Youtube से पैसे कैसे कमाए? क्या आप ये जानना चाहते हैं ? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं। इस पोस्ट में मैं आपको youtube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ। technology के इस ज़माने में हर कोई किसी न किसी प्रकार से internet से जुड़ गया है और जब से Jio आया है तब से मानिये internet user का बाढ़ ही आ गया है।
जिन्हें आज ठीक से लिखने भी नहीं आता है वो भी video देखने के लिए youtube का प्रयोग कर रहे हैं और voice search के जरिये अपने मन पसंद का video search कर देख पाते हैं आसानी से। youtube पे हर minute लाखो videos upload किये जाते हैं।
क्या आपने ये सोचा है की आखिर लोग इतना मेहनत करके youtube के लिए video बनाके और upload क्यों करते हैं ? दोस्त इसमे सभी का कुछ न कुछ स्वार्थ ही रहता है। ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए youtube पे video upload करते हैं। जी हाँ आपने सही पढ़ा youtube से पैसा कमाना आसान है।
internet से अगर आप पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो youtube एक best option है| ऐसे तो internet पे बहुत सारे काम हैं जिन्हें करके पैसे कामये जा सकते हैं जैसे Blogging, Freelancing, Affiliate marketing etc.. पर youtube सबसे best तरीका है।
पूरा post पढने पे आपको पता चल जायेगा की मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं की youtube से पैसे कैसे कमाए ? तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।
Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
एक कहावत है की “जब तक तेरे पास पैसा है तब तक दुनिया बोलेगी भाई तू कैसा है”। हर कोई पैसा कमाना चाहता है पर सभी में एक बात common होती है की सभी लोग आसान तरीका खोजते हैं पैसे कमाने का यानि ज्यादा मेहनत का काम न हो और अच्छा रकम कमाया जा सके।
अगर आपका internet से लगाओ है, internet में रूचि है और आपके अन्दर कुछ unique talent है किसी काम को करने की तो आप youtube join जरुर कीजिये।
internet से पैसे कमाने के मामले में सबसे पहले स्थान पे blogging है और दुसरे स्थान पे youtube| पर जिस प्रकार youtube का महत्त्व बढ़ते जा रहा है ऐसा लग रहा है की आने वाले समय में youtube सबसे पहला स्थान पे हो जायेगा।
Blogging पहला स्थान पे इसलिए है क्योकि youtube के अपेक्षा blog या website से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है क्योकि इसमे cpc(cost per click) ज्यादा मिलता है। मान लीजिये की आपके एक blog पे 1000 page view और एक youtube video पे भी 1000 views आते हैं और दोनों को earning के लिए google adsense से monetize किया गया है तो 110% पक्का है की आपके blog का earning youtube के अपेक्षा ज्यादा होगा।
पर ऐसा नहीं है की youtube और blog पे केवल ads लगा के ही पैसा कमाया जा सकता है। अगर और भी तरीको जैसे affiliate marketing, sponsership, paid promotion etc का इस्तेमाल किया जा रहा है earning के लिए तो youtube का भी कमाई blog के अपेक्षा ज्यादा हो सकता है|
मैंने आपको सुरु में ही बताया है की youtube एक best तरीका है internet से पैसे कमाने के लिए, पर ऐसा क्यों है ? आइये ये जान लेते हैं –
Internet से पैसे कमाने के लिए youtube best क्यों है ?
