक कर दीजिये। अब आपने hosting लेते समय जो Domain Name डाला था उसपे क्लिक कीजिये।
3) अब एक नया page खुलेगा जिसमे थोडा निचे स्क्रॉल करने पे आपके hosting का plan दिखेगा और निचे कुछ ऑप्शन होंगे। इसमे आप Name server details पे क्लिक कीजिये। क्लिक करते ही एक छोटा सा popup खुलेगा जिसमे आपका Name server है और इसे ही copy कर लीजिये।
4) अब आपको Domain Name जहाँ से लिया है वहां पे login करना है और copy किया हुवा Name server ऐड कर देना है। जैसे अगर goddady से Domain लिए है तो वहां पे sign in कर लीजिये।
5) login करने के बाद manage Domains में जाएँ। अब आपका Domain Name दिखेगा उसके सामने Manage DNS पे क्लिक करके set Name server पे क्लिक कीजिये। अब custom Name server को select कीजिये और copy किया हुवा सभी Name server ऐड करके save कर दीजिये।
इतना करते ही आपका Domain Name आपके hosting server से connect हो जायेगा और अब आप आगे के step के लिए तयार हैं।
Step 4. Install WordPress
अब आपको अपने hosting server में wordpress install करना है। wordpress एक software ही है जिसे hosting server में install करके इस्तेमाल करना होता है। नए यूजर को wordpress install करना कठिन काम लगता है पर ये बहुत आशान है, बस आप निचे दिए हुवे step फॉलो करें-
1) अपने hosting का cpanel खोलें। अगर आपने पहली बार hosting लिया है तो आपको शायद नहीं पता होगा की hosting का cpanel कैसे खोलते हैं। इसके लिए आप hosting वाले Website पे login कर लीजिये और अपना hosting plan पे click करके इसे खोल लीजिये। कैसे अगर आपने hostgator से hosting लिया है तो manage order पे click करके list/search order पे क्लिक करें।
अब आप जिस Domain Name से hosting लिया उसपे क्लिक कीजिये। इससे एक नया page खुलेगा जिसमे थोडा निचे स्क्रॉल करने पे आपके hosting plan के निचे manage web hosting का एक ऑप्शन है इसपे क्लिक कर दीजिये। अब एक popup window में आपका cpanel खुल जायेगा।
2) SOFTACULOU APP INSTALLER में wordpress पे क्लिक कीजिये।
3) अब एक नया page खुलेगा जिसमे wordpress के बारे details दिखने को मिलेगा। इसमे निचे दिए हुवे “install now” बटन पे क्लिक कीजिये।
4) अब एक फॉर्म दिखेगा जिसमे wordpress installation के कुछ details भरने हैं। ये सेटिंग अलग लग section में बटा है जिनमे इस तरह से detail भरें-
Software Setup
Choose the version you want to install – इसमे wordpress का latest version select करें।
Choose Protocol – इसमे आप protocol select कीजिये जैसे http, https, http/www आदि में से कोई. ये आप अपने हिसाब से select कर सकते हैं।
Choose Domain – इसमे आप वो Domain Name select कीजिये जिसमे wordpress intall करके Website बनाना चाहते हैं।
In Directory – इसमे default wp लिखा होगा जिसे remove करके blank कर दीजिये।
Site Setting
Software setup के निचे site setting का section है जिसे आपको अपने Website का title और description डालना है। Enable Multisite (WPMU) को untick ही रहने दें।
Admin Account
Site setting के निचे admin account का ऑप्शन है और इसमे आप admin user Name, admin password, admin email id डालिए। ये सभी आपको याद रखना होगा क्योकि इसीसे आप wordpress admin area पे login कर पाएंगे।
Choose Language & Select Plugin
Admin account setting के बाद दो और सेक्शन है choose language और select plugins का। language में आप admin area का भाषा चुन सकते हैं पर मैं सलाह दूंगा की इसे डिफ़ॉल्ट english ही रहने दें। और select plugin में भी सब को untick यानि default छोड़ दें।
Install
अब सबसे निचे Email installation details to में अपना email id डालिए जिसमे आपके site का और installation details email द्वारा भेजा जायेगा। email id डालके अंत में install पे click कर दीजिये।
इतना करते ही wordpress intall होना सुरु हो जायेगा। screen पे आपको status bar दिखेगा जिसमे wordpress installing status दिखेगा। wordpress intallation complete होने में 1-2 minute का समय लग सकता जो आपके internet speed पे निर्भर करता है।
जैसे ही इंस्टालेशन पूरा हो जायेगा आपके सामने success का message आ जायेगा और निचे कुछ links दिए होंगे जैसे आपके Website का url, admin login का url आदि।
wordpress dashboard यानि admin area पे login करने के लिए इस तरह से url होता है- http://yoursite.com/wp-admin और इस url पे जाके आप अपना user Name और password डालके login कर सकते हैं.