हम यहाँ पे बहुत सारे points में ध्यान देंगे और समझेंगे की आखिर क्यों youtube सबसे अच्छा तरीका है online पैसा कमाने के लिए –
1. hosting और domain name का जरूरत नहीं है
अगर आप website या blog बनाते हैं तो इसमे आपको सुरु में domain name और webhosting खरीदना पड़ता है जिसके लिए पैसे भी खर्च होते हैं पर अगर आप youtube पे video upload करके पैसे कमाना है तो आपको न तो domain name खरीदना है और न ही webhosting| इससे आपका बहुत ज्यादा पैसा बच जाता है।
2. ज्यादा Views आते है
इसमे कोई doubt नहीं की blog के अपेक्षा youtube videos पे ज्यादा views आते हैं। आप देखते होंगे की youtube पे suggested videos show होता है यानि आप जिस प्रकार का video देख रहे होते हैं उसी category का और भी video निचे show होता है। साथ ही साथ आपके देखे गये video के हिसाब से youtube ये डिटेक्ट कर लेता है की आपको किस type का video देखना पसंद है|
फिर जब आप youtube खोलते हैं तो आपको उसी तरह का video दिखया जाता है। इससे फायदा ये होता है की youtube videos पे view ज्यादा आता है। और ज्यादा view आने का मतलब है ज्यादा से ज्यादा कमाई।
3. Hacking का कोई risk नहीं
youtube एक google का product है इसलिए आपके youtube channel और videos के लिए security का कोई tension नहीं रहता है। hackers के लिए हमारे द्वारा बनाया गया simple blog या website hack करना आसान होता है पर youtube जैसी बड़ी compeny or website को hack करना बहुत मुस्किल है। इसलिए youtube पे डाला गया आपका contents बिलकुल safe रहता है।
आपके द्वारा upload किया गया सारा videos सीधा गूगल के server पे जाता है और गूगल को hack करना हलवा थोड़ी है।
4. जल्दी earning start हो जाना
अगर आपको जल्दी में success पाना है और जल्दी से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस मामले में youtube से best कोई नहीं। कारन ये है की youtube में suggested video show होता है और साथ ही साथ trending video का section होता है जिसमे trending videos show होते हैं।
ऐसे में होता ये है की मान लीजिये आपने कोई video बनाया और उस video पे जल्द ही लाखो views आ गये और ये कोई बड़ी बात नहीं है। आपने video upload किया और 2-4 घंटो में ही लाखो views आ जाना आम बात है youtube पे।
जब इस तरह से जल्दी में views आ जाते हैं तो जाहिर सी बात है earning भी start हो ही जायेगा। और साथ ही साथ views आयेंगे तो आपके subscriber बढ़ेंगे और आप जल्दी success हो जाओगे youtube पे।
youtube पे subscribe फीचर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है blog के अपेक्षा। तो फायदा ये है की एक बार अगर आपके youtube channel पे बहुत सारे subscriber हो गयें तो आगे जब भी आप नया नया video upload करेंगे तो उन video पे आसानी से view आते रहेंगे और आप पैसे कमाते रहेंगे।
youtube से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये clear हो गया होगा की youtube क्यों सबसे अच्छा माध्यम है पैसा कमाने के लिए। पर अब बात आती है की वो कौन कौन से तरीके या काम है जिनके जरिये youtube पे video upload करके पैसा कमाया जा सकता है ?
देखिये सबसे पहली बात तो ये है की youtube पे केवल channel बना लेने से और video upload करने से पैसा तो आने नहीं लगेगा। इसके लिए कुछ अलग काम भी करना पड़ता है तब जा के video पे view आते हैं और आपका earning होता है। वो कौन कौन से तरीके और काम हैं जिन्हें किया जा सकता है? आइये विस्तार से बताता हूँ-
1. Google Adsense
आपको google adsense के बारे में तो पता ही होगा ? अगर नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ की adsense google का एक advertising product है जिसके जरिये video में ads दिखाए जाते हैं। जब भी आप youtube पे videos देखते होंगे तो आपने देखा होगा की video के सुरु में या बिच में ads (प्रचार ) चलने लगते हैं, तो ये ads google adsense के जरिये दिखाया जाता है।
सभी youtuber google adsense का ही इस्तेमाल करते हैं, क्योकि youtube पे adsense के जरिये पैसा कमाना सबसे आसान है। इसमे बस आपको सुरु में ही एक छोटा सा काम करना होता है। यानि आपको अपने youtube channel में monetization enable करना होता है और channel को adsense account के साथ जोड़ना होता है।
हो सकता है की आपको ये काम मुस्किल लग रहा होगा पर यकीन मानिये ये बस 5-10 minute का छोटा सा काम है। एक बार जब आप अपने channel में monetization enable कर देते हैं तो आपके सभी video में यानि जो आप future में video upload करेंगे उसपे भी atomatic ads show होने लगेगा।
जब video में ads आने लगेंगे तो जाहिर सी बात है की आपका earning start हो जायेगा और सारा earning report आप google adsense account में या youtube channel के dashboard में देख सकेंगे।