Step 5. Change WordPress Website Theme
जैसे ही wordpress intall कर लेते हैं तो आपका वेबसाइट बन के तैयार हो जाता है और आप अपने Website को wordpress dashboard से manage कर सकते हैं। wordpress intall करने पे आपके Website में एक default theme apply हो जाता है जो उतना बेहतर नहीं होता है और हो सकता है की ये आपके जरुरत के अनुसार न हो।
ऐसे में जरुरी होता है की आप अपने Website का theme change करके अपना पसंदीदा theme लगायें। पर ये कैसे होगा? ये कोई मुश्किल काम नहीं है और Website का theme आसानी से change कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने wordpress dashboard पे जाइये और appearance पे click कीजिये। अब आपके सामने आपके wordpress में install सभी theme का लिस्ट आ जायेगा।
नया theme ऐड करने के लिए add new click कीजिये। अब आपके सामने बहुत से theme का लिस्ट आ जायेगा जहाँ से आप कोई भी theme select करके intall पे click कीजिये। install हो जाने के बाद apply पे click कर दीजिये जिससे theme आपके Website में apply हो जायेगा।
अगर आप अलग theme Website से wordpress theme download करके अपने Website में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए theme लिस्ट के ऊपर upload पे click करके theme upload कर सकते हैं और उसे apply कर सकते हैं।
मैंने एक पोस्ट में और भी detail में बताया है की wordpress Website का theme कैसे change करते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट जरुर पढ़ें- wordpress Website का theme कैसे बदलें?
Step 6. Install Plugins
wordpress में plugin एक खाश फीचर हैं जिसके जरिये हम अपने wordpress Website में अलग अलग कार्य क्षमता जोड़ सकते हैं। सभी wordpress user अपने Website में plugins का इस्तेमाल जरुर करते हैं क्योक इसके जरिये Website को और भी अच्छा बनाया जा सकता है।
आप भी अपने जरुरत के हिसाब से plugin intall कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने wordpress डैशबोर्ड में जाना है और Plugins पे क्लिक करना है। अब add new पे क्लिक करके कोई भी plugin intall और activate कर लीजिये। अगर आप कोई खाश plugin को नाम से search करना चाहते हैं तो ऊपर search bar में लिखके search कर सकते हैं।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ की wordpress Website कैसे बनाये आप अच्छे से समझ गये होंगे और अब आसानी से अपने लिए या अपने क्लाइंट के लिए wordpress पर Website बना सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की दुनिया भर में जितने भी Website हैं उनमे 30% वेबसाइट wordpress पे ही बने हैं इसलिए आप ये न सोचे की आप गलत प्लेटफार्म पे Website बना रहे हो।
मेरा हमेशा यही परयाश रहता है की मैं यूजर को बिलकुल सही और आशान भाषा में जानकारी दूँ ताकि सब कुछ अच्छे से समझ में आये। इस ब्लॉग पे आपको wordpress की पूरी जानकारी मिलेगी जिससे आप wordpress का इस्तमाल से जैसा मन वैसा Website बना सकोगे।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की wordpress पर Website कैसे बनाते हैं वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग ये शिख सकें और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें।
bahot acchi jankari di hai aapne mear bhi blog blogspot par hai lekin use wordpress par laane ki soch raha hu
thanks, sandeep ji. kafi achha soch rhe hain aap