जब आपका earning 100 $ पूरा हो जाता है तो इसे आप अपने bank account में माँगा सकते हैं। google adsense सबसे ज्यादा trusted compeny है, मतलब आपका पैसा 110% गारंटी है की मिल ही जायेगा।
अगर मैं अभी की बात करूं तो कोई भी youtube channel बना के तुरंत इसमे monetization enable नहीं कर सकता है। youtube के नए नियम के हिसाब से जिस youtube channel में कमसे कम 1000 subscriber और सभी video मिलके 4000 घंटा का watch time होगा केवल उसी channel का monetization enable होगा। तो सुरु में channel बनके video upload कीजिये और इस target को पूरा कीजिये तब जा के आप monetization चालू कर सकते हैं।
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing का मतलब ये होता है की आपको किसी दुसरे compeny के products हो बेचवाना है। बहुत सारे बड़ी बड़ी compenies जैसे Amazon, Flipkart में affiliate program होता है जिसके जाइये आपको उनके product के sell कराना है और बदले में compeny आपको commission देती है।
क्योकि youtube बहुत बड़ा platform है इसलिए आप यहाँ पे आसानी से affiliate marketing कर सकते हैं और बहुत सारे पैसे कम सकते हैं। इसके लिए आप किसी product का review video बनाइए यानि उस video में product के बारे में बताइए और youtube पे publish कर दीजिये फिर video के description में उस product का affiliate link दे दीजिये।
जिसे भी वो product पसंद आएगा और खरीदना चाहेगा तो वो description में दिए गये link पे click करके खरीद लेगा ऐसे में आपको उस product के हिसाब से commission मिलेगा। आप जितना ज्यादा product बेचवाओगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाओगे।
आपको ये काम मुस्किल लग रहा होगा पर अगर आप इसे अच्छे से समझ गये तो आपको यही सबसे अच्छा तरीका लगने लगेगा। बहुत सारे ऐसे youtuber और blogger है जो google adsense का यूज़ ही नहीं करते है, वो केवल affiliate marketing से लाखो कमा रहे हैं।
youtube पे आपका icome double, triple करने का माध्यम है affiliate marketing यानि आप video में adsense ads भी लगा सकते हैं ऐसे में adsense ads तो कमाई होगा ही पर product sell हो जाने पे affiliate से भी पैसे कमा लीजियेगा आप।
3. Sponsored Video
youtube से पैसा कमाने के लिए ये भी एक अच्छा माध्यम है। इसमे कोई शक नहीं, अगर आप youtube पे अच्छे से काम करते हैं, अच्छे अच्छे quality videos upload करते हैं तो जल्दी ही popular हो जाते है और जब आप popular हो जाते हैं तो पैसे कमाने के लिए खेल सुरु होता है sponsership का।
इसमे होता है ये की जब आप popular यानि जाने माने youtuber बन जाते हैं तो compenies आपसे contact करती हैं अपने किसी product या services के advertizing के लिए। आप उनके ads को अपने video के सुरु या last में लगा सकते हैं, बदले में compeny आपको पैसा देती है। compeny पैसा कितना देगी?, कैसे देगी? etc… आपको खुद deal करना होता है।
Affliate marketing और sponsored videos दो ऐसे तरीके है जिन्हें आप adsense के साथ भी कर सकते है और youtube से बहुत सारे पैसे कम सकते हैं। पर एक बात का ध्यान रहे की sponsored video से पैसा कमाने के लिए youtube पे आपको थोडा popular होना ही पड़ेगा।
तो ये थे youtube से पैसा कमाने के तरीके जिन्हें आप कर सकते है और घर बैठे पैसा कम सकते हैं। पर जानकरी यही पूरी नहीं होती है अभी आपको और भी बहुत कुछ जान लेना जरुरी है नहीं तो आप success नहीं हो पाओगे, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े।
» Domain Name क्या है? ये कैसे काम करता है ?
Youtube से पैसा कमाने के लिए क्या करें ?
मैंने तो आपको बता दिया की youtube से पैसा कैसे कमाए ? जहाँ पे हमने 3 तरीको के बारे में शिखा पर अब बात आती है की youtube से पैसा कमाने के लिए क्या करे? आपको कैसे काम start करना होगा ? क्योकि केवल पैसा कमाने के तरीको के बारे में जान कर ही काम तो आप start नहीं कर पाओगे। तो आइये मैं आपको step by step बताता हूँ।
Step1. Decide Your Video Category
तो आपने ये decide कर लिया की आपको youtube पे काम करना है और पैसा कमाना है पर क्या आपने ये decide किया की आप किस type या किस category के video बनाओगे। ये सबसे first step है और इसी step को बहुत सारे लोग भूल जाते हैं।
अगर आप successfull youtuber बनना चाहते हैं तो पहले ये decide कीजिय की आप किस क्षेत्र में माहिर हैं, आपको किस चीज़ में अच्छा नॉलेज है या किस काम को बेहतर तरीके से कर सकते हैं। अगर आपको कॉमेडी करना आता है तो आप कॉमेडी video ही बनाओ किसी और category के बारे में सोचो हो मत। या अगर आपको technology में interest है तो tech video ही बनाओ।
Step2. Create Youtube Channel
अगर आपने आपना topic select कर लिया है तो अगला step आता है youtube channel या account बनाने का। सबसे पहले तो आप अपने channel का एक अच्छा सा नाम सोचिये।
- आप जिस category का video बनाने वाले है उसी से related अगर आप अपने channel का नाम रखते हैं तो आपको फायदा होगा क्योकि आपके channel के नाम से भी लोगो को पता चलेगा की यहाँ पे किस तरह का video देखने को मिलेगा। साथ ही साथ search result में अच्छे rank पे आने के लिए भी helpful होता है।
नाम decide करने के बाद आप youtube पे जाये और channel बनाये। youtube channel बनाना बहुत ही आसान है और इसके लिए बस आपको एक email account चाहिए होता है। सबसे पहले आप youtube पे जाये और sign in पे click करके अपने email id से login करें और फिर “my channel” पे click करने channel बनाले।
Step3. Upload Video
youtube channel बना लेने के बाद आपको अपने channel पे video upload करने हैं। इसके लिए आप youtube पे सबसे ऊपर दिए गये video के icon पे click करें और upload video पे click करके video upload करें।
Step4. Monetize your channel
जब आप अपने channel पे video upload करना start कर दिए तो अब बारी आती है channel में monetization enable करने की। पर youtube के नए रूल के हिसाब से आपको पहले 1000 subscriber और 4000 घंटा watch time पूरा करना होगा इसलिए आप पहले अच्छे अच्छे video publish कीजिये और इस target को पूरा कीजिये।
पर affiliate marketing और sponsored video के लिए ऐसा कोई भी नियम नहीं होता है। जब आपका 4000 घंटा watch time का target पूरा हो जाये तो अपने channel को monetize करें और आपका earning start हो जायेगा।
Youtube पे किस type का video डाले और किस type का नहीं ?
ये बात जानना आपके लिए बहुत जरुरी है क्योकि youtube का rule बहुत strict(कठोर) है। अगर आप एक भी नियम को तोड़ते हैं तो आपको अपने channel से हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए निचे निचे गये youtube के कुछ विशेष नियम का पालन करें और video upload करें-
- किसी दुसरे का video upload नहीं करना है यानि जिस video का copyright owner कोई और है उस video को आप नहीं upload कर सकते हैं।
- किसी प्रकार का adult video नहीं upload कर सकते हैं।
- आप जिस video का मल्लिक है यानि अपने द्वारा बनाया हुवा video ही upload कीजिये।
- Comedy, Tutorials, Short films,vlog, images voice over videos etc.. आप बना सकते हैं और ज्यादा लोग इन्ही सब type के video बनाते हैं।
» typing speed कैसे बढ़ाये ? computer में fast type कैसे करे ?
Youtube से जल्दी पैसा कमाने और जल्दी success होने के लिए क्या करें ?
कौन नहीं चाहता है की वो जल्दी success हो और जल्दी ही पैसा कमाने लग जाये| अगर आप भी youtube से जल्दी में पैसा कमाना चाहते हैं तो निचे दिए गये कुछ जरुरी tips को जरुर follow करें-
- Interesting video बनाये यानि video ऐसा बनायें की जो इंसान एकबार देखना start कर दे तो उसे पूरा करके ही छोड़े। कहने का मतलब है की ज्यादा से ज्यादा watch time मिले।
- जिस video का demand ज्यादा हो यानि जिस type का video लोग search करते हो वैसा video बनायें।
- youtube channel subscribe करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करें।
- trending topic पे video बनायें और ये मूल मंत्र है youtube पे जल्दी में success होने का।
- ज्यादा से ज्यादा video डाले और सभी high quality का हो।
- videos को social media पे शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको जाने और आपसे जुड़ सकें।
- video में अच्छा description और tags डाले ताकि आपका video search में सबसे ऊपर show हो।
मुझे पूरा उम्मीद है की youtube से पैसा कैसे कमाए वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इसे पढने के बाद आप अपना youtube career बना पाएंगे। मैं लास्ट में आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आप एक successfull youtuber बनकर youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो मजाक मजाक में अपना समय बर्बाद मत कीजिये। हमेशा आप quality content बनाइये साथ ही साथ आपको धैर्य भी रखना होगा।
90-95% लोग सुरु में जोश में youtube पे काम start करते हैं पर जल्दी success नहीं मिलने के वजह से वो छोड़ के चले जाते हैं पर आप ऐसा मत कीजियेगा। आप अपने मन में ठान लीजिये की आपको हर हाल में youtube पे success होना है। आप पैसे के बारे में कभी मत सोचो, बस आपको अपने content पे focus करना होगा। youtube से पैसा कैसे कमाए video upload करके वाली ये पोस्ट आपको पसंद आये हो तो इसे जरुर शेयर कीजिये। धन्यवाद।
hey, thanx for sharing amazing info. I enjoyed all the information you provided and appreciated the work you did in getting it written. You really did a lot of research.